डॉ. महेन्द्र प्रसाद के निधन से खाली रास सीट को लेकर आयोग ने की चुनाव कराने की घोषणा
पटना : डॉ. महेन्द्र प्रसाद के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट को लेकर चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है। आयोग ने अधिसूचना जारी कर बताया कि डॉ. महेन्द्र प्रसाद के निधन से खाली राज्यसभा सीट को लेकर 30 मई, 2022 (सोमवार) को मतदान कराया जाएगा। बता दें कि डॉ. महेन्द्र प्रसाद का कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 तक था।
इस आशय में आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक़ अधिसूचना प्रकाशन 12 मई 2022, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 मई 2022, नामांकन पत्रों की जांच 20 मई 2022 तथा उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 23 मई, 2022 है और 30 मई 2022 को मतदान कराया जाएगा। मतदान सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा। मतगणना भी 30 मई को शाम 5:00 बजे तक पूरा किया जाएगा। 1 जून से पहले चुनाव संपन्न कराया जाएगा।
चुनाव को लेकर आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव को राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उक्त उपचुनाव कराने की व्यवस्था करते समय कोविड-19 रोकथाम उपायों के संबंध में मौजूदा निर्देशों का पालन किया जाए।