सारण : नवनिर्वाचित विधानपार्षद ई सच्चिदानंद राय ने शुक्रवार को पत्र जारी कर सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं तीनों अनुमंडल में अपना प्रतिनिधि मनोनीत कर दिया। जिसमें सोनपुर अनुमंडल में तनुज कुमार सौरभ एवं दिघवारा प्रखंड में अश्विनी कुमार पाण्डेय को अपना प्रतिनिधि बनाया है। अपने प्रतिनिधियों को प्रेषित पत्र में राय ने कहा है कि विधायी कार्यो के व्यस्तता के कारण सारण जिले जैसे बड़े क्षेत्र में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए यह जिम्मेदारी दी जा रही है।
वहीं, सौरभ एवं पाण्डेय के विधानपार्षद प्रतिनिधि मनोनीत किये जाने पर सोनपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी नेता विनोद सम्राट, भाजपा नेता, हेमनारायण सिह, भाजयुमो नेता आशुतोष कुमार, कुँवर किशन, अजित पासवान, युगल किशोर, मुखिया, जमील अंसारी, अजित सिंह पप्पू, रंजू देवी, शैलेंद्र साह, उप मुखिया, मुकेश शर्मा,महताब आलम, जयप्रकाश राय, मनीष कुमार, रमाकांत कुमार, नीरज कुमार सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।
बता दें कि इंजीनियर सच्चिदानंद राय इस बार विधान परिषद चुनाव में स्थानीय अधिकार कोटे से चुनाव लड़ने वाले थे। लेकिन, ऐन मौके पर बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था। इसके बाद वह सारण से निर्दलीय चुनाव में उतरे थे और प्रचंड जीत हासिल की थी।