Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

राज ठाकरे को शिवसैनिकों का जबर्दस्त समर्थन, जो MNS कर रही वही बालासाहेब की लाइन

नयी दिल्ली/मुंबई : लाउड स्पीकर पर अजान के जवाब में हनुमान चालीसा पाठ तथा सड़क पर नमाज पर रोक वाली राज ठाकरे की मुहिम को समूचे महाराष्ट्र में जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है। यहां तक कि उद्धव ठाकरे की जमीन भी खिसकनी शुरू हो गई है क्योंकि इस मुद्दे पर राज ठाकरे को महाराष्ट्र में लाखों कैडर शिवसैनिकों का भी साथ मिल रहा है। इकोनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया कि शिवसैनिक अपने मौजूदा नेता उद्धव से इस मामले में साफ उलट बात कह रहे। उनका साफ कहना है कि जो राज ठाकरे आज कर रहे हैं, कभी बाल ठाकरे भी यही मांग कर रहे थे।

पुराने शिवसैनिकों के बीच राज का बढ़ा क्रेज

शिवसेना के एक पूर्व शाखा प्रमुख ने अपनी पहचान न बताने की शर्त्त पर स्पष्ट कहा कि हम राज ठाकरे की डिमांड से असहमत कैसे हो सकते हैं। बालासाहेब भी सड़क पर नमाज और लाउड स्पीकर से अजान को लेकर यही कहा करते थे। राज ठाकरे द्वारा हाल में शेयर किये बालासाहेब के एक पुराने वीडियों को अपनी मोबाइल पर दिखाते हुए इस शिवसैनिक ने कहा कि यहां साफ दिख रहा है कि बालासाहेब एक कार्यक्रम के दौरन मंच से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात कह रहे हैं। वे हमारी पार्टी की बैठकों में भी इस मुद्दे को उठाते रहे थे। लेकिन आज हमारी शिवसेना चूक कर रही है। आज राज ठाकरे के बजाये हमें राज के बजाय इस मुद्दे को उठाना चाहिए था।

विभिन्न मीडिया रिपोर्टो में भी कहा जा रहा है कि लाउड स्पीकर मामले पर शिवसेना के 99% श‍िवसैनिक राज ठाकरे को समर्थन दे रहे हैं। साफ है कि राज की नई मुहिम ने उद्धव ठाकरे की चूलें हिला दी हैं। कई पुराने शिवसैनिक राज ठाकरे की बात से असहमति नहीं जता पा रहे हैं। ऐसे में राज्य की महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना इधर कुआं, उधर खाई वाले हालात में फंसदी दिख रही है। इसमें मनसे प्रमुख द्वारा दिवंगत बाला साहब ठाकरे का पुराना वीडियो शेयर किया जाना काफी असरकारक साबित हो रहा है।