Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

केजरीवाल के चक्कर में अपहरण में फंसी पंजाब पुलिस, हरियाणा में धरी गई

नयी दिल्ली : पंजाब में सरकार बनने और पुलिस की शक्ति हाथ आते ही अरविंद केजरीवाल आपे से बाहर होने लगे हैं। राजनीतिक विरोधियों को सबक सिखाने की केजरीवाल की मंशा साधने के लिए पंजाब सीएम भगवंत मान की पुलिस ने कुछ ऐसा कर डाला कि उसे भारी फजीहत उठानी पड़ी। हालात यह हो गए कि तीन राज्यों की पुलिस इस चक्कर में आमने—सामने आ गई।

दिल्ली के भाजपा प्रवक्ता को उठाया

जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस ने आज शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को उनके घर से उठा लिया और पंजाब ले जाने लगी। लेकिन सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस पर अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसबीच बग्गा को ले जा रहे पंजाब पुलिस के काफिले को हरियाणा में कुरुक्षेत्र पुलिस ने रोक दिया लिया। पंजाब पुलिस से वहां अभी पूछताछ की जा रही है।

हरियाणा पुलिस ने रोका

इधर बग्गा की गिरफ्तारी पर आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने सीएम भगवंत मान को नसीहत देते हुए कहा कि ‘प्रिय छोटे भाई भगवंत मान। ख़ुद्दार पंजाब ने 300 साल में दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं खेलने दिया। पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं। पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो। पगड़ी सम्भाल जट्टा।’

पंजाब पुलिस ने बताया कि एक मई को थाना पंजाब स्टेट साइबर क्राइम, एसएएस नगर द्वारा तजिंदर बग्गा के खिलाफ हिंसा भड़काने, आपराधिक धमकी देने, सोशल मीडिया पर झूठे और सांप्रदायिक भड़काऊ बयान पोस्ट करने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच में शामिल होने की नोटिस दिए जाने के बाद भी वे नहीं आये तो उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा।
दिल्ली भाजपा के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर केजरीवाल के खिलाफ अपने ट्वीट के लिए दिल्ली और पंजाब दोनों में शासन कर रही ‘आप’ ने उन्हें निशाने पर लिया था।