बाढ़ : सुखमय जीवन जीने के लिये शिक्षित होना जरूरी है और लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित करने के प्रति गंभीर होना चाहिये तथा शिक्षित व्यक्ति अपने खुद की तरक्की के साथ – साथ समाज की तरक्की भी करता है। शिक्षा से ही लोगों में संस्कार आता है। उक्त बातें अनुमंडल के मोकिमपुर गांव में विद्या विहार पब्लिक स्कूल के उदघाटन करने के बाद आयोजित समारोह में मौजूद अभिभावक एवं अन्य लोगों को संबोंधित करते हुये बाढ़ प्रखंड प्रमुख उपेंद्र कुमार पासवान ने कही।
आगत अतिथियों का स्वागत स्कूल के व्यवस्थापक विजेंद्र कुमार और संचालन प्राचार्य अनिता कुमारी ने किया। समारोह को कार्यक्रम पदाधिकारी उमेश कुमार, डॉ०संजीव कुमार, राजद प्रदेश सचिव धर्मवीर सिंह, अंनत कुमार उर्फ माणिक पासवान सहित दर्जनों लोगों ने संबोंधित करते हुये ग्रामीण क्षेत्र में खोले गये विद्या विहार पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक एवं प्राचार्या की इस सराहनीय कदम की काफी सराहना की।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट