हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर टेली-कंसल्टेंशन सेवा को किया जायेगा सुदृढ़
मधुबनी : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। इस दिशा में विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। 14 अप्रैल को आयुषमान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के चतुर्थ वर्षगांठ पर विशेष आयोजन किया जायेगा। आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों की चतुर्थ वर्षगांठ के अवसर पर 14 अप्रैल को सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ई-संजीवनी टेलीमेडिसीन सेवा प्राप्त प्रदान की जानी है। इस अवसर पर केंद्र से वरिष्ठ मंत्री/पदाधिकारीगण हब एवं स्पोक से जुड़ेंगे एवं कुछ के साथ संवाद भी कर सकते हैं।
इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने का आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल किया जा रहा है। लोगों को सीधे तौर पर इसका लाभ देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेलीमेडिसीन कंसल्टेशन की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य सेवा को सशक्त एवं मजबूत बनाया जा रहा है, जिससे लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके।
सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मिलेगी सेवाएं
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 14 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे टेली कंसल्टेंशन की सुविधा मुहैया करायी जायेगी। इसको लेकर सभी तरह आवश्यक उपकरणों और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों में टेली कम्युनिकेशन हेतु आवश्यक संसाधन यथा-कार्यशील एण्ड्रॉयड टैबलेट, इन्टरनेट कनेक्शन की व्यवस्था, सुनिश्चित करायी जाय।आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को दायित्व दिया जाय कि वे लोग इच्छुक व्यक्तियों को चिह्नित कर 14 अप्रैल को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर चिकित्सकीय परामर्श लेने के लिये प्रेरित कर लायें।
सहयोगी संस्थाओं की ली जायेगी मदद
कार्यपालक निदेशक ने निर्देश दिया है कि इस कार्य में पाथ संस्था के प्रतिनिधियों से सहयोग प्राप्त किया जा सकता है। जपाइगो के प्रतिनिधियों से तकनीकी सहयोग लिया जायेगा। राज्य अंतर्गत स्वास्थ्य प्रक्षेत्र में आप सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है, जिसके माध्यम से स्वस्थ्य एवं सुन्दर बिहार के निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर दिवस पर प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान राज्य की छवि को सशक्त रूप से सम्पूर्ण राष्ट्र के समक्ष प्रखरता से प्रदर्शित की जा सके।
41 बोतल शराब के साथ महिला कारोबारी गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 41 बोतल शराब के साथ एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगौर गांव निवासी मो० सरीफ की पत्नी अनवरी खातून के रूप में किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम थानाध्यक्ष के निर्देश पर गस्ती पर निकले एएसआई ध्यानी पासवान ने दलबदल के साथ गंगौर गांव पहुंची, जहां पुलिस ने उक्त महिला के घर में छापेमारी के दौरान शराब को बरामद किया गया। वहीं महिला पुलिस की सहयोग से उक्त महिला कारोबारी को भी हिरासत में ले लिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
स्वच्छता अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए दिया प्रशिक्षण, प्रशिक्षित लोगों को दिया गया प्रमाण पत्र
मधुबनी : जिले के जयनगर में मिथिला जागरूकता अभियान फाउंडेशन के द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण के तहत दिया गया था। इसमें 15 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षित लोगों को शनिवार के दिन उमगांव में संस्था की संचालिका बिट्टु कुमारी मिश्रा के द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
प्रमाण पत्र वितरण करते हुए संचालिका ने कहा कि यह प्रशिक्षण देने का मुख्य उद्देश्य हमारे समाज को स्वच्छ बनाना है। जिस तरह से गांधीजी का सपना था, हम सभी अपने समाज को स्वच्छ रखें और खुद को स्वस्थ्य रखने के साथ ही वर्तमान समय में सरकार के द्वारा बहुत सारी महत्वकांक्षी योजनाओं के माध्यम से लोगों को कार्य करने का अवसर मिलता है। इसी बात को रखते हुए इच्छुक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ ठोस एवं तरल अवशिष्ट को व्यवस्थित कर समाज को स्वच्छ बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
हमारी संस्था शुरू से ही स्वच्छता के ऊपर काम कर रही है। आगे हम एक वृहद स्तर पर टीम गठित कर समाज को स्वच्छ बनाने हेतु एक बेहतर प्रयास करने की कोशिश करेंगे। कुछ पंचायत को चिन्हित कर उस पंचायत में स्वच्छता के ऊपर कार्य करने वाले लोगों को हम समय-समय पर प्रोत्साहित करते रहेंगे। कम से कम वह हमारे इस छोटे-छोटे प्रोत्साहन से भी समाज हित में अपना योगदान देते रहे और पर्यावरण को स्वच्छ सुंदर एवं स्वच्छ बनाए रखें।
इस मौके पर युवा नेता विकास कुमार पासवान व प्रशिक्षित संतोष कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार, बॉबी देवी, मधु कुमारी, मंजू कुमारी, रामभरोस पासवान, सुनील, अभिजीत, रामप्रवेश, अंजना, रामचरित्र, मोहम्मद अब्दुल्ला व राजेश कुमार सहित अन्य ने प्रमाण पत्र ग्रहण किया।
संत कबीर सत्संग प्रवचन सह संत सम्मेलन समारोह आयोजन
मधुबनी : जिले के जयनगर में मेन रोड स्थित मारवाड़ी विवाह भवन के परिसर में साधु संत सेवा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय संत कबीर सत्संग प्रवचन समारोह सह सन्तो कबीर के अनुयायियों का सम्मेलन समागम आयोजन मंगलवार से शुरू हुआ है। सत्संग सम्मेलन धर्म सभा समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता जमुई निवासी सन्त शैलेन्द्र साहेब और मंच संचालन मोहन साहेब के द्वारा किया गया।
दीप प्रज्वलित कर और विजक पाठ से संत कबीर के अनुयायियों संतो के द्वारा सत्संग समारोह का शुभारंभ किया गया। अनुयायियों के द्वारा संत कबीर तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। कार्यक्रम में विशेष पाठ, मंगला चरण, गुरु वंदना और संतो का स्वागत सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित अनुयायियों के द्वारा किया गया।
समारोह के मंचासीन मुख्य अतिथि दिल्ली से आये प्रवचनकर्ता आत्मज्ञानी वैराग्य संत टकसार साहेब, विशिष्ठ अतिथि मध्यप्रदेश कबीर आश्रम के धीरेन्द्र साहेब, धीरज साहेब, नेपाल के संत वीरेंद्र साहेब, पूर्णिया के संत आनंद स्वरूप साहेब, वैशाली के संत रमाशंकर साहेब, जमुई के संत रंजीत साहेब, सीतामढ़ी के मोहन साहेब, दरभंगा के संत जितेंद्र साहेब, पूर्व प्रमुख सूर्यनाथ यादव समेत देश के विभिन्न प्रदेशों नेपाल और बिहार के विभिन्न जिलों समेत आसपास क्षेत्र के बड़ी संख्या में सन्तो वक्ताओं प्रवचनकर्ताओं ने भाग लेते हुए सत्संग को प्रवचन और धर्म सभा के माध्यम से सम्बोधित किया।
निर्वाणी भजन मंडली कबीर के अनुयायी ऑर्गन पर दिनेश निर्वाणी के नेतृत्व में नाल पर छोटू दास, इलेक्ट्रॉनिक पैड पर सोनू दास समेत अन्य कीर्तन मंडलियों के द्वारा भजन कीर्तन का दौर चलता रहा हैं। प्रवचनकर्ताओं ने संत कबीर के कबीर वाणी पाठ के संदेश दोहे विजक पाठ सद ज्ञान से उपस्थित अनुयायियों और लोगों को कबीर के उपदेशों से सम्बोधित किया।
संत कबीर के “बुरा न देखन मैं चला बुरा न मिलिया कोय-जो मन देखा आपना मुक्ष से बुरा न कोय”, “चिड़िया चोंच भर ले गई-नहीं न घटयो नीर-दान दिए धन घटे नहीं-यो कह रहे साहेब कबीर”, “दुर्लभ को न सताइये जा की मोटी हाय-बिना जीव की स्वांस से लोह भस्म हो जाये”, “गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लांगू पाँय-बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो मिलाय”, “पोथी पढ़ी पढ़ी जग मुआ पंडित भया न कोय-ढाई अक्षर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय” दोहे समेत कई आध्यात्मिक उपदेशों, ज्ञान, सत्संग की महिमा, सत्संग के आयोजन में आने से लाभों को बताया।
संतो ने कहा कि सत्संग की महिमा अपरमपार है। अभी के कलियुग में सही गुरु का चुनाव कर उनके और कबीर के दिये उपदेशों को अपना कर मानव रूपी इस संसार मे सत्कर्म कर सत्कर्मी और धार्मिक विचारों को अपना कर अपने और अपने परिवार, परिजनों के जीवन को कृतार्थ करें। नशा पान न करें, इससे सेहत, धन और परिवार सभी बर्वाद होता हैं। बेटा-बेटी सभी को शिक्षित करें और राष्ट्र की सेवा करें। शिक्षा के साथ धार्मिक भी बने सद्गुणों को अपनाएं किसी से भी द्वैष न रखें। बड़े बुजुर्गों पीड़ित और जरूरत मन्दो की सेवा लोभ का त्याग कर निःस्वार्थ भाव से सेवा करें, यही मानव और मानवता का सबसे बड़ा धर्म हैं।
संस्कारी सदाचारी बने और सभी का सम्मान करें अपने माता-पिता परिजनों की सेवा करना अपना और हम सभी का धर्म और कर्म भी हैं। सत्संग के माध्यम से जो भी आप सभी प्रवचन के माध्यम से सुनते हैं, उसकी सार्थकता तब ही सिद्ध होती है, जब हम सभी इसे अपने जीवन मे व्यवहार के रूप अनुकरण कर धारण करते हैं। अन्यथा यह प्रवचन और उपदेश मनोरंजन मात्र तक ही सीमित रह जायेगा।
सत्संग में आने से इस भाग दौड़ की जिंदगी में मन की शांति मिलती हैं, आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त होता हैं। इस मौके पर साधु संत सेवा समिति के रघुनाथ दास, राम लोचन दास, महेश दास, ओंकार दास, बालम दास, राम विलास दास, राजा साहेब, दिनेश दास, मुनीन्द्र दास, अरविंद तिवारी समेत कई सदस्य सत्संग सम्मेलन को सफ़ल बनाने में सक्रिय भूमिका का निर्वाहन कर रहें हैं। दिल्ली, मध्यप्रदेश, झारखंड, पंजाब, नेपाल, बिहार के दरभंगा, सीतामढ़ी, वैशाली, पूर्णिया, मधुबनी स्थानीय समेत विभिन्न देश-प्रदेश, जिलों से बड़ी संख्या में अनुयायी महिला-पुरूष समारोह में उपस्थित थे। देर शाम कबीर की आरती की गई और विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया।
33वे दिन भी जारी रहा लोकतंत्र बचाओ आंदोलन, सरकार पर उपेक्षा का आरोप
मधुबनी : आज भी लोकतंत्र बचाओ आंदोलन के 33वा दिन भी मधुबनी समाहरणालय के सामने डॉ० बाबा भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के निकट आंदोलन जारी रहा। बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार साह के नेतृत्व में ग्राम रक्षा दल के जवानों के द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के निकट भारत का संविधान अमर रहे, लोकतंत्र जिंदाबाद, ग्राम रक्षा दल जिंदाबाद, हमारी मांगे पूरी हो, चाहे जो मजबूरी हो का नारे भी लगाए। अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
दल के प्रदेश महामंत्री श्री साह ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मर्यादाए अति महत्वपूर्ण है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, और यहां किसी भी दल राजनेता या सरकार से जनता को यह उम्मीद रहती है कि वह कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे लोकतंत्र पर आंच आए। दल के दलदल से ऊपर उठकर इस की मर्यादा बनाए रखने की हम सबो की जिम्मेदारी हैं। आज हम ग्राम रक्षा दल के जवान लोकतांत्रिक मर्यादा के तहत ही अपनी मांगों को लेकर सुबे बिहार में आंदोलन करते आ रहे हैं।
बिहार सरकार को लोकतंत्र की मर्यादा को देखते हुए अविलंब संज्ञान लेना चाहिए। वर्षों से ग्राम रक्षा दल के जवान दिग्भ्रमित होकर शोषण का शिकार हो रहे हैं। लोकतंत्र बड़ा ही पवित्र शब्द है, इस पवित्रता को हम सबों को बनाए रखना चाहिए, लेकिन बिहार में लोक शब्द विलुप्त होता जा रहा है, और तंत्र शब्द हावी हो रहा है। जब दोनों शब्द का मिलन नहीं होगा, तो हमारा लोकतंत्र कमजोर होगा। लोकतंत्र, जनता का, जनता के द्वारा, जनता के लिए सरकार होनी चाहिए, सत्ता का खेल तो चलता रहेगा। सरकारे आएगी, और जाएगी, पाटियां बनेगी, बिगड़ेगी, मगर यह देश रहना चाहिए।
इस कार्यक्रम में दल के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार ने कहा कि सरकार और प्रशासन के मिली भगत से संबिधान को ताख पर रखकर बाबा साहब का अपमान करने के लिए सभी आतुर है। उन्होंने कड़े शब्दों में मधुबनी जिला पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मांगो को अविलंब पूरा नही किया गया, तो जल्द ही उग्र आंदोलन की तैयारी की जाएगी। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि इस आंदोलन के समर्थन में आज ही अरररिया जिला के पवित्र भूमि पर मोटरसाइकिल जुलूस के साथ तिरंगा यात्रा भी निकाला जा रहा है।
इस मौके पर जिला सचिव राजा गुप्ता, बाबूबरही प्रखंड अध्यक्ष रामसोगरथ यादव, देवेंद्र कुमार, लाल यादव, राम कुमार साह, अशोक कुमार राम, हिर्दय साफी, राज कुमार पासवान, अनिल कुमार यादव, रामचंद्र यादव, संजीत राम, पवन कुमार यादव सहित सैकड़ों ग्राम रक्षा दल के नौजवान उपस्थित थे।
क्षुब्ध होकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ धरने पर
मधुबनी : जिले के बिस्फी में 19 वर्षों से कार्यरत नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति नहीं दिए जाने से क्षुब्ध होकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने फिर से एक बार पटना हाईकोर्ट में अवमाननावाद दर्ज कराया है। उक्त बातें संघ के जिला अध्यक्ष विकास कुमार ठाकुर ने कही।
संघ की एक विशेष बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संघ शिक्षकों की हर समस्या के समाधान को लेकर हर आंदोलन करने को तैयार है। उन्होंने कहा है कि बेसिक ग्रेड में कार्यरत शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति देने की मांग को लेकर संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगी। संघ द्वारा बार-बार लिखित रूप से इसकी मांग की जाती है, किंतु विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण फिर से परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।
इस मौके पर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार में संघ की बिस्फी इकाई की बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल ने किया। संगठन को और अधिक मजबूत करने एवं संकुल स्तर पर बैठक करने का निर्णय लिया गया एवं संघ के सदस्य चलाने की फैसला की गई।
वहीं शिक्षा की कई समस्याओं पर भी चर्चा विस्तार से की गई। इस मौके देवनारायण चौधरी, छोटे प्रसाद यादव, कपिल कुमार, श्याम कुमार, अमरेश कुमार, नरेश निराला, संतोष कुमार मंडल, देव कुमार, सुधीर मंडल, शाहिद अख्तर कई शिक्षक उपस्थित थे।
अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय
मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड के पाली मोहन पंचायत के दयाल पाली गांव में राजीव कुमार पासवान की अध्यक्षता में सलहेस पूजा समिति बैठक संपन्न हुई। जिसमें बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 131वां जयंती 14 अप्रैल को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए जोर शोर से तैयारी की जा रही है।
व्यवस्थापक राजीव कुमार पासवान ने बताया बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर संविधान का निर्माता थे। उन्हीं के बनाए हुए संविधान से आज देश का विधि व्यवस्था चल रहा है। वे गरीबों का मसीहा थे, इसीलिए इनके जन्मदिन के अवसर पर हम लोग धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। इस बैठक में राजीव कुमार पासवान, छोटू कुमार, राम कुमार पासवान, पप्पू पासवान, रामसेवक पासवान सहित कई लोग शामिल थे।
माकपा ने जेएनयू में छात्र-छात्राओं पर हुए हमलों की निंदा की
मधुबनी : जिले के जयनगर में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए माकपा ने दिल्ली में जेएनयू छात्र छात्राओं पर आरएसएस-एबीवीपी के गुंडों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करती है। कावेरी हॉस्टल के मेस में शाकाहारी भोजन थोपने की एबीवीपी की कोशिश पर जब छात्रों ने सवाल उठाया, तो उन पर बेरहमी से हमला किया गया। दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है। जेएनयू में एक राष्ट्र एक संस्कृति के नारे के आधार पर आतंकी कार्यवाही में दिल्ली पुलिस आरएसएस-एबीवीपी के साथ वफादार सहयोगी की भूमिका निभा रही है।
मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता के गुस्से को भटकाने के लिए संघी पूरे देश में लगातार इस तरह की कार्यवाही कर रहे हैं। संघियों की इस तरह के विभाजनकारी कार्यवाही का विरोध किया जाना जरूरी है। छात्रों को पिछले सालों में अपनी पढ़ाई में व्यवधान का सामना करना पड़ा है। महामारी के दौरान डी-स्किलिंग, छंटनी और बेरोजगारी का सामना करने वाले युवा आने वाले दिनों में मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाएंगे। सीपीआई(एम) लोकल कमिटी जयनगर जेएनयू छात्रों पर हुई हिंसा में शामिल आरएसएस-एबीवीपी के गुंडों की तत्काल गिरफतारी की मांग करती है।
महिला विकास मंच की राष्ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी ने राजनगर, एसएसबी के जवानों को किया सम्बोधित
मधुबनी : जिले के राजनगर में महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण के दिशा में कार्य करने वाली अग्रणी संस्था महिला विकास मंच की राष्ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी मधुबनी जिले के राजनगर पंहुची। जहाँ उन्होंने कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न से जुड़े विषयों पर एसएसबी की नवनियुक्त महिला जवानों के साथ बातचीत की।
ज्ञात हो कि देश भर के अलग अलग जगहों पर महिलाओं के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न की घटना की खबरें आए दिन टीवी चैनलों एवं न्यूज पेपरों में देखने को मिलती है, ऐसे में इन विषयों को लेकर बातचीत करना अति सराहनीय प्रयास है।
आपको बता दें राजनगर के 18वीं बटालियन द्वारा आयोजित इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में महिला विकास मंच की राष्ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी, मधुबनी जिलाध्यक्ष दीपशिखा सिंह सहित एसएसबी के भी कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहें। इस कार्यक्रम के बाद वीणा मानवी जयनगर पहुंची, जहां उन्होंने संस्थाओं के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और साथ ही कई अहम मामलों के मद्देनजर रिपोर्ट माँगी।
वहीं, महिला विकास मंच मधुबनी शाखा द्वारा जयनगर में देर शाम को द्वारा प्रतिभा सम्मान किया गया, जिसके बाद अंडर-17 बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर मधुबनी का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी खिलाड़ियों को उनका उत्साह बढ़ाने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
वहीं सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणिमा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फहीमा खातून, पटना जिलाध्यक्ष रानी, मधुबनी जिलाध्यक्ष दीपशिखा सिंह, नवीन मुरारका सहित मधुबनी कोर कमिटी के कई महत्वपूर्ण एवं मुख्य सदस्य मौजूद रहें।
सुमित कुमार की रिपोर्ट