Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

कुवांरी लड़की ने दिया नवजात को जन्‍म, परिवार में मची खलबली

मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक अविवाहित युवती ने एक बच्‍चे को जन्‍म दिया है। युवती के बिना ब्‍याह के ही मां बनने से परिवार में खलबली मच गई। युवती ने प्रेमी से कई बार शादी करने की बात कही, लेकिन वह नहीं माना। गर्भवती युवती ने विवाह करने के लिए गुहार तक लगाई, इसके बावजूद युवक शादी के लिए तैयार नहीं हुआ।

प्रेमिका को जब खुद के गर्भवती होने का पता चला, तो उन्‍होंने प्रेमी से शादी करने का आग्रह किया। आरोप है कि प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर दिया। इस बीच युवती ने एक निजी अस्‍पताल में बच्‍चे को जन्‍म दे दिया, जिसके बाद परिजनों में खलबली मच गई। आखिरकार यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है।

इस बीच युवती ने एक निजी अस्‍पताल में एक बच्‍चे को जन्‍म दे दिया। युवती के परिजनों ने गांव में इस मामले को लेकर कई बार पंचायत बुलाने की भी कोशिश की, लेकिन यह संभव नहीं हो सका। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अविवाहित युवती के मां बनने का यह मामला मधुबनी के झंझारपुर आरएस ओपी का है। बताया जाता है कि गर्भवती युवती ने अपने प्रेमी से कई बार शादी करने का आग्रह किया, लेकिन वह नहीं माना। आरोपी प्रेमी की पहचान प्रशांत राउत के तौर पर की गई है।

युवती द्वारा बच्‍चे को जन्‍म देने के बाद उनके परिजनों ने पंचायत बुलाने की कोशिश की पर प्रशांत के परिजन पंचायत को मानने के लिए ही तैयार नहीं हुए। इससे दोनों परिवारों के बीच तल्‍खी बढ़ गई और हाईवोल्‍टेज ड्रामा भी हुआ। अब युवक पर शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगा है। युवती के परिजनों ने दर्ज कराई एफआईआर युवती के प्रेमी और उनके परिजनों के अड़ियल रवैये को देखते हुए पीड़ित पक्ष ने कानून की शरण ली है।

‘दैनिक जागरण’ की रिपोर्ट के अनुसार, युवती के परिजनों ने बलभद्रपुर निवासी स्‍वर्गीय उपेंद्र राउत के बेटे प्रशांत राउत, उनके परिजना प्रभाव राउत, प्रताप राउत, लक्ष्‍मी राउत, रोशनी कुमारी और शांति देवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। युवती के परिजनों का आरोप है कि जब वह प्रशांत के घर पहुंचे, तो उनने परिजनों ने उनके साथ गालीगलौज के साथ मारपीट भी की। इसलिए प्रशांत के परिजनों के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दी गई।

सुमित कुमार की रिपोर्ट