Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending उत्तर प्रदेश देश-विदेश

अब नेवला भी गया काम से…नौकरी रैकेट में दबोचे गए SP मौर्य के निजी सचिव

नयी दिल्ली/लखनऊ : समाजवादी पार्टी नेता व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव को बेरोजगार युवकों से नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों ठगने के आरोप में एसटीफ ने धर दबोचा है। हाल तक भाजपा को सांप और खुद को नेवला बताने वाले मौर्य के निजी सचिव अरमान के खिलाफ पीड़ित युवकों ने सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर करोड़ों रुपए ठग लेने की शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद आज शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य की भी जमकर मौज ले ली। लोगों ने यहां तक कमेंट किया कि ‘अब नेवला भी गया काम से’।

सोशल मीडिया पर दिलचस्प कमेंट

पूर्व मंत्री मौर्य ने हालिया यूपी चुनाव के दौरान बेटे को टिकट नहीं मिलने पर भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली थी। तब उन्होंने कहा था कि भाजपा जहरीला सांप है और वे नेवला। चुनाव बाद वे भाजपा का नाश कर जहर की गर्मी उतार देंगे। लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य बुरी तरह चुनाव हार गए। अब उनके निजी सचिव नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी का रैकेट चलाते पकड़े गए। बस सोशल मीडिया पर लोगों ने मौर्य की जमकर मौज लेनी शुरू कर दी। ओम नारायण तिवारी नाम के एक टि्वटर यूजर ने लिखा—काश स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा में होते तो यह मामला कभी उजागर ही नहीं होता। एक अन्य यूजर संतोष कुमार ने लिखा कि—स्वामी प्रसाद मौर्य ही बेरोजगार हो गए। वे कल तक रोजगार मंत्रालय संभालते थे।

यूपी एसटीएफ कर रही मामले की जांच

हद तो तब हुई जब एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि मामले की जांच में बुल्डोजर को भी शामिल करना होगा। क्योंकि जब साहब सरकार में थे तब नौकरी नहीं दिलवाई, अब नौकरी दिलवा रहे हैं।
नम्रता नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि योगी सरकार को इस मामले में सही से कार्रवाई करते हुए नेवला जी को भी जांच के दायरे में लाना होगा। बिना इनकी रजामंदी के कुछ भी नहीं हो रहा होगा।

मालूम हो कि इस मामले में यूपी एसटीएफ ने पूर्व मंत्री मौर्य के निजी सचिव अरमान खान के अलावा अकबर अली, मोहम्मद फैजी, विशाल गुप्ता और अमित राव को भी गिरफ्तार किया है। मौर्य के निजी सचिव का वेतन उनके कार्यकाल के दौरान श्रम विभाग से मिलता था तथा वह अपने कार्यालय का उपयोग पूर्व मंत्री के सलाहकार के तौर पर करता था।