Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

रेलवे का गिफ्ट : अब ‘गुरुजी’ के लिए चलेगी टीचर्स स्पेशल ट्रेन

नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे के सेंट्रल जोन ने गर्मी की छुटियों में यात्रियों की बढती भीड़ को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। मध्य रेलवे ने मुंबई के लोकमान्य तिलक रेलवे टर्मिनस से बनारस के लिए 4 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। इनमें से दो ट्रेनें ​टीचर्स स्पेशल होंगी जो पूर्णत: शिक्षकों के लिए आरक्षित होंगी।

इनमें पहली शिक्षक स्पेशल ट्रेन को 2 मई को लोकमान्य तिलक टर्मिैेनस से चलाया जाएगा। दिन के साढ़े 10 बजे से चलकर यह ट्रेन अगले दिन साढ़े 3 बजे बनारस पहुंचेगी। जबकि ​टीचर्स स्पेशल ट्रेन की वापसी वाली रेक 3 मई को 8 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 1 बजे मुंबई पहुंचेगी। इसी प्रकार मुंबई और बनारस से 6 और 7 मई को भी चलाई जाएगी।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार लोकमान्य तिलक टर्मिनस और बनारस के बीच ये ट्रेनें कुल 11 स्टेशनों पर रुकेंगी। इनमें फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड एसी के अलावा स्लीपर और जनरल समेत कुल 22 बोगियां होंगी। ये सभी स्पेशल ट्रेनें विशेष शुल्क पर विशेष ट्रेनों के रूप में संचालित की जायेंगी।