मुसहरी टोला से 26 लाख से ज्यादा का शराब बरामद, धंधेबाज फरार

0

नवादा : बिहार में जहाँ शराब को लेकर शासन और प्रशासन के द्वारा शख्ती अपनाई जा रही है और ड्रोन से भी इसकी निगरानी की जा रही है। वहीं नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हेमदापुर के मुसहरी टोला में स्थित एक घर से 26 लाख से ज्यादा मूल्य के भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। इस बावत थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि हेमदापुर के यमुना मांझी के पुत्र सरजन मांझी के घर में भारी मात्रा में शराब छुपाकर रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठन कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने छापेमारी के दौरान सरजन के घर से 180 एमएल का मेक डोवेल कंपनी का व्हिस्की 3216 बोतल, 180 एमएल का रॉयल स्टेग का व्हिस्की 576 बोतल, 180 एमएल इम्पेरियल ब्लू का 192 बोतल, 750 एमएल मेक डोवेल कंपनी का व्हिस्की 1200 बोतल, 180 एमएल ऑफिसर च्वाईस ब्लू व्हिस्क 96 बोतल तथा 180 एमएल स्टार ब्लू व्हिस्की 142 कुल 5422 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया गया है।

swatva

बरामद शराब की बाजार मुल्य 26 लाख, 46 हजार 6 सौ रूपये आंका जा रहा है। उन्होंने बताया कि नई उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत गृह स्वामी सरजन मांझी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बता दे की बिहार झारखंड सीमा पर नवादा जिला बसे रहने के कारण यहां शराब माफिया बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here