Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

J&K परिसीमन आयोग ने सौंपी रिपोर्ट, कश्मीरी पंडितों के लिए 2 विस सीटें रिजर्व

नयी दिल्ली : परिसीमन आयोग ने जम्मू कश्मीर के लिए अपनी अंतिम रिपोर्ट आज गुरुवार को केंद्र सरकार को सौंप दी। रिपोर्ट के अनुसार अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पॉलिटिकल गणित कुछ बैलेंस हो जाएगा। रिपोर्ट में कश्मीरी पंडितों के लिए भी 2 सीटें रिजर्व किये जाने की सिफारिश की गई है। इससे उन्हें विधानसभा में उचित प्रतिनिधित्व मिल सकेगा।

अब घाटी और जम्मू मेेें सीटों का अनुपात बैलेंस

इस रिपोर्ट के लागू होने होते ही मौजूदा 83 सदस्यीय विधानसभा में कुल 91 सीटें हो जायेंगी। यानी 7 सीटें बढ़ जायेंगी। इनमें 47 सीटें घाटी के हिस्से में आयेंगी, जबकि 43 सीटें जम्मू संभाग में रहेंगी। एक सीट जम्मू और घाटी दोनों ही क्षेत्रों में बंटी होगी।

मिली जानकारी के अनुसार केंद्र द्वारा गठित परिसीमन आयोग का कार्यकाल कल शुक्रवार 6 मई को समाप्त हो रहा है। इससे पहले ही आयोग ने अपना टास्क पूरा कर रिपोर्ट सरकार को सौंप ​दी। मालूम हो कि जम्मू कश्मीर विधानसभा में अभी कुल 83 सीटें हैं। इनमें से 24 सीटें पीओके की हैं जिन्हें खाली रखा जाता है।