Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending झारखण्ड देश-विदेश बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

झारखंड CM की करीबी IAS के 20 ठिकानों पर छापा, रुपए गिनने को लानी पड़ी मशीन

रांची : झारखंड सीएम हेमंत सोरेन की काफी करीबी आईएएस अफसर पूजा सिंघल के पांच राज्यों में 20 ठिकानों पर एकसाथ ईडी ने आज शुक्रवार को छापेमारी की। इस वरिष्ठ आईएएस के झारखंड स्थित आवास और दफ्तर के अलावा बिहार, दिल्ली, राजस्थान तथा मुंबई के ठिकानों पर भी छापे मारे गए। कार्रवाई अभी भी चल रही है। जानकारी मिली है कि अबतक केवल रांची में उनके आवास से अफसरों को 25 करोड़ से ज्यादा कैश मिल चुका है। ईडी अफसरों को नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगानी पड़ी है।

बिहार के मुजफ्फरपुर में भी हुई छापेमारी

बिहार में IAS पूजा सिंघल के मुजफ्फरपुर शहर स्थित ठिकाने पर छापा मारा गया। इस वरिष्ठ अधिकारी पर छापे की यह कार्रवाई मनरेगा घोटाले और अवैध खनन के मामलों में की गई है। उनपर गढ़वा में कथित अवैध खनन मामले में भी आरोप लगे हैं। IAS पूजा सिंघल पर पहले ही झारखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार ने उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को शिकायत सौंपी है।

खनन और मनरेगा घोटाले में कार्रवाई

इसके अलावा आईएएस पूजा सिंघल को राज्य सरकार द्वारा दो पदों—जेएसएमडीसी अध्यक्ष और खान सचिव, पर पदस्थापित किए जाने के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की गयी है। दोनों पदों पर उनकी नियुक्ति को नियम विरूद्ध बताते हुए किसी एक ही पद पर पदस्थापित करने का आग्रह हाईकोर्ट से किया गया है। इस संबंध में भूमि सुधार मंच ने जनहित याचिका दायर की है। पूजा सिंघल वर्तमान में खान और भूविज्ञान विभाग की सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक हैं।