नागरिकों व जनप्रतिनिधियों की सजगता से ही सम्भव होगा विकास का सपना : चन्दन
नवादा : जिले के सदर प्रखंड के महुली पंचायत की आदर्श ग्राम सिसवां में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2022 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. विशेष ग्राम शिविर समारोह में नवादा के सांसद चंदन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
उन्होंने जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह पुरस्कार पूरे प्रदेश में केवल नवादा जिला परिषद को दिया गया है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 20-21 के लिए दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार(डी डी यू पी एस पी)२०२२, के लिए नवादा जिला परिषद को पूरे प्रदेश में चयन किया गया है, यह अत्यंत ही गौरव का क्षण है. सभी जिले वासियों के लिए गर्व की बात है.
उन्होंने कहा कि इसके लिए जिलाधिकारी यशपाल मीणा, उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह ,जिला परिषद अध्यक्ष और सदस्य सभी पंचायत प्रतिनिधियों का योगदान रहा है। सांसद ने कहा कि सरकारी योजनाओं में सार्वजनिक वस्तुओं के वितरण में पारदर्शिता के साथ कार्य करें। भविष्य में भी दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार नवादा को प्राप्त हो इसके लिए हम सभी को सार्थक प्रयास करना होगा।
सांसद चंदन सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों अधिकारियों तथा जनता के सहयोग से ही सरकार की सभी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का सपना साकार होगा। सांसद ने कहा कि गांव के विकास के लिए स्थानीय लोगों को सजग और सतर्क होकर आम सभा में योजनाओं का सही ढंग से चयन करें और ईमानदारी के साथ उसका कार्यान्वयन करें.कहा कि जनप्रतिनिधियों अधिकारियों तथा जनता के सहयोग से ही जमीनी तौर पर ग्राम विकास का सपना पूरा होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित अशोक कुमार नवनिर्वाचित बिहार विधान पार्षद ने कहा कि गांव के विकास के लिए हर संभव मदद करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विपिन कुमार स्थानीय मुखिया ने कहा कि जनता के सहयोग से ही गांव का विकास संभव है।
जिले के वरिष्ठ पत्रकार साकेत बिहारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.उन्होंने ग्रामीणों की ओर से सभा को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास में अधिकारियों नागरिकों व जनप्रतिनिधियों को सजग बनकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहां की अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की सजगता से काम करने से ही ग्रामीण विकास के सपने पूरा हो सकते हैं ऐसा नहीं होने से सारा कार्यक्रम महज दिखावा और ढकोसला साबित होगा।
कार्यक्रम में सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती अनुमंडल अधिकारी, अंशु कुमारी ,जिला पंचायत राज अधिकारी, संतोष कुमार डायरेक्टर डीआरडीए, सांसद प्रतिनिधि शशि भूषण सिंह बबलू, अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर, शंकर राय अंचलाधिकारी नवादा सदर के साथ-साथ कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के उपरांत सतेंद्र प्रसाद डीपीआरओ ने बताया कि प्रचंड लू के बावजूद ग्रामीणों का उत्साह बना हुआ था.भीषण गर्मी के बावजूद भी अधिकारी और सभी स्थानीय ग्रामीण पंचायती राज दिवस के महत्व को क्रियान्वित करने के लिए संकल्प को दोहराया। जिले के सभी 182 पंचायतों में विशेष ग्राम पंचायत शिविर आयोजित कर स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया गया और अब तक किए गए कार्यों का लेखा-जोखा दिया गया।
विशेष ग्राम पंचायत शिविर के आयोजन में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के साथ-साथ सभी स्थानीय अधिकारियों व गणमान्य लोगों का योगदान सराहनीय रहा।
निरंकारी परिवार ने मनाया मानव एकता दिवस
नवादा : सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार रविवार को साध संगत ब्रांच छोटा शेखपुरा में मानव एकता दिवस के अवसर पर सत्संग का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कर रहे मुखी महात्मा विनोद गुप्ता ने कहा कि बाबा गुरुवचन सिंह जी के बलिदान दिवस को प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को पूरा निरंकारी परिवार मानव एकता दिवस के रूप में मनाता है।
बाबा गुरुवचन जी एक महान संत थे। जिन्होंने जनता में आध्यात्मिक जागरूकता के माध्यम से मानव भाईचारे का प्रचार प्रसार किया। 24 अप्रैल को सत्य प्रेम और शांति के इस मसीहा को कुछ कट्टरपंथियों ने गोली मार कर ब्रह्मलीन कर समस्त निरंकारी जगत को शोक संतप्त कर दिया था। उन्होंने बताया कि खून नालियों की अपेक्षा नाड़ियों में बहे का संदेश देने के लिए निरंकारी मिशन इस दिन पूरे विश्व में अनेको रक्तदान शिविर का आयोजन करता है।
अपने विचार में डॉ रामचन्द्र प्रसाद ने कहा कि बाबा गुरुवचन के बाद बाबा हरदेव सिंह जी महाराज, उनके बाद माता सविंदर जी महाराज और अब उनके बाद सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज इस आध्यात्मिक मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि निरंकारी मिशन के संदेश एक को मानो एक को जानो और एक हो जाओ का नारा को सफल बनाने के लिए जगह जगह सत्संग रूपी पाठशाला खोल कर लोगों को सत्य का संदेश दे रहा है। हमारे साथ जब भी संकट आए हम सुमिरन करें।
सुमिरन में सभी बला को टाल देने की शक्ति है। साध संगत हमारे पास कुछ भी नही है सब सद्गुरु के हाथ में है। सद्गुरु के पांच प्रण, तीन कर्म को जो अपने जीवन में उतार लेगा तो उसका जीवन धन्य हो जाएगा। कार्यक्रम में कई निरंकारी संतों ने अपने विचार रखे और सेवा सत्संग से जुड़ कर जीवन को सफल बनाने का संदेश दिया।
कई संतों भाई बहन ने ब्लड डोनेट करने के लिए अपना नाम लिखाया तो कई ने निर्धारित जगहों पर अपनी सेवा देने के लिए नाम लिया। सत्संग के बाद सभी ने एक साथ बैठ कर लंगर में प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर बाल्मीकि शर्मा, प्रमोद गुप्ता, शिवनाथ यादव, हरि राजवंशी, रामवृक्ष राजवंशी, शौखि रविदास, मुन्नी कुमारी, सुनीता देवी, सकलदेव प्रसाद, संजय पासवान आदि सैकड़ों की संख्या में निरंकारी संत बहन उपस्थित होकर सत्संग भजन का आनंद लिया।
नगर के गायत्री शक्ति पीठ में शुरू हुआ श्रमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ
नवादा : नगर के न्यू एरिया स्थित गायत्री शक्ति पीठ में रविवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। 24 अप्रैल से शुरू हुआ यज्ञ 30 अप्रैल तक चलेगा। शुभारंभ के पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं सिर पर कलश रखकर नगर भ्रमण में शामिल हुई।
ढोल-बाजे-गाजे के साथ आयोजित कलश यात्रा में बड़ी संख्या में नौजवान व अन्य श्रद्धालु शामिल थे। आयोजन से जुड़े चंदन जी ने बताया कि ज्ञान यज्ञ का लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है, वे मन से भावुक हैं। प्रतिदन शाम में 6-10 बजे तक वृंदावन के संत देवीनंदन जी का संगीतमयी कथा भी होगा। कहा कि कोरोना काल के कारण दो साल बाद इस प्रकार का आयोजन हो रहा है। इसके कारण श्रद्धालुओं में काफी श्रद्धा व उत्साह है। यज्ञ प्रारंभ होने से शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है।
दो दिवसीय राज्यस्तरीय रग्बी फुटबाल चैंपियनशिप का आगाज
नवादा : नगर के मिर्जापुर स्थित कृष्णा प्रसाद खेल मैदान में रविवार को दो दिवसीय सातवीं बिहार राज्य सीनियर रग्बी फुटबाल चैंपियनशिप का आगाज हुआ। विधान पार्षद अशोक यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी एवं बिहार रग्बी फुटबाल एसोसिएशन के महासचिव पंकज कुमार ज्योति ने दीप प्रज्वलित कर खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
विधान पार्षद ने कहा कि खेल से अनुशासन को बढ़ावा मिलता है। सभी लोग अनुशासित होकर खेल का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि जिले की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए हरसंभव सहयोग करेंगे। इसके पूर्व जिला रग्बी फुटबाल के सचिव विक्रम कुमार ने विधान पार्षद अशोक यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी और संतोष कुमार वर्मा ने राज्य महासचिव को बुके एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया।
विजेता टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेगी भाग
– दो दिवसीय प्रतियोगिता में पूरे बिहार से बालक वर्ग में 20 और बालिका वर्ग में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में चयन किए जाने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे। अगले महीने पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित होगी।
पहले दिन पटना, भोजपुर, मुजफ्फरपुर व नवादा ने अपने-अपने वर्ग के मैच जीते और बालिका वर्ग में मुजफ्फरपुर व पटना ने अगले राउंड में प्रवेश किया। रेफरी की भूमिका में गौरव चौहान, आकाश शर्मा, दीपक कुमार व सौरभ कुमार रहे। व्यवस्थापक का जिम्मा पूर्व वार्ड पार्षद राजेश कुमार मुरारी उठा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र कुमार सोनी ने किया।
कई लोगों ने उद्घाटन कार्यक्रम में लिया भाग
– खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी में स्वीटी चौधरी, आरती कुमारी, कविता कुमारी, गौरव चौहान, राहुल महतो सहित अलखदेव प्रसाद यादव, छोटे लाल यादव, संजय यादव, रविद्र यादव, रामविलास प्रसाद यादव, सिद्धार्थ कुमार, विशाल कुमार, कृष्णा यादव, अजय कुमार, गौतम, विक्रम, निक्कू कुमार, प्रिस कुमार, कुणाल कुमार, राजीव कुमार, अनिल कुमार, मुकेश यादव, हिमांशु रंजन, राहुल कुमार, सुनील कुमार कीर्ति डिफेंस एकेडमी के कोच कीर्ति रंजन आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण 25 अप्रैल को शाम 4 बजे किया जायेगा ।
शरारती तत्वों ने गेंहू की फसल में लगाई आग, लाखों रुपये का नुकसान
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के गोत्रायन गांव में रविवार की शाम 8 बजे भगवान दास के दामाद प्रमोद कुमार कुशवाहा के खलिहान में रखे 5 बीघा गेंहू की फसल 500 बोझा जलकर राख हो गया।
प्रमोद कुमार कुशवाहा व उनकी पत्नी ने बताया कि शरारती तत्वों ने हमारे खलिहान में आग लगा दिया . उन्होंने अपने ही पडोसी पर शंका प्रकट किया है। प्रमोद कुमार कुशवाहा ने जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन से उचित मुआबजा देने की मांग की है ।
स्कूल जाने वाली बेटी के साथ की जाती है छेड़छाड़, आक्रोशित ग्रामीणों ने बसों में की तोड़फोड़, कहा – प्राथमिकी से झुकेंगे नहीं
नवादा : जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के जमुई पथ में दोसुत मोड़ के पास शनिवार को विभिन्न कंपनियों की आठ बसों को इंट पत्थरों से क्षतिग्रस्त करने के मामले में बस मालिको के आवेदन पर थाना क्षेत्र के दोसुत गांव के आशुतोष कुमार, उज्जवल कुमार, पोतना कुमार सहित 22 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है।
सोमवार को एफ आई आर के बाद गांव के आक्रोशित लोगों ने फिर गाड़ी पर हमला कर पब्लिक को उतार कर पूरे गाड़ी की शीशे को तोड़ दिया। गांव के बुद्धिजीवी लोगों ने कहा कि बेटी बहन के साथ बेइज्जती सहन नहीं कर सकते हैं। बस का खलासी व कंडक्टर बदतमीजी करेगा तो इन लोगों के साथ इसी तरह का व्यवहार किया जाएगा।
एफआईआर के बावजूद भी हम लोग झुकने वाले नहीं हैं। छात्र-छात्रा जब पढ़ने के लिए जाती है तो बस चालक बदतमीजी से पेश आता है। जनता टूरिस्ट बस के मालिक अविनाश कुमार एवं पांडव बस के मालिक रामोतार प्रसाद द्वारा वारिसलीगंज थाना में संयुक्त रूप से आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
थाना को दिए आवेदन में कहा गया है कि सभी क्षतिग्रस्त बसें अपने निर्धारित समय से उक्त पथ होकर कौवाकोल, जमुई, सिकंदरा स्थानों आदि के लिए शनिवार को गुजर रही थी। इस बीच दिन के करीब 11:30 बजे नामजद आरोपियों ने बसों को रोककर यात्रियों को जबरन नीचे उतार दिया तथा चालक और उप चालक के साथ मारपीट कर मौके से भगा दिया। इस दौरान बसों को तोड़फोड़ कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। आरोप है कि बस में लगे टीवी व अन्य सामान भी लेकर फरार हो गया।
शनिवार को थाना में शिकायत करने पहुंचे बस मालिकों ने बताया कि बसों में तोड़फोड़ कर रहे युवकों द्वारा पढ़ाई करने नवादा आने जाने के दौरान बस स्टैंड के लोगों के द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगा रहा था। शनिवार से मामला तूल पकड़ा और लगातार यहां पर जबरदस्त आक्रोश होकर लोगों के द्वारा बस के शीशा को तोड़फोड़ किया जा रहा है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर बस संचालक ऐसे खलासी और ड्राइवर पर क्यों नहीं करवाई करते हैं जो देश का भविष्य छात्राओं के साथ बदतमीजी से पेश आते हैं।
यह पहली बार नहीं है. कई बार ऐसा देखने को मिला है।बस संचालकों की लापरवाही भी इतनी है कि मनमानी तरीका से अवैध वसूली करते हैं। देश के भविष्य छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए 22 किलोमीटर या 11 किलोमीटर दूर जाना होता है। तो इन बस चालकों के द्वारा छात्र छात्राओं को परेशान किया जाता है। कभी-कभी तो लोगों के द्वारा छात्र छात्राओं को बस पर बैठाया भी नहीं जाता है।
उदय को मिली जिला राजद कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी
नवादा : जिला मुखिया संघ अध्यक्ष उदय यादव को राजद कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया है। राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इससे संबंधित पत्र उन्हें सोमवार को प्रदेश कार्यालय में सौंपा।
बता दें स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव में श्रवण कुशवाहा के विरुद्ध अशोक यादव के नामांकन के बाद राजद दो भागों में विभक्त हो गया था। इस क्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव समेत कई नेताओं को छह वर्षों के लिये दल से निष्कासित कर दिया था। तबसे जिलाध्यक्ष का पद रिक्त था। मनोनयन होने से दल को नया अध्यक्ष मिल गया है.
उनके मनोयन पर मुखिया संजय यादव, विनीत कुमार, पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार यादव, राजीव कुमार बावी, अकबरपुर प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव समेत कई राजद नेताओं ने बधाई देते हुए कहा कि उनके मनोनयन से जिला राजद पूर्व की अपेक्षा और मजबूत होगी।
इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा को ले जारी हुआ संयुक्तादेश
नवादा : इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2022 दिनांक 25.04.2022 से 04.05.2022 तक दो पालियों ( प्रथम पाली 09ः30 बजे पूर्वा0 से 12ः45 बजे अप0 तक एवं द्वितीय पाली 01ः45 अप0 से 05ः00 बजे अप0 तक) में सम्पन्न करायी जा रही है। यह परीक्षा तीन परीक्षा केन्द्रों कन्या इंटर विद्यालय नवादा, गांधी इंटर विद्यालय नवादा एवं प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा में हो रही है।
परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी एवं सुश्री डीएस सावलाराम पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। जिसके अन्तर्गत विभिन्न निर्देश दिये गए हैं।
शांतिपूर्ण विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों में सशस्त्र लाठी बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, गश्ती दल-सह-जोनल दंडाधिकारी में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही उड़नदस्ता-सह-सुपर जोनल दंडाधिकारी में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2022 कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संचालन के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है जिसका दूरभाष संख्या- 06324-212261 है।
जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय पदाधिकारी श्रीनिवास उप निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी पु0नि0 राम बच्चन प्रसाद पुलिस कार्यालय नवादा तथा प्रभारी पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी हैं। जिला नियंत्रण कक्ष में दो सुरक्षित दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। आपात स्थिति से निपटने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष में वज्रवाहन, चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशाम दस्ता आदि की व्यवस्था की गयी है।
इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश करना वर्जित है। चप्पल पहनकर परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे। महिला परीक्षा केन्द्र हेतु महिला दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है एवं उन्हें अपने कर्त्तव्यों के लिए दिशा निर्देश दिया गया है।
केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में प्रश्न पत्र को परीक्षा केन्द्र से बाहर नहीं जाने देंगे। कदाचार में पकड़े गए परीक्षार्थी को अधिक से अधिक छः महीने का कारावास या दो हजार जुर्माना दंडित किया जायेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी को सम्पूर्ण परीक्षा में उनके कर्त्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है।
केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि छात्राओं की फ्रिस्किंग कार्य के लिए कनात बनायेंगे। छात्राओं की फ्रिस्किंग कार्य महिला पुलसकर्मी, महिला वीक्षक, प्रतिनियुक्त महिला दंडाधिकारी या कर्मी से कराया जा रहा है। सभी केन्द्राधीक्षक कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी कोविड अनुकूल व्यवहार एवं एसओपी का अनुपालन परीक्षा केन्द्र पर कराना सुनिश्चित करेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी सदर उमेश कुमार भारती द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत दिनांक 25.04.2022 से 04.05.2022 तक निषेधाज्ञा आदेश जारी किया गया है। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को ध्यान में रखकर प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के बाहर एवं अन्य आवशयक स्थानों पर विडियोग्राफी एवं सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की गयी है।
परीक्षा अवधि में अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस दंडाधिकारी नवादा सदर विधि-व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखेंगे। परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु एवं विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में डॉ0 कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा एवं अनिल कुमार पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय हैं।
परीक्षा केन्द्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू
नवादा : इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2022 दिनांक 25.04.2022 से 04.05.2022 तक दो पालियों ( प्रथम पाली 09ः30 बजे पूर्वा0 से 12ः45 बजे अप0 तक एवं द्वितीय पाली 01ः45 अप0 से 05ः00 बजे अप0 तक) में सम्पन्न करायी जा रही है। यह परीक्षा तीन परीक्षा केन्द्रों कन्या इंटर विद्यालय नवादा, गांधी इंटर विद्यालय नवादा एवं प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा में हो रही है। शांतिपूर्ण विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी सदर द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दिनांक 25.04.2022 से 04.05.2022 तक धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू की गयी है।
परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 500 गज की परिधि में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, हथियार, लाठी, गड़ासा, फरसा, चाकू, छुरा, विस्फोटक पदार्थ एवं आग्नेयास्त्र इत्यादि लेकर नहीं घूमेंगे, सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि अन्तर्गत किसी भी स्थान पर पांच या उससे अधिक व्यक्यिं को झगड़ा अथवा लोक परिशांति भंग करने के उद्देश्य से एकत्र होना वर्जित होगा, सभी परीक्षा केन्द्रों के निषेधाज्ञा दायरे के अन्तर्गत अथवा परिक्षार्थियों को सुनाई की दूरी के अन्तर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार वर्जित रहेगा।
परीक्षा केन्द्रों पर कोई भी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई कागजात यथा किताब, नोट बुक, मोबाइल फोन अथवा चिट आदि परीक्षा केन्द्रों के अन्दर नहीं ले जायेंगे, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन में किसी प्रकार का अवरोध अथवा आांति उत्पन्न करना वर्जित रहेगा, शासकीय कार्य में लगे पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा धारित आग्नेयास्त्र इस निषेधाज्ञा परिधि से बाहर रहेगा। यह आदेश दिनांक 25.04.2022 से 04.05.2022 तक लागू रहेगा।यह आदेश प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल पर लागू नहीं रहेगा।