Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट शिक्षा

सत्र 2022-23 के लिए पटना विश्वविद्यालय इस दिन शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, देनी होगी प्रवेश परीक्षा

पटना विश्वविद्यालय (Patna University) में सत्र 2022-23 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। नामांकन की प्रक्रिया 2 मई से शुरू होने जा रही है। पीयू के अंतर्गत कॉलेजों में नामांकन हेतु विश्वविद्यालय केऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। एकेडमिक सेशन 2022-23 (academic session 2022-23) के लिए 4 जून तक फॉर्म भरा जाएगा। इस बार नामांकन के लिए नोडल सेंटर बी एन कॉलेज (BN College) को बनाया गया है।

देनी होगी प्रवेश परीक्षा

फॉर्म अप्लाई करने के बाद विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी, जिसके आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट पर नामांकन होगी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह केंद्रीकृत होगी। एक आवेदन पर सभी कॉलेजों में एडमिशन के लिए योग्य होंगे।

बता दें कि कोविड महामारी की वजह से पटना विश्वविद्यालय का पिछड़ा सत्र एक बार पुनः नियमित होने जा रहा है। सत्र 2019-22 के छात्र अभी तक अपने चौथे सेमेस्टर पर ही रुके हुए हैं और सेशन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, इस वर्ष समय पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होना विद्यार्थियों के लिए सकारात्मक माना जा रहा है।

सौरव झा