Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

03 अप्रैल : आरा की मुख्य खबरें

फरार दो शराब धंधेबाज गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला के कोईलवर थानान्तर्गत सकड्डी गांव से पुलिस ने शराब केस में फरार चल रहे दो शराब धंधेबाज को गिरफतार कर जेल भेज दिया। दोनों गिरफ्तार शराब धंधेबाज सकड्डी गांव के अनिल नट व मुकुल मुशहर बताया गया है। पुलिस के मुताबिक दोनों बहुत दिनों से फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों शराब धंधेबाज को गिरफतार कर जेल भेज दिया।

दियारा का आतंकी गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला के सोन नद के दियारा इलाके में आतंक मचाने वाले जेल में बंद कुख्यात अपराधी व बालू माफिया विदेशी राय गैंग का सरगना बड़हरा थानान्तर्गत नेकनाम टोला गांव निवासी मुरलीधर राय के पुत्र घनश्याम राय को पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया।

घनश्याम राय के उपर अलग-अलग थाना मे फायरिंग, रंगदारी, अवैध बालू उत्खनन, आर्म्स एक्ट सहित दर्जनों मामले लंबित है जिसमे वह फरार चल रहा था। पुलिस ने विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी हासिल कर कुख्यात अपराधी को गिरफतार कर जेल भेज दिया।

होमगार्ड के जवान बालू लदी डंपर गाड़ी से अवैध वसूली का वीडियो हुआ वायरल

आरा : भोजपुर जिला के कोईलवर थाना में तैनात होमगार्ड के जवान आरा-छपरा फोरलेन पर बालू लदे एक डंपर गाड़ी से अवैध वसूली करते विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री एवं डीजीपी सुधार की सख्त कार्रवाई के बावजूद पुलिस विभाग अवैध वसूली करने का काम नहीं छोड़ रहा है|

अक्सर कोईलवर थाना क्षेत्र से अवैध वसूली का वीडियो वायरल होते रहता है। इसके पहले भी कोईलवर थाना ड्राइवर का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमें कड़ी कार्रवाई करते हुए भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने उसे सस्पेंड कर दिया था। आज दूसरी बार यह घटना सामने आई है| वर्दी पहने होमगार्ड के जवान अवैध वसूली करते हुए मोबाइल के कैमरे में कैद हो गया|

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है। कोईलवर थानाध्यक्ष ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है लेकिन जांच चल रही है जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई जरूर की जाएगी। अब देखना है कि कब तक पुलिस प्रशासन अपना रवैया बदलता है| भोजपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी कब तक करवाई कर पाते हैं बरहाल बाद देखने वाली है।

ओवरलोड व अवैध बालू की ढुलाई में सात ट्रक पकड़ाया

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा-बबुरा कोईलवर फोरलेन पर फूहां एसीपी सिंघला प्लांट के समीप खनन पदाधिकारी श्यामानंद ठाकुर व स्थानीय पुलिस ने सात ओवरलोड बालू लदे ट्रक को जब्त किया है। वाहन जब्त करते वक्त ओवरलोड व अवैध बालू लदे वाहनों की लंबी कतारें लग गई और बालू लदे वाहन चालक सड़क किनारे व आसपास के बाग़ बगीचे में वाहन खडा कर मौके से भाग गए| लेकिन खनन पदाधिकारी श्यामानंद ठाकुर ने सात ओवरलोड बालू लदे ट्रक को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

समाचार लिखे जाने तक कारवाई जारी रहा। आपको बता दें कि इस फोरलेन पर अवैध व ओवरलोड बालू लदे वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से जारी है। खनन पदाधिकारी की कार्रवाई से बालू माफिया व पासिंग धंधेबाजों में खलबली मच गयी है| छापेमारी में भोजपुर खनन पदाधिकारी श्यामानंद ठाकुर व स्थानीय गश्ती दल दरोगा डीएन सिंह सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।

पुलिस ने मोबाइल के बाद चोरी की बाइक की बरामद

आरा : मोबाइल बरामदगी अभियान के बाद भोजपुर पुलिस ने अब मिशन बाइक चलाया है| एसपी द्वारा गठित एक स्पेशल टीम मिशन बाइक बरामदगी को लेकर काम कर रही है। इस स्पेशल टीम ने आसूचना संकलन, वैज्ञानिक/तकनीकी तरीकों का उपयोग करते हुए छापामारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 17 मोटरसाइकिल को बरामद की है। आम लोगों की परेशानी को देखते हुए भोजपुर पुलिस ने चोरी गई बाइक बरामद ही नहीं बल्कि रिपेयर कराने के साथ कोर्ट से मुक्ति आदेश प्राप्त कर मालिकों को सौंप रही है।

पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर पिछले महीने एक स्पेशल टीम बनाई थी। आज इस अभियान के दूसरे फेज में 25 मोटरसाइकिल टीम ने बरामद की है जिनमें से 17 मोटरसाइकिल को कोर्ट से रिलीज करा कर बाइक धारकों को सुपुर्द कर दिया गया है। अब तक टीम ने चोरी की गई 50 से ज्यादा मोटरसाइकिल बरामद की है। चोरों द्वारा इन मोटरसाइकिल का गलत उपयोग किया गया था लेकिन धारकों को डरने की आवश्यकता नहीं है हमारी टीम ने सभी प्रक्रियाओं से होकर न्यायलय से विधिवत मुक्ति आदेश प्राप्त कर लिया है।

एसपी विनय तिवारी ने जिलेवासियों से अपील की है कि बाइक चोरी पर रोक लगाने और बरामदगी में पुलिस को सहयोग करने करें। उन्होंने कहा कि किसी को चोरी की बाइक के संबंध में कोई जानकारी मिले, तो नजदीकी थानों के साथ दोनों टीम के इंचार्ज को सूचित कर सकते हैं। इसके लिए दोनों अफसरों का मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वालों का नाम व पहचान गुप्त रखा जायेगा। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। एसपी ने जनता से बाइक की सुरक्षा को लेकर भी चौकस और सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर बाइक खड़ी करने से पहले उसे लॉक कर दें।

आरा सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था

आरा : भोजपुर जिला के आरा सदर अस्पताल में बदहाल व्यवस्था का आलाम यह है कि एक पिता को सड़क हादसे में घायल 6 साल की अपनी बच्ची को गोद में लिए इलाज़ के लिए भटकता दिखा| कोई उसकी मदद को नहीं आया| उसे बच्ची के लिए स्ट्रेचर तक नहीं मिला| भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के रामगढ़िया निवासी मुन्ना केसरी फेरी लगाकर बिस्किट का कारोबार करता है। जिसकी 6 साल की बेटी शिवन्या केसरी अपने घर के बाहर गली में खेल रही थी तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसका पैर टूट गया।

शिवन्या के माता-पिता उसे बेहोशी की हालत में तत्काल आरा सदर अस्पताल पहुंचे। जहां शुरुआती इलाज के बाद डॉक्टरों ने बच्ची के पैर का एक्स-रे कराने के लिए भेज दिया। पिता ने बच्ची को ले जाने के लिए स्ट्रेचर खोजा, लेकिन किसी ने उसे स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं कराया| बच्ची की तबीयत बिगड़ती देख मजबूर पिता गोद मे लेकर ही एक्स रे कराने काफी देर तक सदर अस्पताल के चक्कर लगाता रहा। किसी तरहएक्स-रे सेंटर पहुँचाने के बाद भी लाइट चले जाने के कारण काफी देर के बाद बच्ची का एक्सरे हुआ।

मुन्ना केसरी ने बताया कि मांगने पर भी स्ट्रेचर नहीं दिया गया। कहा गया कि बाहर से जाकर एक्स रे करवाना होगा. एक्स रे करवाने के लिए बच्ची को गोद में लेकर हम बाहर आ गए। इन दौरान उस मजबूर पिता को स्ट्रेचर तो क्या छोटी सी मदद देने की जहमत भी किसी स्वास्थ्यकर्मी ने नहीं दिखाई। बिहार के बदहाल स्वास्थ्य सिस्टम की तस्वीरें आरा सदर अस्पताल की है. जहां एक पिता अपनी बेटी को गोद मे लिए सदर अस्पताल में इधर-उधर भटक रहा है। स्वास्थ्य व्यवस्था को मुंह चिढ़ाती आरा सदर अस्पताल की ये तस्वीर शर्मसार करने वाली है।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट