स्वस्थ्य विभाग की लापरवाही से मुंगेर में कई बच्चे हुए बेहोश
मुंगेर : एक बड़ी ख़बर मुंगेर के बरियापुर प्रखंड के मध्यविद्यालय घोरघट से आ रही है। जहां लगभग दो दर्जन से ज्यादा बच्चों की हालत एकाएक बिगड़ने लगी और बेहोश होने लगे। अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ऐसा बताया जा रहा है कि कृमि दिवस के अवसर पर स्वस्थ्य विभाग के द्वारा पेट में कीड़ा मारने की दबा एलबेंडाजोल बच्चों को खिलाई गई थी। दबा खाने के आधे घंटे के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी कुछ का सिरदर्द होने लगा, कुछ बेहोश होने लगे और कुछ के पेट में दर्द होने लगी कईयों को दस्त भी हुआ। कईयों को डिहाइड्रेशन होने लगा।
घटना के बाद परिजन स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ उलझ गए। अफरा-तफरी का माहौल हो गया फिर आनन-फानन में बच्चों को बरियापुर प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और कई बच्चों का इलाज विद्यालय के भवन में ही किया गया। उसके बाद सूचना मिलते ही एसडीएम, डीईओ समेत स्वास्थ्य विभाग के मौके पर पहुंचे।
इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि बच्चों को खाली पेट दबा खिला दी गई है इसलिए बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है। वहीं परिजनों का कहना है कि मेरा बच्चा 7:00 बजे विद्यालय गया था। 8:30 में पता चला कि किसी दबा को खिलाने की वजह से मेरा बच्चा बेहोश हो गया है। बच्चों को कौन सी दबा खिलाई गई पता नहीं, लेकिन उच्च अधिकारी भी इसको लेकर कुछ नहीं बोल रहे हैं। वहीं परिजनों का कहना है कि इस ममाले को गंभीरता से लेकर जॉच कराई जाय।