सिवान : जिला मुख्यालय के नगर थाना क्षेत्र के अति व्यस्ततम क्षेत्र रामराज्य मोड़ स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से आज लगभग 10:30 बजे सुबह आधा दर्जन अपराधियों ने महिला बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर 26 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामराज्य मोड़ स्थित ग्रामीण बैंक की उत्तर बिहार शाखा में आज लगभग 10:30 सुबह बजे जैसे ही शाखा प्रबंधक रीमा सिन्हा एवं कैशियर बैंक खोलकर कामकाज शुरू किया, उसके कुछ ही देर बाद सशस्त्र अपराधी बैंक के अंदर प्रवेश कर गए तथा प्रबंधक को बंधक बनाकर कैश खोलवाया तथा 26 लाख रुपए बैग में भरकर वहां से चलते बने।
पुलिस कुछ लोगों से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। इस बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच तकनीकी आधार पर की जा रही है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विजय कुमार पांडे की रिपोर्ट