Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured Swatva देश-विदेश राजपाट

जहांगीरपुरी में किसान आंदोलन वाली वोटों की लूट! क्या है नेताओं का घनचक्कर?

नयी दिल्ली : दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन निकली शोभा यात्रा पर हमले के बाद हुई बुल्डोजर कार्रवाई और उसपर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद एक बार फिर अल्पसंख्यक वोटों की सेल लूटने की होड़ मच गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता लगातार वहां पहुंच रहे हैं और खुद को अवैध निर्माण तोड़ने वालों का विरोध करने वालों से सहानुभूति जताने की जबरदस्त होड़ में पार्टी का चेहरा चमकाने में लग गए हैं। कांग्रेस, ओवैसी, लेफ्ट, आम आदमी पार्टी आदि सभी कमोबेश जहांगीरपुरी में भी वही करने में जुट गए हैं जो उन्होंने किसान आंदोलन के मौके पर किया था।

बिना पीड़ितों से मिले लौटे कांग्रेसी

जहांगीरपुरी हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिए आज अजय माकन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे। लेकिन पुलिस ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को बैरंग वापस भेज दिया। इस दौर काफी हुल—हुज्जत भी हुई। पुलिस ने इसके बाद इलाके की सुरक्षा में कई लेयर बढ़ा दिए। सुनिश्चित किया गया कि किसी भी हाल में कांग्रेस नेताओं को पीड़ितों से नहीं मिलने दिया जाए और शांति व्यवस्था का हवाला देकर उन्हें पुलिस ने वापस भेज दिया।

वृंदा, ओवैसी पहले ही सेंक चुके अपना हाथ

इससे पहले पहले वृंदा करात, ओवैसी कल ही जहांगीरपुरी में अपने लिए वोटों का जुगाड़ देख आये थे। लेकिन जब दंगा हुआ, उस वक्य ये नेता दूर—दूर तक नहीं थे। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई थी। जिसपर पथराव होने के बाद हिंसा हुई। इसमें कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया। इस मामले में अबतक करीब 23 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

आप के तीन विधायक 50 समर्थकों संग पहुंचे

इसबीच जहांगीरपुरी में आज आम आदमी पार्टी के भी तीन विधायक करीब 50 समर्थकों के साथ पीड़ितों से मिलने पहुंचे। पुलिस ने विधायकों और उनके समर्थकों को घटनास्थल से पहले रोक लिया और आगे जाने की अनुमति नहीं दी। बाद में पुलिस ने केवल 5 लोगों को ही कुशल चौक पर आने की अनुमति दी।

सपा प्रतिनिधिमंडल कल आएगा जहांगीरपुरी

उधर खबर है कि वोटों की इस लूट में अब कल समाजवादी पार्टी भी हाथ मारना चाहती है। कल दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पीड़ितों से मिलने पार्टी के नेता आयेंगे। पार्टी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के संबंध में समाजवादी पार्टी का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कल दिल्ली पहुंचेगा।