13 DM समेत 48 प्रशासनिक अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, इन जिलों के बदले गए एसपी

0

पटना : सूबे में देर रात व्यापक पैमाने पर आईएएस और आईपीएस का तबादला किया गया। जिसमें सचिव से लेकर जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान तक शामिल हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 48 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। देर रात जारी अधिसूचना के मुताबिक शिक्षा विभाग के सचिव असंगबा चुबा आओ को राज्य परियोजना परिषद के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। वहीं, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के अवर सचिव दिवेश चेहरा को जेल आईजी का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया। पशुपालन निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल को छात्र एवं युवा कल्याण निदेशक बनाया गया। दिनेश कुमार के बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम के प्रबंध निदेशक बनाए गए। वहीं, प्रभाकर को नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया, इसके साथ प्रभाकर अगले आदेश तक बिहार राज्य संचरण कंपनी लिमिटेड के निदेशक बने रहेंगे।

सचिव स्तर के अलावा कई जिलों के डीएम भी बदले गए, जिसमें राजकुमार जो कि समाज कल्याण विभाग में निदेशक थे उन्हें भोजपुर का नया डीएम बनाया गया है। शेखपुरा डीएम इनायत खान को अररिया का डीएम बनाया गया। अरविंद कुमार शर्मा को बेगूसराय से स्थानांतरित करते हुए मधुबनी का डीएम मनाया गया। श्री कांत शास्त्री जो कि शिक्षा परियोजना निदेशक थे उन्हें किशनगंज का डीएम मनाया गया, रोशन कुशवाहा को भोजपुर से बेगूसराय स्थानांतरित किया गया, उदिता सिंह को वैशाली से नवादा, यशपाल मीना को नवादा से वैशाली, सुहर्ष भगत को बांका से पूर्णिया, मनीष कुमार मीणा को जेल आईजी से स्थानांतरित करते हुए सीतामढ़ी का डीएम बनाया गया। संयुक्त सचिव ग्रामीण विभाग सावन कुमार को शेखपुरा का नया डीएम बनाया गया है। रिची पांडे जो कि पटना की डीडीसी थीं, उन्हें जहानाबाद का डीएम बनाया गया है। अंशुल कुमार जो कि संयुक्त सचिव खान विभाग में थे, उन्हें बांका का नया डीएम बनाया गया है। वहीं, मुकुल कुमार गुप्ता जो कि एनबीसीसी के एमडी थे उन्हें शिवहर का डीएम बनाया गया है।

swatva

इसके अलावा हिमांशु शंकर त्रिवेदी जो कि बिहार पुलिस अकादमी में सहायक निदेशक थे, उन्हें अरवल का एसपी बनाया गया है। धुरत सायली जो कि नवादा की एसपी थीं, उन्हें बिहार पुलिस मुख्यालय पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है। अरविंद कुमार गुप्ता जो कि बांका के एसपी थे, उन्हें बिहार पुलिस अकादमी का सहायक निदेशक बनाया गया है। सत्य प्रकाश जो कि मधुबनी के एसपी थे, उन्हें बांका का एसपी बनाया गया है। अरवल के पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन को गृह रक्षा वाहिनी का समादेष्टा तथा सहायक राज्य अग्निशाम पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डॉ गौरव मंगला जो कि समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी थे, उन्हें नवादा का नया एसपी बनाया गया है। सुशील कुमार जो कि लखीसराय के एसपी थे, उन्हें मधुबनी का एसपी बनाया गया है। आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात पंकज कुमार को लखीसराय का नया एसपी बनाया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here