Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

असत्य की तरह फैलाया गया भूरा बाल साफ करो का नारा, नीतीश सरकार में थे सबसे बड़े क्रिमिनल

पटना : बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता द्वारा राजद को लेकर दिया गया बयान कि लालू प्रसाद यादव के बाद राजद का कोई वजूद नहीं है पर पलटवार करते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया है।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा की 90 के दौर में हमारी पार्टी में जितने नेता थे वो गुंडे थे क्या ? नीतीश कुमार के मंत्री परिषद में 2005 के समय जो नवरत्न थे, वे सब बड़े क्रिमिनल और अपराधी थे।

हमारी पार्टी में जितने नेता थे वो गुंडे थे क्या

इसके आगे उन्होंने कहा कि विरोधी दलों द्वारा शहाबुद्दीन को लेकर सवाल उठाया जाता है, जबकि वह निर्दलीय विधायक बन के आए थे। इनको जनता का समर्थन मिला था। इसके बाद मे वो राजद में आए। उसी को लेकर आज तक यह लोग सिर्फ़ हल्ला करते हैं।

वहीं, जगदानंद ने यह भी कहा कि वे लोग हमारी पार्टी से नेतायों को लेकर जाकर मंत्री बनाए हैं, इनके पास अपना कोई नेता नहीं था। वहीं, समाजवादी पार्टी को लेकर कहा कि बिहार में मात्र राजद ही समाजवादी पार्टी है। हमनें 90 के दशक में मजबूत सरकार दिया था। लालू यादव ने सभी जाति के लोगों को मंत्री बनाया था।

भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को बोलने मे शर्म नहीं आती हैं। पैसे के बल पर आज यह लोग सत्ता मे हैं। लालू यादव आस्थावान व्यक्ति हैं। लालू यादव ने धर्म को कभी उन्माद नहीं बनाया। बीजेपी के लोगों कि जबान गंदी हैं।इन लोगों द्वारा भूरा बाल साफ़ के नारा को बिहार में असत्य की तरह फैलाया गया है।

इसके अलावा नीतीश कुमार पर भी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोहरी नीति पर चलते हैं। सीएए को लेकर देख लीजिए नीतीश कुमार की हिम्मत। संसद मे उनकी पार्टी समर्थन में वोट देती हैं और बिहार मे आकर बोलती है इसकी जरुरत नहीं हैं।