भाकपा-माले ने जयनगर में डॉ० भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयन्ती मनाई
मधुबनी : जिले के जयनगर में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के 131वीं जयंती भाकपा-माले जयनगर के द्वारा जयनगर बस्ती के राजपूताना टोला में आयोजित किया गया। सभा स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने बाबासाहेब अंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब शोषित पीड़ित दलित गरीब एवं वंचित समाजों को उत्थान करने तथा समतामूलक समाज भारत के निर्माण का मुख्य उद्देश था।
लेकिन नरेंद्र मोदी के सरकार कार्यकाल में उनके बनाए गए संविधान के साथ छेड़छाड़ एवं हमला करने का काम किया गया है। देश में बढ़ रहे महंगाई बेरोजगारी बेकारी दलितों गरीबों अल्पसंख्यकों तथा महिलाएं पर बढ़ रहे हमला जो निंदनीय है। संविधान के अनुकूल जन आंदोलन एवं आवाज उठाने वाले क्रांतिकारी प्रगतिशील आदिवासी दलितों को आतंकवादी करार देकर जेल के अंदर बंद किया जाता है, जो संविधान के खिलाफ है।
आज इस संविधान के रचयिता बाबासाहेब आंबेडकर के जन्मदिन पर संकल्प लेने की जरूरत है, की कारपोरेट फासीवादी मोदी सरकार के उखाड़ फेंकने का आव्हान किया गया।बाबासाहेब अम्बेडकर के तस्वीर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मो० मुस्तफा, विजय राय, मो० तस्लीम, चंदन राय, नथूनी पासवान, देबू पासवान, दुर्गेश पासवान, कन्हैया राय, महेंद्र पासवान, इसराइल सहित कई लोगों ने भाग लिए।
लोकतंत्र बचाओ आंदोलन आज भी जारी रहा
मधुबनी : आज भी मधुबनी समाहरणालय के ठीक सामने लोकतंत्र बचाओ आंदोलन 35में दिन भी बाबा भीमराव अंबेडकर अमर रहे, लोकतंत्र जिंदाबाद, भारत का संविधान अमर रहे नारे के साथ जारी रहा और मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा।
लोकतंत्र बचाओ आंदोलन को संबोधित करते हुए दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राउत ने कहा कि आज बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती है। इस शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किए और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया, ताकि हमारा संविधान और लोकतंत्र मजबूत हो सके। आज बाबा भीमराव अंबेडकर का जो बताया हुआ मार्ग है, इस मार्ग पर ही चल कर ही हम ग्राम रक्षा दल के जवान अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए लोकतंत्र बचाओ आंदोलन का 35में दिन होने जा रहा है और मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा।
क्योंकि संविधान एवं लोकतंत्र में हम सबों की पूर्ण आस्था है, लेकिन बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के लोग संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है, 35वें दिन भी आंदोलन का सुद्धि नहीं लेना लोकतंत्र में आस्था रखने वालों के लिए भद्दा मजाक है। हम ग्राम रक्षा दल के जवान बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। सरकार ग्राम रक्षा दल की मांग को पूरा करें या इस संस्था को समाप्ति का ऐलान करें।
आज आंदोलन स्थल पर डीडीसी का आकर एवं हमसे बात कर आंदोलन समाप्त करने का आग्रह करना, इस लोकतंत्र बचाओ आंदोलन के लिए शुभ संकेत है। लेकिन किसी भी परिस्थिति में मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। दल के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार साह ने कहा कि 25 अप्रैल को बाइक रैली, 30 अप्रैल को सड़क जाम एवं 01 मई को मजदूर दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने का भी आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सितेश कुमार पासवान, रामगुलाम साफी, हृदय साफी, लाल यादव, रमभू मंडल, मो० कमरे आलम, राजेश कुमार पासवान, देवेंद्र कुमार, अशोक माली, गणेश कुमार, श्रवण यादव, पप्पू पासवान, बबलू साफी, मिथिलेश कुमार, राजाराम पासवान, जय प्रकाश कुमार, ललन चौपाल, योगेंद्र मंडल, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल के नौजवानों ने अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर लोकतंत्र बचाओ आंदोलन स्थल पर डटे रहे।
मिथिला वाहिनी संगठन द्वारा सत्तू बांट लोगों को जुदशीतल एवं सतुआणि की दी बधाई
मधुबनी : मिथिला वाहिनी संगठन द्वारा स्थानीय महिला कॉलेज रोड, मधुबनी नगर में मिथिला नववर्ष के उपलक्ष्य में सत्तू वितरण कार्यक्रम का आयोजन आम लोगों के बीच किया गया। इस अवसर पर मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा, महादेव जी द्वारा समस्त मिथिलावासी को मिथिला नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हम सब मिथिला के वासी हैं, इसलिए हम सभी को मिथिला नववर्ष धूमधाम और खुशी से मनाना चाहिए। साथ ही आपस में हम सभी को मिलजुल कर मिथिला राज्य के मांग को आगे बढ़ाना चाहिए।
मिथिला के बिना भारत की कल्पना नहीं किया जा सकता। इसके साथ ही जूड़ शीतल, राजा सलहेस जन्मोत्सव की भी सभी मिथिलावासी को बधाई दिया।मिहिर झा ने बताया कि मिथिला वाहिनी द्वारा अपने अभियान गुलाबीमय मिथिला को निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है। मिथिला वाहिनी अपने उद्देश्य मिथिला के धरोहर आओर संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन हेतु कृतसंकल्पित है, और इस दिशा में मिथिला वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी मैथिलों का सहयोग लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी मदन श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि हमलोगों को मिथिला और मैथिली को मजबूती के लिए आगे आना होगा।
इस अवसर पर सत्तू वितरण कार्यक्रम के प्रमुख रत्नेश श्रीवास्तव, कीर्ति नाथ झा, जिला सह प्रमुख राजेश कुमार झा, सुधांशु ठाकुर, रोहित पूर्वे, कौशल कुमार, वीभाकर झा, गौरी शंकर झा, विदेशी साहनी, अमृत श्रीवास्तव, रामप्रसाद साह, शिव कुमार महतो, ध्रुव नारायण त्रिपाठी, बौआजी झा, राम प्रसाद साह सहित अन्य कई लोग शामिल थे।
बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की 131वा जयंती के उपलक्ष में किया मेला का आयोजन
मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के कारमेघ पश्चिमी में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मेला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बब्लू पासवान ने किया। इस मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल ने किया। श्री मंडल ने कहा बाबा साहब संविधान निर्माता थे और बाबा साहब के वजह से हम पूरे भारत वासियों को एक शिष्टाचार मिला।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब एक गरीब व्यक्ति थे, पर सच्चे भारतीय थे। श्री मंडल ने यह भी कहा पहले से ज्यादा अब बच्चे-बूढ़े सभी लोग बाबा साहब की जयंती मनाने लगे हैं, जोकि अच्छी बात है। हम अपील करते हैं की सभी लोगों को बाबा साहब की जयंती और जो नियम उन्होंने संविधान में दिए है, उसे फॉलो करें, एवं एक अच्छे इंसान की बने।
वहीं, मेला समिति के अध्यक्ष बब्लू पासवान ने कहा की बाबा साहब एक महापुरुष थे। इसलिए हम सभी युवा को उनसे प्रेरित लेकर सीखना चाहिए। इस मेला में स्थानीय जिला परिषद भूषण साह, तजाम्मुल हुसैन, एवं अन्य दर्जनों गणमान्य एवं सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
संविधान निर्माता बाबा साहब की जयंती पर बिहार के सेकंड टॉपर रहे विवेक का हुआ सम्मान
मधुबनी : जिले के लदनियां संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेदकर की जयंती पर बिहार को सेकंड टॉपर देने वाला नव उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिधप परसाही के कर्मियों ने अपने छात्र को प्रोत्साहित करने के लिए मुखिया अरुण कुमार की देखरेख में सम्मान समारोह का आयोजन किया। मंच संचालन हजारी प्रसाद ने की।
वहीं, मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने कहा कि अकिंचन परिवार में जन्मे बिहार के सेकंड टॉपर विवेक कुमार ठाकुर को सम्मानित कर यहां के लोगों ने बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
इस कार्यक्रम को इसके अतिरिक्त प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी, जिप सदस्य झमेली राम, सत्यनारायण साफी, बीपीआरओ नरेन्द्र प्रसाद, जगदीश ठाकुर, जयवीर सिन्हा, सुनील पासवान, प्रेमनाथ गोसाईं, राजकुमार यादव, एचएम सुदामा देवी, खुशीलाल साफी, रामेश्वर सिंह, हरिओम सिंह, इन्दु कुमारी, वीणा कुमारी, रंजना कुमारी आदि ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए मुखिया अरुण कुमार यादव को साधुवाद दिया। छात्र विवेक कुमार ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शारदा कोचिंग सेंटर सिधपा के शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, ब्रह्मदेव सिंह व अशोक सिंह को दिया। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
बिहार राज्य किसान सभा अंचल कमिटी जयनगर ने 131वॉ अम्बेदकर जयंती मनाया
मधुबनी : जिले के जयनगर में डॉ० भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर माकपा कार्यालय में बिहार राज्य किसान सभा अंचल कमिटी जयनगर ने 131वॉ जयंती समारोह का किया गया आयोजन। इस कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ० भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
इस कार्यक्रम में माकपा जिला कमिटी सदस्य सह वरिष्ठ किसान नेता राम जी यादव, माकपा जिला कमिटी सदस्य शशिभूषण प्रसाद, लोकल कमिटी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह, पवन कुमार यादव,दयाराम पाण्डव, संतोष कुमार यादव,राम रतन यादव, विन्दा मुखिया के अलावे अन्य भाग लिया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान सभा के अंचल सचिव उपेन्द्र यादव ने की। उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा आज देश का संविधान खतरे में है। उसे बचाना हर नागरिक का नैतिक जिम्मेदारी है। वर्तमान सरकार द्वारा संविधान को समाप्त कर आरएसएस का एजेंडा थोपना चाहती हैं।
बाबा साहेब ने संविधान के जरिए हर एक नागरिक को अपने अधिकार की रक्षा की बात दर्ज की जो आज खतरे में हैं। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आधुनिक भारतीय चिंतकों में एक प्रतिनिधि नाम हैं। वे एक प्रख्यात अर्थशास्त्री, कानूनविद, राजनेता तथा समाज सुधारक थे। अपने प्रगतिशील कृतित्व और रोशन व्यक्तित्व के कारण वे आज भी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं।इस मौके पर लोकल कमिटी के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।
सादगीपूर्ण तरीके से कांग्रेस ने मनाया बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर का 131वां जयंती समारोह
मधुबनी : जिला कांग्रेस कमिटी ने कांग्रेस कार्यालय के सभागार में देश महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भारतीय संविधान के शिल्पकार,भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर की 131वां जयंती जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में सादगी से मनाई गई।सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदासुमन निवेदित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब सच्चे मायने में देशभक्ति थे। देश के आजादी आंदोलन में उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में अंग्रेजों के खिलाफ निरंतर संघर्ष करते रहे और इसके लिए उन्हें कई बार यातनाएं भी दी गई। अजादी के उपरांत देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के मंत्रित्व में प्रथम कानून मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और उन्होंने बखूबी अपने दायित्व को निभाया।
अपने कार्यकाल में उन्होंने कई लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किए, जिससे कि देश के आमजनों को सुलभ एवं सस्ता न्याय मिल सके। देश की एकता एवं अखंडता के लिए सर्वमान्य संविधान का निर्माण कर अपनी प्रचुर ज्ञान का परिचय दिया। उन्होंने जीवनपर्यंत समता मूलक समाज की स्थापना के लिए संघर्ष करते रहे। दवे-कुचले शोषितों पीड़ितों, दलितों, आदिवासियों, अल्पसख्यकों, गरीबों के आवाज बने, समाज मे वयाप्त छुआछूत, जातिवाद, धर्मबाद के घोरबिरोधी रहे उन्हें समाज सुधारक भी कहा जाता है।
इस कार्यक्रम में जयोति रमन झा बाबा, अशोक प्रसाद, मो० सबीर, मुकेश कुमार झा, पप्पू, बिनय कुमार झा, राजीव शेखर झा, मो० आकिल अंजुम, विश्वनाथ पासवान, सीतेश पासवान, अनिल चन्द्र झा, रतन प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, अमर कुमार, मो० अबु बकर, मिथिलेश कुमार झा, महेश चंद्र झा, विदेश चौधरी, सुनील झा, मनोज मिश्रा, जय कुमार झा, प्रो० इश्तियाक अहमद, प्रो० योगेंद्र मिश्रा, सुशील कुमार झा समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।
राजद ने मनाया 131वां बाबा साहेब डा० भीमराव अंबेडकर जयंती
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सोनेलाल मुन्नीलाल प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में बाबा साहेब डा० भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती समारोह राजद प्रखंड अध्यक्ष जयजयराम यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जयंती समारोह में आये लोगों ने डॉ० भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्र निर्माण में बाबा साहेब का योगदान विशेषकर संविधान का प्रारूप तैयार करने में उनके योगदान की स्मृति में पूरे देश में समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।
समारोह में पैक्स अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने कहा कि श्रेष्ठ चिन्तक, ओजस्वी लेखक, तथा यशस्वी वक्ता एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री डॉ० भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माणकर्ता हैं। विधि विशेषज्ञ, अथक परिश्रमी एवं उत्कृष्ट कौशल के धनी व उदारवादी व्यक्ति के रूप में डॉ० आंबेडकर ने संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। डॉ० भीमराव एक भारतीय विधिवेत्ता होने के साथ ही बहुजन राजनीतिक नेता और एक बौद्ध पुनरुत्थानवादी भी थे।
बाबा साहेब एक अछूत और मजदूर का जीवन जी कर देख चुके थे। उन्होंने गांव को वर्णव्यवस्था का प्रयोगशाला कहा था। डा० भीमराव अम्बेड़कर ने महात्मा फूले की शिक्षा संबंधी सोच को परिवर्तन की राजनीति के केन्द्र में रखकर संघर्ष किया था। इस कार्यक्रम को पूर्व जिला परिषद अजितनाथ यादव, रामउदगार यादव, अरुण कुमार यादव, विनोद यादव, डॉ० रामवतार रमण, मुखिया सुधीर यादव, राजीव कुमार, नरेश यादव सहित अन्य कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया।
द प्लुरल्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जला कर जताया विरोध
मधुबनी : द प्लुरल्स पार्टी के मधुबनी जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विनय कुमार झा व राष्ट्रीय सहायक सचिव राहुल झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि कथित सुशासन की सरकार में बिहार में चारो तरफ हत्या, लूट, बलात्कार व चोरी की घटनाओं को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि बिहार में अपराधियों का चौतरफा बोलबाला है। सभी प्रकार के अपराध व अपराधियों के प्रति सरकार की उदासीनता अचंभित करती है।
प्लुरल्स के नेता ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि समूचे बिहार में अपराधी तय कर रहे हैं कि कब, कहां व कैसे होगा अपराध ? जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून के राज की दुहाई देने से बाज नहीं आते हैं, और शराबबंदी की वजह से अपराध कम होने का दावा करते रहते हैं। वहीं क्रूर सच्चाई यह है कि डबल इंजन की सरकार के शासनकाल में अपराधी निर्भीक होकर अपराधों को अंजाम देकर बड़े ही आराम से अपराध स्थल से निकल लेते हैं, और पुलिस अंधेरे में हाथ-पैर मारते रह जाती है।
एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार में विगत 182 दिनों में कुल 1303 लोगों की हत्या से स्वतः यह प्रमाणित होता है कि राज्य में अपराधियों द्वारा लोगों के जान-माल की कीमत तय की जा रही है, और सरकार मूकदर्शक बन कर बैठी हुई है।
बिहार सरकार की अपराधियों के प्रति उदासीनता व निष्क्रियता के विरोध में द प्लुरल्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जला कर उक्त हत्याओं व अन्य अपराधों का विरोध करते हुए बिहार के आम जनों से आगामी चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकने का अनुरोध करते हुए कहा कि अब समय आ गया है, कि बिहार की जनता सबका शासन के लिए द प्लुरल्स पार्टी को सरकार बनाने का मौका दे। तभी बिहार में शासन-प्रशासन कायम रहेगा।
आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया
मधुबनी : जिले के लदनिया प्रखंड के कुमरखत पूर्वी पंचायत के पंचायत भवन परिसर पथलगाढ़ा में मुखिया नवीन कुमार के अध्यक्षता में पंचायत स्तर पर आजादी के अमॄत महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर आइकोनिक वीक मनाते हुए, विशेष ग्राम सभा भी हुआ।
उक्त कार्यक्रम एवं विशेष ग्राम सभा में आमलोगों के साथ साथ नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। जिसमें पंचायत के मुखिया नवीन कुमार, पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार यादव, सरपंच विरेन्द्र कुमार यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, वार्ड सदस्य धनीक लाल यादव, प्रमोद कुमार यादव, नवीन कुमार मुखिया, शकुंतला देवी, नागेश्वरी देवी, सांझा देवी, मोहम्मद सलीम, लझ्ण महरा, जानकी देवी, सोनिया देवी, गुनेश मंडल, इन्द्र देव कामत, पुनम देवी, लाली देवी एवं चन्द्र कला देवी सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
मधुबनी रेप पीड़िता मामले पर उच्च न्यायालय ने लिया संज्ञान, दिया गर्भपात का आदेश
मधुबनी : पटना हाई कोर्ट का आदेश रेप पीड़िता के लिए आया है। इस आदेश में दो सदस्यीय मेडिकल टीम गठित करने की बात कही गयी है। मधुबनी रेप पीड़िता के गर्भपात के लिए पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने गर्भपात के लिए एक मेडिकल कमेटी गठित करने का आदेश दिया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि मेडिकल जांच में बच्ची के 9 हफ्ते की गर्भवती है, जबकि उसकी उम्र 19 वर्ष है।
पटना हाई कोर्ट की एकलपीठ ने मधुबनी की नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के बाद गर्भवती बच्ची के गर्भपात कराने के लिए दायर अर्जी पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट को बताया गया कि 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया, साथ ही कोर्ट को बताया गया कि डॉक्टरों ने मेडिकल जांच में बच्ची के 9 हफ्ते की गर्भवती होने की रिपोर्ट दी गई है।
हाईकोर्ट का मेडिकल कमेटी गठित करने का आदेश
पटना हाईकोर्ट ने मधुबनी रेप पीड़िता के गर्भपात के लिए दो सदस्यी डॉक्टरों का टीम गठन करने का आदेश दिया है। जस्टिस अनिल कुमार सिन्हा ने नाबालिग लड़की के साथ हुए रेप के बाद गर्भवती लड़की के गर्भपात कराने की याचिका पर सुनवाई की।
मेडिकल जांच में 19 वर्ष की पाई गई पीड़िता
सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि मेडिकल जांच के दौरान बच्ची 19 वर्ष की पाई गई है। उनका कहना था कि कानून में 24 सप्ताह तक का गर्भपात करने की इजाजत है। कोर्ट ने पीड़िता और उसकी मां को डीएमसीएच के अधीक्षक से सम्पर्क करने का आदेश दिया, साथ ही दो डॉक्टरों की टीम का गठन करने का आदेश दिया। कोर्ट ने टीम को जांच कर गर्भपात कराने के लिए हर जरूरी कदम उठाते हुये कानून के तहत गर्भपात करने का आदेश दिया।
आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का होगा आयोजन
मधुबनी : जिले में 16 से 22 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेला के माध्यम से ई संजीवनी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मेले में आने वाले लोगों का आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के माध्यम से हेल्थ आईडी आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा ) नंबर उपलब्ध करायी जाएगी। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। पत्र में बताया गया है कि 16 अप्रैल को ई-संजीवनी प्रणाली के माध्यम से टेलीमेडिसीन की सुविधा उपलब्ध कराना है। 17 अप्रैल को योग एवं वेलनेस सत्र का आयोजन।
18 से 22 अप्रैल तक किसी एक दिन प्रत्येक प्रखंड में स्वास्थ्य मेले का आयोजन करना है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.दयाशंकर निधि ने बताया आभा नंबर डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली का हिस्सा बनने के लिए सबसे पहला कदम है, जो आपके स्वास्थ्य रिकार्ड को कागज़ रहित बनाता है। आभा हेल्थ आईडी कार्ड एक 14 अंकों का यूनिक नंबर है। जिसके साथ आप अपने सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से लिंक कर सकते हैं। 30 सेकेंड से कम समय में आधार नंबर या मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपना आभा हेल्थ आईडी कार्ड बना सकते हैं। मेले में आने वाले सभी लोगों का आभा नंबर बनाया जाएगा।
आभा हेल्थ आईडी कार्ड के लाभ
पूरे भारत में, सत्यापित डॉक्टरों, अस्पताल एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को आभा हेल्थ आईडी कार्ड देकर उनसे सभी मेडिकल रिकॉर्ड जैसे लैब रिपोर्ट, प्रिस्क्रिप्शन, अस्पताल के भर्ती एवं डिस्चार्ज के विवरण, एम आर आई रिपोर्ट आदि साझा करें। अब आपको डॉक्टर से मिलने के लिए रिपोर्ट साथ ले जाने की या अस्पताल का भर्ती फॉर्म भरने के लिए लंबी लाइनों मे खड़े होने की कोई ज़रूरत नहीं। बस ,अपना आभा हेल्थ आईडी कार्ड नंबर बताएं।
आभा या नेशनल हेल्थ आईडी कार्ड क्या है
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा ) या हेल्थ आईडी , भारतीय नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत भारत सरकार की एक पहल है। जो उनकी सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को एक ही जगह पर एकत्रित करती है। आभा एड्रेस के साथ, हेल्थ आईडी कार्ड या आभा नंबर बनाने से, सभी को डॉक्टरों और अन्य हेल्थ सर्विस प्रोवाइडरों से डिजिटल रूप से सभी प्रकार के मेडिकल रिपोर्ट और प्रिस्क्रिप्शन प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
क्यों बनाएं आभा नंबर
•आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से जुड़ने का पहला कदम
• रोगी पंजीकृत से लेकर उपचार तक सारी जानकारी कागज रहित तरीके से रखें
•एबीडीएम ( आयुष्मान भारत डीजल मिशन )से जुड़ी डिजिटल स्वास्थ्य सेवाएं खोजें ,कनेक्ट करें और उनका लाभ लें।
•एबीडीएम पंजीकृत स्वास्थ सुविधाओं में पंजीकरण के लिए लंबी कतारों से बचें ।
आभा या हेल्थ आईडी कैसे बनाएं
आभा हेल्थ आईडी 3 आसान चरणों में बना सकते हैं
प्रथम चरण अपना 10 अंकों का फोन नंबर दर्ज करें और ओटीपी के साथ प्रमाणित/सत्यापित करें
•द्वितीय चरण अपना नाम, लिंग और जन्मतिथि दर्ज करें और आगे बढ़ें
•तीसरा चरण अपना पीएचआर एड्रेस बनाएं, अपना राज्य और जिला चुनें और आगे बढ़ें।
मेले में चिकित्सीय सुविधा का मिलेगा लाभ
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया मेले में सामान्य स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, आँख कान एवं नाक दंत जांच, त्वचा जांच, मलेरिया, कुष्ठ,यक्ष्मा के लिए चिकित्सीय सेवा दी जाएगी. परामर्श केंद्र पर परिवार नियोजन, पोषण, एड्स,कैंसर तंबाकू उपयोग के दुष्परिणाम के लिए परामर्श दिया जाएगा तथा जांच के लिए रक्त शर्करा( शुगर), उच्च रक्तचाप, पैथोलॉजी कोविड, अनेमिया की जांच की जाएगी वहीं मेले में मोतियाबिंद के लिए पंजीकरण की सुविधा होगी,ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन होगा, अंगदान के लिए पंजीयन, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया जाएगा
सुमित कुमार की रिपोर्ट