नालंदा : समय के साथ आईपीएल की लोकप्रियता देश-विदेश में अलग उंचाईयों को छुआ है। आईपीएल की लोकप्रियता के कारण ही इसके 15वें सीजन में टाटा जैसी बड़ी कंपनी इसके प्रायोजक बने। आईपीएल, कंपनियों के बिजनेस का एक जरिया भी बनकर सामने आया। साथ-ही-साथ आईपीएल के शुरू होने के बाद सट्टेबाजों के भी दुकान खुल गए।
ऐसी ही सट्टेबाजी से जुड़ी एक खबर बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के चौखंडी पर मोहल्ले में पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 3 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कंटाही मुहल्ला निवासी अरूण यादव के पुत्र धीरज उर्फ लालु गोप, चैखंडी पर निवासी लक्ष्मीनारायण वर्मा का पुत्र राहुल कुमार एवं हाजीपुर निवासी स्वर्गीय विजय प्रसाद का पुत्र मुकेश कुमार है।
सदर डीएसपी डाॅ शिवली नोमनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कंटाही मुहल्ले के धीरज उर्फ लालु गोप केे घर पर कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर आईपीएल मैच की सट्टेबाजी की जा रही है। बिहार थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए लालु के घर पर रेड मारा, जहां लालु सहित दो अन्य गुनहगारों को रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके से सट्टेबाजी में प्रयोग किए जा रहे मोबाईल फोन, 87000 रुपये, हिसाब की डायरी और एक स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद किया गया है। गुनहगारों द्वारा गुनाह कबूल किये जाने के बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।