तेजप्रताप यादव देंगे इस्तीफा, लालू से भेंटकर छोड़ेंगे राजनीति!
पटना : लालू के बक़द लाल राजद नेता तेजप्रताप यादव इस्तीफा देने वाले हैं। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे किस पड़ से इस्तीफा देंगे। फिलहाल वे बिहार विधानसभा के सदस्य हैं। संभव है कि वे पार्टी के प्राथमिक सदस्य के साथ-साथ विधानसभा सदस्यता से भी इस्तीफा देंगे।
इस्तीफे की जानकारी देते हुए तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा कि मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया । सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा।
मालूम हो कि इफ्तार पार्टी के बाद तेजप्रताप यादव चर्चे में हैं। सबसे पहले वे नीतीश कुमार से सीक्रेट बातचीत का हवाला देकर सरकार बनाने की बात कही। इसके बाद पार्टी नेताओं के साथ ही जबरन मारपीट की खबर सामने आई है। संभव है कि तेजप्रताप यादव मारपीट के आरोप से आहत होकर इस्तीफा देने की बात कह रहे हों।