6 मई से होगा होम गार्ड का फिजिकल टेस्ट,यह कागजात है जरूरी
पटना : बिहार गृह रक्षा वाहिनी में गृह रक्षकों की तैयारी करने वाले युवक और युवतियों के लिए एक अच्छी खबर है।वर्ष 2009 और 2011 के विज्ञापनों के आवेदकों के लिए अब शारीरिक परीक्षा लेने की घोषणा कर दी गई है।
बता दें कि , आगामी 6 मई 2022 से 14 जून 2022 तक शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा इसको लेकर गार्डलाइन भी जारी कर दी गई है। इस गाइडलाइन में साफ तौर पर लिखा गया है कि निर्धारित तिथि पर नहीं आने वाले आवेदकों को दोबारा शारीरिक परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा।
ये हैं कुल आवेदन
गौरतलब हो कि, गृह रक्षा वाहिनी 2009 के अधिसूचना में 92 ग्रामीण और 419 समेत कुल मिलाकर 511 गृह रक्षक तथा 2011 की अधिसूचना के तहत 200 शहरी और 2000 ग्रामीण गृह रक्षकों का पटना जिला में भर्ती किया जाना है। जिसमें 2009 के विज्ञापन के अनुसार कुल 18,514 आवेदन तथा 2011 के आवेदन के अनुसार 36010 आवेदन जमा हुए हैं। अब इन लोगों का प्रखंडवार,इकाईवार, केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान गृह रक्षा वाहिनी बिहटा में शारीरिक परीक्षण किया जाएगा।
यह काजगात होगा जरूरी
इसको लेकर गृह रक्षा वाहिनी के अधिकारियों का कहना है कि आगामी 6 मई 2022 से 14 जून 2022 तक शारीरिक जांच किया जाएगा।शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी प्रखंडवार एवं इकाईवाद निर्धारित तिथि को केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान बिहार गृह रक्षा वाहिनी बिहटा में अवस्थित मैदान में शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आवेदन पत्र की प्रति तथा अन्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं स्वअभिप्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साईज के रंगीन फोटो के साथ आना होगा।
रसीद ही होगा एडमिट कार्ड,गायब होने पर ऐसे मिलेगा रसीद
आवेदकों के द्वारा दिए गए आवेदन पत्र की रसीद ही उनका प्रवेश पत्र माना जाएगा। किसी भी परिस्थिति में दूसरी रसीद नहीं जारी की जाएगी। जिन आवेदकों की रसीद गायब हो गई है वे शारीरिक सक्षमता जांच के लिए प्रखंडवार, इकाईवार निर्धारित तिथि को समय से आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र के साथ केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, बिहार गृह रक्षा वाहिनी बिहटा में स्थित मैदान में उपस्थित होगें।