Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

भारतवासी श्रीराम के विचारों और आदर्शों को अपनाकर ही सुखी और समृद्ध रह सकते- विस अध्यक्ष

पटना : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन उनके आदर्श, कर्तव्यनिष्ठा, प्रेम, दया, करूणा और राज्य के साथ सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग तथा उत्कृष्ट प्रेरणा का प्रतीक है।

सिन्हा ने कहा कि संविधान निर्माता मनीषियों ने संविधान के भाग 3, जो मौलिक अधिकारों से जुड़ा हुआ है, उससे हमें प्रेरणा लेकर अपने अधिकारों का उपयोग अगले 25 वर्षों तक अपने कर्तव्यों के निर्वहन में करना होगा। ताकि हम भारत को विश्व गुरू बना सकें। अधिकारों के स्वार्थ में मानवता और राष्ट्रवाद को चोट पहुंचाना उचित नहीं है। 75 वर्षों तक अधिकार की बात करने वालों से नई पीढ़ी के लोग उनके कर्तव्यों के निर्वहन का हिसाब भी ले।

हम भगवान श्रीराम के विचारों और आदर्शों को अपनाकर ही सुखी और समृद्ध रह सकते हैं। सभी हर्ष और उल्लास के साथ शांतिपूर्वक इस त्यौहार को मनायें। रामनवमी के पावन अवसर पर हम सब मिलकर बिहार की गौरव गाथा को बढ़ाने का संकल्प लें तथा संकल्प को सिद्धि तक पहुंचायें। प्रभु श्रीराम की कृपा से सबका जीवन मंगलमय हो और सभी नीरोग रहें, यही कामना है।