Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

चांद रात से पहले दिखी पटना के बाजारों में चांदनी

पटना : सोमवार यानी 2 मई को चांद का दीदार कर अगले सुबह 3 मई को पूरा देश ईद का त्योहार मनाने को तैयार है। पूरे 1 माह रोज़ा रखने के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर, सेवईयां खिला कर और बच्चों को ईदी देकर यह पाक त्योहार मनाते हैं। रमजान की शुरुआत से लोगों में और बाजारों में भी ईद का खुमार दिखने लगता है।

कल यानी की 1 मई को चांद रात से ठीक एक दिन पहले पटना के सब्जीबाग समेत अन्य मार्केट में ईद का रंग साफ दिखाई पड़ा। लोगों में ईद का उत्साह देखने को मिल रहा था। देर रात तक दुकानें खुली रही, लोग घरों से बाहर देर तक खरीददारी करते नजर आए। कपड़े, ड्राय फ्रूट्स, सेवईयां समेत सभी दुकानों पर लोगों का हुजूम देखने को मिल रहा था। बता दे कि ईद मुसलमान समुदाय का सबसे बड़ा और पावन पर्व है। भारत में मंगलवार को ईद मनाया जाएगा।

वैसे खाड़ी देशों में जैसे सऊदी अरब में एक दिन पहले ही ईद मनाई जाती है क्योंकि, इन देशों में एक दिन पहले ही चांद दिख जाता है। इस दिन सभी प्रकार के दफ्तर, स्कूल, कॉलेज बंद रहते हैं। भारत में सभी धर्म और जाती के लोग भेद भाव की भावना को हटा कर एक दूसरे से गले मिलकर ईद मनाते हैं और बधाईयां देते हैं।

सौरव झा