बिहार के भाजपाई बुलडोज़र मंत्री को तत्काल कैबिनेट से बाहर करें मुख्यमंत्री : धीरेन्द्र कुमार
मधुबनी : भाकपा माले की जिला कमिटी की बैठक माले नगर, लहेरियागंज में हुई। इस बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि बिहार में तकरीबन एक तिहाई आबादी भूमिहीन है। एक करोड़ से ज्यादा परिवारों के पास बसने के लिये भी जमीन नही है, अथवा जिस जमीन पर बसे हैं, उस जमीन का मालिकाना हक उनके पास नही है। भूमिहीनों और गृहविहीनों का मुकम्मल सर्वे करने के बदले नीतीश सरकार के मंत्री दलित-गरीबों को बुलडोज़र के जरिये उजाड़ने की धमकी देते हैं। ऐसे बुलडोज़र मंत्री को कैबिनेट से बाहर किया जाना चाहिए।
भाकपा माले और खेग्रामस इस अभियान को तेज करेगा। माले नेता ने कहा कि बिहार में विशेष वास आवास कानून बनाया जाना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक बचौल और संजय सरावगी के अनर्गल संविधान विरोधी बयान पर माननीय उच्च न्यायालय को संज्ञान लेना चाहिए। भूमिचोर नेताओं के जरिये अपनी काली करतूतों को छिपाने के लिये साम्प्रदायिक विभाजन का सहारा लिया जा रहा है। भाकपा-माले मिथिलांचल को भाजपा प्रदूषण से मुक्त करने का अभियान चलाएगी। राज्य कमिटी सदस्य सह मधुबनी ज़िला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पूरे महीने गांव और गरीबों के बीच जाने के अभियान का निर्णय भाकपा माले ने लिया है।
ज़िला के 100 पंचायतों में 75000 खेग्रामस का सदस्य बनाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जून में प्रखंडों का सम्मेलन करते हुए जिला सम्मेलन किया जाएगा। इस बैठक से निर्णय लिया गया कि बड़ी संख्या में भाकपा माले का सदस्य भर्ती किया जाएगा। इस बैठक को उत्तीम पासवान, लक्ष्मण राय, श्याम पंडित, योग नाथ मंडल, मदन चंद्र झा, बिशंम्भर कामत, बेचन राम, अनिल कुमार सिंह, योगेन्द्र यादव वगैरह ने संबोधित किया।
टीकाकरण का मिशन इंद्रधनुष का अंतिम दिन हुआ कार्य
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 8 मई को टीकाकरण का विशेष अभियान सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अंतिम चरण का 7वां एवं अंतिम दिन था। अभियान 7 दिनों तक सोमवार से रविवार तक लगातार चलाया गया।
इस बाबत हेल्थ मैनेजर रेजाउर रहमान ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का सर्वे कर डीयू लिस्ट तैयार किया गया है। यह अभियान चिन्हित 140 सत्रों प्रवीण आंगनवाड़ी केंद्र पर संचालित किया जा रहा है। विगत दिनों सभी एनम टीका कर्मी को सघन प्रशिक्षण यूनिसेफ एवं एयर इंडिया के प्रखंड सहायकों के द्वारा दिया गया। इस अभियान हेतु कुल 34 दलों को पर्यवेक्षकों द्वारा निर्धारित सत्रों पर पर्यवेक्षण करेंगे।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मेराज अकरम, स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद रेजाउर रहमान, यूनिसेफ के अविनाश कुमार झा, अकरम अंसारी, इरशाद अली, आराधना झा, सुनील चौधरी, बृजमोहन दास, रंजना कुमारी, कंचन कुमारी, कुमारी प्राची, निर्मला कुमारी निभा झा, कल्पना कुमारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पाली गोट में तालाब में स्नान के लिए गई बच्ची की डूब कर हुई मौत
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के पाली गोट टोला में रविवार को रवि-शनि पर्व को लेकर गांव के केलवाहा पोखर पर स्नान और पूजा करने गयीं। महिलाओं के साथ तालाब के पास गये दो बच्चे तालाब में डूब गये, जिसमें एक बच्ची और एक बच्चा शामिल था। डूबने से बच्ची की मौत हो गयी, वहीं बच्चा का इलाज फ़िलहाल चल रहा है। मृतका बच्ची की पहचान पाली पंचायत के वार्ड 8 के पाली गोठ टोल निवासी वीरेंद्र सहनी की पुत्री श्रुति कुमारी (13) के रूप में हुई है। वहीं घायल इलाजरत बच्चे की पहचान पाली गोठ टोल निवासी संतोष साह के पुत्र गोलु कुमार के रूप में की गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे के परिजन गांव स्थित तालाब किनारे रवि-शनि पर्व को लेकर स्नान और पूजा पाठ करने गयीं थी, जहां दोनों बच्चे अपने परिजनों के साथ तालाब किनारे पहुंच गये और जब दोनों बच्चे के परिजन स्नान कर पूजा-पाठ करने में व्यस्त हो गये तो दोनों बच्चे भी तालाब में स्नान करने लगे। इसी दौरान दोनों गहरे पानी में जा डूबे। उधर तालाब किनारे खड़े अन्य बच्चों ने इन दोनों बच्चों को डूबते देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर लोग पहुंचे और पानी से बाहर निकालकर बच्ची को आनन-फानन में बेनीपट्टी पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं पानी में डूबे दूसरा बच्चा गोलू को भी पानी से बाहर निकालकर आनन-फानन में इलाज के लिये दरभंगा ले जाया गया, जिसका फ़िलहाल इलाज चल रहा है। मृतका तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी।इधर घटना के बाद गांव में मातम पसर गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। रवि-शनि पर्व की खुशियां मातम में तब्दील हो गयी। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
अंचल अधिकारी समेत आठ लोगों के विरुद्ध वाद दायर
मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड के स्थानीय कन्हौली ग्राम निवासी आमोद कर्ण ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मधुबनी की अदालत में शनिवार को एक वाद दायर कर स्थानीय अंचलाधिकारी समेत आठ लोगों को आरोपित किया है। दायर वाद में उन्होंने कोरोना की द्वितीय लहर के दौरान प्रखंड स्तर पर संचालित सामुदायिक कीचेन में फर्जीवाड़ा करने, कीचेन संचालन संबंधी कागजात बार-बार मांगे जाने के बावजूद नही देने का आरोप लगाया गया है।
बाद में उन्होने स्थानीय सीओ मनीष कुमार, सीआई पंकज कुमार, प्रखंड नाजिर अनिता देवी, कर्मचारी सत्य नारायण साफी, शिक्षक रामानुज प्रसाद, डॉ० राजेश चौधरी सहित आठ लोगों को आरोपित किया है।
पुलिस ने मारपीट मामले में एक पक्ष के चार आरोपितों को भेजा जेल
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पाली गोट से मारपीट मामले में एक पक्ष से चार आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान पाली गोट निवासी शंभू प्रसाद गुप्ता, ललिता देवी, गोदावरी देवी और रानी कुमारी के रूप में की गयी है़।
मिली जानकारी के अनुसार पाली गोठ टोल निवासी महालक्ष्मी देवी द्वारा गांव के ही शंभू प्रसाद गुप्ता, ललिता देवी, गोदावरी देवी, रानी कुमारी, ध्रुव साह, रवींद्र कुमार साह, वीरेंद्र कुमार साह और सुरेश गुप्ता के खिलाफ धारदार हथियार से लैस होकर घर में घुस गाली-गलौज और मारपीट करने तथा जेवर एवं 10 हजार रुपया नगद निकाल लेने सहित अन्य आरोप लगाते हुए बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।
पुलिस ने सुबह गश्ती के दौरान चारों आरोपितों को गिरफ्तार की है़। इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ सीताराम प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है़ और शेष बचे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
महिला ने बुरी नियत से विवाद कर मारपीट का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई प्राथमिकी, एक गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड के सहारघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव की महिला ने एक ही परिवार के चार लोगों पर बकरी द्वारा मूंग चरने के बहाने विवाद कर गाली-गलौज मारपीट बुरी नियत से और धन करने तथा सिंधुताई का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना अध्यक्ष को दिए आवेदन में कहा है कि बीते 29 अप्रैल को बारा टोल निवासी नूर मोहम्मद उसके पुत्र मोहम्मद हसीन मोहम्मद सितारे तथा मोहम्मद इकबाल मिलकर आरोपियों के खेत में उसकी बकरी द्वारा मूंग चने के बहाने गाली-गलौज करने लगे जब पीड़िता ने इससे इनकार किया, तो सभी मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगे। इस क्रम में आरोपियों मैं बुरी नियत से उसके कपड़े फाड़ दीया और साथ में गले से सोना का 8 अन्ना का चैन भी छीन लिया।
पीड़ित ने कहा है कि उसका पति विदेश मैं मजदूर करता है और वहां घर में अकेले रहती है। आरोपी नूर मोहम्मद लगातार उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव देता रहता है, मना करने पर वही धमकियां देता है। पीड़िता ने आरोपी द्वारा कभी भी गलत काम को अंजाम देने की आशंका जाते हुए नया की गुहार लगाई है। इस बाबत थाना अध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी नूर मोहम्मद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, मामले की छानबीन की जा रही है।
जिले के हस्तशिल्पियों को की जाएगी हर संभव मदद : जिलाधिकारी
मधुबनी : सहायक निदेशक (हैंडीक्राफ्ट्स), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार विभूति कुमार झा ने बताया कि जिला पदाधिकारी, अमित कुमार के नेतृत्व में जिले के हस्तशिल्पियों के उत्थान की दिशा में कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले की विश्व विख्यात मधुबनी चित्रकारी से जुड़े कलाकारों को प्रश्रय देने के उद्देश्य से टूल किट का वितरण किया गया।
बताते चलें कि जिले के जितवारपुर स्थित कॉमन फैसिलिटी सेंटर में उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना के सेंटर इंचार्ज द्वारा कार्यालय वस्त्र मंत्रालय (हैंडीक्राफ्ट), भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए टूल किट का वितरण किया गया। इस टूल किट में चित्रकारी निर्माण के साधन के रूप में इस्तेमाल होने वाले ब्रश, कलर प्लेट, टेबल, स्केल, मग, टेबल लैंप, इंट्रूमेंट बॉक्स सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। जिससे चित्रकार को उनकी चित्रकारी में सहूलियतें हासिल हों।
सहायक निदेशक ने कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम चलते रहेंगे। ताकि, जिले के हस्तशिल्पियों को मदद पंहुचाई जा सके। इस मौके पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, मधुबनी रमेश कुमार शर्मा एवं डीडीएम नाबार्ड सहित बड़ी संख्या में हस्तशिल्पी मौजूद थे।
बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल एजेंसी का हुआ उद्घाटन, स्थानीय लोगों को मिलेगा इसका फायदा
मधुबनी : जिले के लौकही प्रखंड क्षेत्र के लौकही पेट्रोल पम्प के पास बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल एजेंसी वीणा ऑटोमोबाइल का उद्धघाटन एजेंसी के प्रोपराइटर रामलखन साह, मुख्य अतिथि मनोज बैरोलिया, अजय केशव, राम कुमार एवं सुनील कुमार गुप्ता ने संगयुक्त रूप से फीता काटकर उद्धघाटन किया।
इस अवसर पर महिलाओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा लौकहीं पोखर से जल भरकर वापस पंडाल में आई, जहाँ शुद्ध मंत्रोचारण के बाद कलश स्थापित किया गया। उसके बाद एजेंसी के द्वारा अष्टयाम के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
प्रेस को संबोधित करते हूए मनोज बैरोलिया ने कहा बजाज मोटरसाइकिल सड़कों का बादशाह हैं। वर्तमान समय मे पेट्रोल के मंहगाई होने पर लोगों ने बजाज कंपनी का ही मोटरसाइकिल खरीदना पसंद कर रहे है। क्योंकि बजाज मोटरसाइकिल गाड़ी कम पेट्रोल में अच्छा में माइलेज देता हैं। वहीं सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि मधुबनी जिला के लौकही प्रखंड क्षेत्र में बजाज मोटरसाइकिल का एजेंसी नहीं था। यहाँ के लोगों को बजाज मोटरसाइकिल खरीदने का शौक था। अब यहाँ के लोगों को बजाज मोटरसाइकिल खरीदने के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा।
बजरंगबली प्रतिमा स्थापना को लेकर निकाला गया कलश शोभायात्रा
मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड स्थित सुक्की पंचायत के हथियाही गांव बाबा उदय नाथ महादेव मंदिर परिसर में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर में विधिवत रूप से पंडितों के मंत्रोचारण के साथ हनुमान जी के मूर्ति स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा के साथ 108 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में हथियाही सहित आस पास के गांव के महिला पुरुष ने हिस्सा लिया। वही हनुमान जी के मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली जा रही भव्य कलश शोभा यात्रा को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ था।
रविवार के तड़के सुबह 5:30बजे के आस पास बाबा उदयनाथ मंदिर परिसर से कन्हैया गिरी के द्वारा संख ध्वनि के साथ कलश शोभा यात्रा को विधिवत रूप से रवाना किया गया। जहां रंग-विरंगी परिधनों में सजे कन्याओं ने गाजे-बाजे एवं जय श्री राम जय जय हनुमान के जयजय कार लगाते हुए साथ मंदिर परिसर से चलकर विभिन्न गांव के भ्रमण करते हुए सुक्की साइफन स्थिती कमला नदी के घाट पर आचार्य पंडित दिवाकर झा, पंडित लोकेश कुमार झा, पंडित गणपति झा, पंडित गोबिंद झा और पंडित रजनीश झा के द्वारा मंत्रोचारण के साथ जल भरकर बाबा उदयनाथ मंदिर परिसर स्थित बजरंगबली मंदिर पहुंचा।
जहां पंडित गोबिंद झा के द्वारा पुजारी कासिन्द्र झखरैत को विधिवत रूप से मंत्रोचारण के साथ बारी-बारी से कलश स्थापना कर पूजा अर्चना की शुरुआत किया गया। वही पंडित आचार्य दिवाकर झा बताते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन से ही विविध रूप से पूजा अर्चना के साथ रविवार को हनुमानजी के मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा दिया गया।वही डॉक्टर सतीश गोइत बताते हैं कि संपूर्ण ग्रमीण के सहयोग से बाबा उदयनाथ मंदिर परिसर में बजरंबली मंदिर के निर्माण कर बनारस से हनुमानजी के मूर्ति लाकर यहां विधिवत रूप से प्राण प्रतिष्ठा दिया गया।
इस मौके पर डॉ० सतीश गोइत, मुखिया अशोक कुमार सिंह, सरपंच अरुण कुमार सिंह, पूर्व जिप सदस्य प्रमोद कुमार सिंह, जामुन साह, गंगेश यादव, अमरेश सिंह, काशिन्द्र झखरैत, संजीव गोहीवार, रविन्द्र महासेठ, मुरारी गोइत, त्रिदेव गोइत, पं.स.स. रघुवीर गरेड़ी, चन्द्रविजय गोइत सहित अन्य लोग मौजूद थे।
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी बाइक के उड़े सहारघाट नया गेट के समीप हुई घटना
मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड के शुक्रवार की देर रात सहारघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजार के नायक गेट के समीप एक अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आकर एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी का डीएमसीएच दरभंगा इलाज किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार सहारघाट से अपने घर सलाह की ओर जा रहा था, जहां नायक गेट के समीप सामने से तेज गति से आ रहे एक अज्ञात चार पहिया वाहन से ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने साहरघाट थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद परीक्षण एसआई अभिषेक आनंद के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची। फिर जख्मी व्यक्ति को सहारघाट निजी क्लिनिक में भारती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया गया। इस बाबत थाना अध्यक्ष विजय पासवान ने बताया की बाइक को जब्त कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जनसुनवाई में जनता ने मधवापुर पंचायत में नल जल योजना को बताया फ्लॉप करवाई की उठी मांग
मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड के पंचायतों में पीएचईडी विभाग द्वारा संचालित पूरी तरह से फ्लॉप नल जल योजना की वस्तुस्थिति को लेकर जिले से आई टीम द्वारा सोशल ऑडिट के बाद ग्राम सभा सह जन सूचनाएं कार्यक्रम की गई। जहां मुखिया राजेश कुमार पंचायत सेवक सागर अंसारी सोशल ऑडिट टीम की मस्जिद में लगभग सभी वार्डों के लोग ने इस योजना में अनियमितता को लेकर हंगामा कर दिया। लोगों ने कहीं कनेक्शन नहीं होने तो कहीं नल का पाइप नहीं होने तो कहीं नल की टोटी के टूटे होने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर शिकायतें दर्ज कराई। हाल की इस दौरान कुछ वार्डों में नियमत रूप से पानी आने की बात उठी, लेकिन कनेक्शन नहीं रहने और पाइप लाइन की गवरी के कारण अधिकांश घर में जल पूर्ति नहीं होने की बात आई।
जहां लोगों द्वारा एक स्वर में इसके लिए विभागीय करवाई की मांग उठी। बता दें कि विभाग निर्देश पर 8 सदस्यीय टीम द्वारा बीते एक सत्ता से डोर-टू-डोर जाकर सोशल ऑडिट किया गया है। इसके बाद इसी टीम ने आम सभा सह जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। लेकिन यह ऑडिट कितना सही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जाए सकता है की टीम में शामिल रहने प्रेक्षा ने दौड़ जाकर सिर्फ फोरम पर हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाया है।
जबकि खाली परे फर्म को एक जगह बैठकर बडोली में शिकायतें वृक्षों द्वारा खुद लिखी गई है, जिससे इस आकर्षण पर भी सवाल उठ रहे हैं। पूरे पंचायत के विभिन्न वार्डों से आय शिकायत की पत्र पर लगा लगभग एक जैसी बातें नजर आई, जिस पर नामित सदस्यों के हस्ताक्षर पाए गए।वही टीम के प्रेक्षण विनोद कुमार ने मीडिया को कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया, जिससे सोशल ऑडिट व आम सभा हमज कागजी खान कुर्ती बनकर रह गया।
भ्रष्टाचार को लेकर प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति, भ्रस्टाचार संबंधी शिकायत के लिए जिलाधिकारी अमित कुमार ने जारी किये दूरभाष नंबर
मधुबनी : जिला पदाधिकारी, अमित कुमार ने 7 मई 2022 को जारी अपने आदेश में कहा है कि जिले के किसी भी सरकारी कार्यालय में सरकारी कार्य संपादन में भ्रष्टाचार/अनैतिक तरीके से राशि उगाही एवं इसमें किसी भी सरकारी कर्मी/बिचौलिए की संलिप्तता से जिला प्रशासन की छवि धूमिल होती है। अतः इस पर लगाम लगाने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय भ्रष्टाचार निरोधी दूरभाष संख्या 7366046664 जारी की गई है। इस मोबाइल नंबर को जिला गोपनीय प्रशाखा, मधुबनी के अनुशासनिक कोषांग से जारी किया गया है।
उक्त दूरभाष संख्या पर जिले के किसी भी सरकारी कार्यालय में कार्य संपादन हेतु धनराशि/अन्य प्रलोभन के इस्तेमाल के बारे में साक्ष्य सहित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि इस दूरभाष संख्या पर किसी भी कार्यदिवस में (सरकारी अवकाश को छोड़कर) पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 08 बजे तक शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इस कार्य के लिए जिला गोपनीय प्रशाखा के दो कर्मी शिफ्ट में प्रतिनियुक्ति किए गए हैं। सभी संबंधित कॉल के आवश्यक कार्य हेतु रिकॉर्डिंग के साथ साथ शिकायतों का नाम और पते के साथ पंजीकरण भी किया जाएगा।
शिकायत की छानबीन कराई जाएगी एवं सही पाए जाने पर दोषी व्यक्ति पर नियमानुसार विधिसम्मत/ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं भ्रष्टाचार निरोधी संकल्प को दृष्टिगत रखते हुए, जनसमस्याओं के प्रभावी निपटारे हेतु सार्वजनिक दूरभाष संख्या जारी की गई है। जिला प्रशासन भ्रस्टाचार को लेकर अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति पर पूरी दृढ़ता के साथ कायम है।
दो बच्चे की लड़ाई में बड़ों के साथ मारपीट, माँ और बेटा घायल
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड के अजनौली गांव में दो बच्चे के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प, जिसमें एक पक्ष के मां और बेटे को दूसरे पक्ष के लोगों ने लोहे की रॉड और लोहे की खंती से मारकर बुरी तरह जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है।
बताते चलें कि यह घटना दो बच्चों के बीच आपसी गाली गलौज से शुरू होकर हिंसक रूप ले लिया। जहां एक पक्ष के लोगो ने गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। जहां इस घटना में एक महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद घायल के परिजनों ने बेहोशी की हालत में दोनों को मधुबनी सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनो घायलों का इलाज चल रहा है। घायल महिला के सिर पर चोट और लेफ्ट साइड के कंधे पर चोट लगने से सूजन आ गया, जिस वजह से वह हाथ भी नहीं उठा पा रही। इस घटना में घायल सुजान देवी उम्र 45 वर्ष पति महेंद्र पासवान अजनोली निवासी के रूप में पहचान हुई है।
वहीं सदर अस्पताल में मौजूद घायल के परिजन ने बताया कि महिला अपने रिश्तेदार के यहां गई हुई थी। जब वह गांव से वापस आई, तो घर के पड़ोसी ने बच्चों के बीच हुई झड़प को लेकर महिला से गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। वहीं घायलों के परिजनों का कहना है कि नगर थाना से कोई भी पुलिसकर्मी अभी तक फर्द बयान लेने के लिए अस्पताल में नहीं आया है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट