PM मोदी की जान को बड़ा खतरा, जम्मू दौरे से ठीक पहले 2 सुसाईड हमलावर समेत 6 आतंकी ढेर
नयी दिल्ली : पीएम मोदी की जान को बड़ा खतरा है। यह खुलासा सुरक्षा एजेंसियों ने उनके 24 अप्रैल से होने वाले जम्मू कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा को लेकर की है। क्योंकि पीएम की यात्रा से ठीक दो दिन पहले सुरक्षाकर्मियों ने दो एनकाउंटर में दो आत्मघाती हमलावरों समेत कुल 6 आतंकियों को मार गिराया है। इन 6 आतंकियों में 4 विदेशी टेररिस्ट हैं जो पाकिस्तान से सीमा पार कर हाल में भारत में घुसे हैं। भारी असलहों से लैस इन वेल ट्रेंड आतंकियों ने कश्मीर में सेना के चढ्ढा कैंप के निकट सीआईएसएफ की एक बस पर हमला किया जिसमें एक एएसआई शहीद हो गया जबकि 10 जवान बुरी तरह घायल हो गए।
विदेशी आतंकियों ने की घुसपैठ
सीआईएसफ की बस में 15 जवान सवार थे। घटना शुक्रवार की सुबह करीब सवा चार बजे की है। ये सभी जवान पीएम मोदी के दौरे को लेकर जम्मू में चल रहे घेरा और तलाशी अभियान के लिए जा रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को जम्मू के निकट सांबा जिले का दौरा करने वाले हैं। पीएम राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सांबा के पाली गांव में एक सभा को संबोधित करने वाले हैं।
सैन्य शिविर के निकट मुठभेड़
इस घटना के बाद शुक्रवार को ही तड़के जम्मू के बाहरी इलाके सुजवां में सेना के एक शिविर के पास आतंकवादियों से जवानों की भीषण मुठभेड़ हुई जिसमें एक जवान शहीद हो गया और 3 अन्य घायल हो गया। यहां दो आतंकी भी मारे गए। मुठभेड़ तब शुरू हुई जब राज्य पुलिस और सीआरपीएफ ने जानकारी के आधार पर इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।
मौके से सुसाइड जैकेट बरामद
पीएम मोदी के दौरे से पहले आतंकी हमलों और लगातार एनकाउंटर ने सुरक्षाकर्मियों को टेंशन में ला दिया है। सबसे बड़ी चिंता तो यह है कि मुठभेड़ स्थल से सुसाइड जैकेट भी मिले हैं। यही नहीं दो आतंकियों के शव से भी सुसाइड जैकेट बरामद हुए हैं। इलाके में मोबाइल इंटरनेट सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही एक दिन के लिए स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।