बड़ी कार्रवाई के मूड में JDU, दो दर्जन से अधिक नेताओं को दिखाया जा सकता है पार्टी से बाहर का रास्ता
पटना : बिहार की राजनीति में इन दिनों जो सीन चल रहा है, वह अधिकांश के समझ से बाहर है। एक तरफ नीतीश (NITISH KUMAR) कुमार इफ्तार के बहाने धुर-विरोधियों के प्रति प्रेम दिखा रहे हैं, तो दूसरी तरफ भाजपा नेताओं के बयानों को फालतू भी बता रहे हैं। इस बीच उनके दल द्वारा भाजपा के साथ गठबंधन धर्म निभाने का प्रयास जारी है। इसी कड़ी में बताया जा रहा है कि जदयू अपने लगभग 25 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है। इनमें से अधिकांश नेता पदधारक हैं।
सूची मिलने का इन्तजार
मामला स्थानीय प्राधिकार कोटे से एमएलसी चुनाव और बोचहां उपचुनाव से जुड़ी हुई है। एमएलसी चुनाव के दौरान गठबंधन विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर कार्रवाई करने तथा उन्हें पार्टी से निकालने की मांग की जा रही है। यह मांग भाजपा की ओर से की जा रही है। बता दें कि इन नेताओं पर चुनाव के दौरान भाजपा के खिलाफ काम करने का आरोप है। फिलहाल कार्रवाई इसलिए रुकी हुई है क्योंकि, भाजपा ने अभी तक उन नेताओं की सूची जदयू को नहीं सौंपी है, जिन पर भाजपा कार्रवाई चाहती है।
बता दें कि इससे पहले जदयू के आपसी नेताओं में पोस्टर बैनर को लेकर विरोध चल रहा था। इस मामले पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा था कि जदयू मतलब नीतीश कुमार है। नीतीश कुमार जदयू के सर्वमान्य नेता हैं, इसलिए पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में पोस्टर बैनर पर सिर्फ नीतीश कुमार की तस्वीर लगेगी, अन्य किसी नेता की नहीं।
सम्मान के साथ कार्रवाई भी
इसके अलावा जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि चुनाव के दौरान जो भी पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल थे, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है और उनपर सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल जो चिन्हित किये गए हैं उनसे स्पष्टीकरण माँगा गया है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि जैसा कि पहले से ही कहा जा रहा है कि पार्टी में समर्पित भाव से काम करने वाले सम्मानित नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी ने मान सम्मान देने का ऐलान किया है। चूंकि, जनता दल यूनाइटेड कार्यकर्ताओं की पार्टी है, इसलिए पार्टी चाहती है कि जो लोग समर्पित भाव से काम कर रहे हैं, उन्हें सम्मान दिया जाए। लेकिन इसके विपरीत जो लोग काम कर रहे हैं। उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने से पार्टी पीछे नहीं हटेगी।