Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

09 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

डीएम-एसपी ने शांति समिति की बैठक में दिया निर्देश

नवादा : डीएम यशपाल मीणा व एसपी डीएस सांवला राम ने कयी थानों में शांति समिति की बैठक कर सदस्यों व अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मीडिया पर भी पैनी नजर रहेगी, कोई भी गलत वीडियो वायरल नहीं करें। प्रशासन को सूचना दें भ्रामक सूचना फैलाने वालों इस पर विशेष ध्यान रहेगा ।अफवाह नहीं फैलाएं। साइबर सेनानियों के ग्रुप में सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी की जा रही है ।

युवा वर्ग को समझाना है कि गलत रास्ते पर नहीं चले, समाज में असामाजिक व्यक्ति युवा वर्ग को कुछ लोग भ्रमित करते हैं ,उस पर भी अभिभावकों को ध्यान देना है। युवा वर्ग किसी के बहकावे में नहीं आए ,अभिभावक उनका मार्गदर्शन हमेशा करते रहें , अस्त्र शस्त्र प्रयोग शोभा यात्रा में नहीं करना है ,मोटरसाइकिल साइकिल का प्रयोग शोभा यात्रा में नहीं करें, पैदल ही चले। लाइसेंसधारी को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी होगी , असामाजिक तत्वों को अपने यात्रा में शामिल नहीं करें। जुलूस में नशे की हालत में कोई शामिल नहीं हो।

आपत्तिजनक नारा नहीं लगाएं, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। फेक के वीडियो को ग्रुप में नहीं डालें, पहले प्रशासन से इस को सत्यापित करा लें। उन्होंने कहा कि वार्ड, गांव में भी बैठक बुलाकर युवा वर्ग को समझाएं ,सही रास्ता पर चलें ,होशो हवास में शोभायात्रा में शामिल हो ,अभिभावक भी अपने अपने युवा को नियंत्रण और समन्वय में रखें। माहौल खराब करने वाले असामाजिक व्यक्तियों पर जिला प्रशासन विधि सम्मत कार्रवाई करेगा।

लाइसेंस धारियों को निर्देश दिया गया कि 50-50 की संख्या में भोलेइंटीरियर की सूची दें जिससे कि अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा पास निर्गत किया जा सके ।शरारती तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। भलुआ पूजा समिति मुकेश कुमार बजरंग दल के सदस्यों को भी कर्तव्य का पाठ पढ़ाया गया। पुलिस अधीक्षक ने वारिसलीगंज और पकरी बरामा की स्थानीय युवकों से भी फीडबैक प्राप्त किया।पकरीबरावां थाना परिसर में आयोजित शांति समिति के सदस्यों में कौआकोल के थानाध्यक्ष समेत सदस्य मौजूद रहे।

वारिसलीगंज ,काशीचक ,पकरीबरावां कौआकोल के शांति समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि रामनवमी के पर्व में किसी प्रकार की कोई व्यवधान या अड़चन नहीं आएगी हम लोग शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में शोभायात्रा में जुलूस निकालेंगे और संपन्न कराएंगे। शांति समिति के दोनों स्थलों पर उमेश कुमार भारती अनुमंडल अधिकारी नवादा सदर, श्री मुकेश कुमार साह एसडीपीओ, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ ,प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी क्रमश: वारिसलीगंज, कौआकोल, पकरीबरावां और काशीचक के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

सावधान रहें : तीन साल बाद जिले में फिर से हीट वेब का खतरा

नवादा : जिले में अगले कुछ दिनों तक लू चलने का अंदेशा है। इसके लिए जिले में अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट, कृषि विज्ञान केंद्र सेखोदेवरा द्वारा जारी किया गया है। अगले तीन दिनों तक गर्म हवाएं बहने का पूर्वानुमान है। जिसका सीधा असर मानव जीवन से लेकर पशु पक्षियों पर पड़ सकता है।

कृषि विज्ञान केंद्र ने लू की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। काफी आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा गया है। घर से बाहर निकलने के दौरान आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा गया है। कहा गया है कि गर्म हवाओं की चपेट में आकर बीमार पड़ सकते हैं।

शनिवार 9 अप्रैल को जिले का औसत अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पांच किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दक्षिणी-पश्चिमी हवा बही। गर्मी ने हर तबके की परेशानी बढ़ा दी है। रोजेदारों की मुश्किलें तो और बढ़ गई है।

8 से 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बहेगी हवा

– केवीके के मौसम विज्ञानी रौशन कुमार के अनुसार अगले कुछ दिनों तक जिले में गर्म हवाओं की रफ्तार में वृद्धि होगी। 8 से 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा बहने का पूर्वानुमान है। पूर्वानुमान की अवधि में 9 अप्रैल को उत्तर-पश्चिमी हवा बहेगी। वहीं 10 से 13 अप्रैल तक पूर्वी हवा बह सकती है। पूर्वी हवा बहने से नमी की मात्रा बनेगी। जिससे उमस से राहत रहेगी। लेकिन हीट वेब जारी रहेगी। शनिवार को जिले के सिरदला प्रखंड में पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया।

सीधे जमीन पर उतर रही सूर्य की किरणें

मौसम विज्ञानी रौशन कुमार की मानें तो इनदिनों आसमान पूरी तरह साफ रह रहा है। जमीनी सतह से डेढ़ किलोमीटर ऊपर दक्षिणी-पश्चिमी व पूर्वी हवा का प्रवाह हो रहा है, जिसके कारण हीट वेब का असर दिख सकता है। आसमान साफ है, इसलिए सूर्य की किरणें सीधे जमीन पर उतर रही हैं। जिससे गर्मी बढ़ी हुई है।

हीट वेब से बचाव को बरतें सावधानियां

-जितना अधिक हो पानी पीयें।

-प्यास नहीं लगने की स्थिति में पानी पीना हितकर होगा।

-हल्के, ढीले, झरझरा, हल्के रंग और प्राकृतिक रेशे वाले कपड़े पहनें।

-यात्रा के दौरान में साथ में पानी रखें।

-छाता, सनस्क्रीन का प्रयोग करें।

-पुरानी बीमारी से पीड़ित हैं तो डाक्टर से संपर्क करें।

-ओआरएस, घर का बना स्वदेशी पेय मसलन लस्सी, चावल का पानी, नींबू का शरबत, छाछ आदि का प्रयोग करें।

-पशुओं को भरपूर पानी पिलाएं और छांव में रखें।

-आवश्यक न हो तो तेज धूप में बाहर न जाएं।

-दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक विशेष सावधानी बरतें।

-ज्यादा शारीरिक श्रम वाले काम न करें।

-मादक, कैफीनयुक्त या कार्बोनेटेड पेय पदार्थों का सेवन नहीं करें।

-सड़क पर पार्क किए गए वाहनों में बच्चों या पालतू जानवरों को नहीं छोड़ें।

अगले चार दिनों के तापमान का पूर्वानुमान

तिथि – अधिकतम – न्यूनतम

10 अप्रैल – 41 – 21

11 अप्रैल – 40 – 21

12 अप्रैल – 40 – 22

13 अप्रैल – 40 – 23

ज्योति बनीं सेंट्रल एक्साइज में इंस्पेक्टर

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड के कबला पंचायत की असमा गांव की ज्योति केंद्रीय स्तर पर आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुई है। वह सेंट्रल एक्साइज में इंस्पेक्टर पद के लिए चयनित हुई हैं। ज्योति की मां सीमा कुमारी प्राथमिक विद्यालय असवां की प्रधान शिक्षिका और पिता हरिशंकर सिंह भी शिक्षक हैं। बिटिया की सफलता से मां-पिता गदगद हैं।

दूसरे प्रयास में ज्योति को यह सफलता मिली। सफलता से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीण क्षेत्र में बेटियों की सफलता अन्य बेटियों के लिए नजीर है। सबसे ज्यादा खुश ज्योति के दादा अवधेश सिंह हैं। ज्योति ने इंटर की पढ़ाई प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा से की है। आरएमडब्लू काॅलेज से स्नातक की परीक्षा पास की। इसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गई।

बातचीत में उसने बताया कि वह प्रतिदिन छह से सात घंटे तक तैयारी करती थीं। नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट बनातीं थीं। वर्तमान सफलता अंतिम पड़ाव नहीं है। राज्य लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा को क्रैक करने की इच्छा है। लक्ष्य को भेदने के लिए तैयारियों में जुटी हुई हैं। बताया कि दृढ़ इच्छा शक्ति एवं उद्देश्यपूर्ण तैयारी से निश्चित रूप से सफलता मिलती है। परिणाम आने के बाद से ही घर पर शुभकामना व बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

202 गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य जांच

नवादा : जिले के नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शनिवार को गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए शिविर लगाया गया। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखिलेश प्रसाद ने किया।उन्होंने बताया कि 202 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। कार्यक्रम महीने के 9 तारीख को किया जाता है। जिसमें गर्भवती महिलाओं को मुफ्त जांच बजन, वीपी, खून आदि की निशुल्क जांच और दवा दी गई ।

कैंप में गर्भवती महिलाओं को खून की कमी से बचने के लिए संतुलित आहार और आयरन की टेबलेट लेने की सलाह दी गई। वही गर्भवती महिलाओं को एक महीने तक की दवाइयां नि:शुल्क दिया गया। गर्भवती महिलाओं को निर्धारित समय पर जांच कराने संस्थागत प्रसव गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे के गंभीर लक्षणों परिवार नियोजन, वाहन सुविधा, जननी शिशु सुरक्षा योजना की जानकारी दी गई।

सभी गर्भवतयों का रक्त जांच एवं पेशाब जांच का सैंपल लिया गया। इसके अलावा प्रसव महिलाओं को अपने निकटतम बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश दिया गया ताकि प्रसव के उपरांत लाभुकों के खाते पर राशि भेजी जा सके। कहा गया कि यह कार्यक्रम केंद्र में प्रत्येक माह की 9 तारीख को आयोजित कर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य कर दवा उपलब्ध कराया जाता है।

मौके पर डॉ इरशाद हसन डॉ इंद्रदेव प्रसाद,डॉ नीरजा भारती, लैब टेक्नीशियन जितेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार, एएनएम सीमा कुमारी सोनम कुमारी, पूजा कुमारी, प्रधान लिपिक सत्य प्रकाश,लेखापाल जयप्रकाश कुमार मुन्ना,स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार, लिपिक ज्वाला राम,डाटा ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार,लबकुश कुमार, मुन्ना समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।

रामनवमी पर्व में डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई, निर्धारित मार्ग व समय पर निकालें रामनवमीं जुलूस, शस्त्र निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध

नवादा : रामनवमी जुलूस के दौरान किसी प्रकार का उपद्रव होने पर संबंधित जुलूस के लाइसेंसधारियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी का जुलूस निर्धारित मार्ग व समय पर निकलेंगे,जुलूस में किसी भी प्रकार का शस्त्र प्रदर्शन नहीं करना है,अन्यथा कार्रवाई होगी।

उक्त बातें शनिवार को हिसुआ व नारदीगंज थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए डीएम यशपाल मीणा व एसपी डीएस सांवलाराम ने संयुक्त रूप से कही। डीएम ने कहा रमजान व रामनवमी पर्व है,पर्व को लेकर सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पर्व व जुलूस निकालने की अपील की।

प्रखंड की एक लड़की अर्चना कुमारी आईएएस बनी है, यह गर्व की बात है,सभी को गौरान्वित की है, उसे भी बधाई दे रहा हूँ। किसी भी व्यक्ति के भावना को ठेस नहीं पहुँचे। सभी लोग भाई चारे व सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व व जुलूस निकाल कर नारदीगंज प्रखण्ड का नाम रोशन करने में सहभागिता को निभाये। उन्होंने ने कहा नीति आयोग के तहत जिले के विकास के लिए 33 से 34 सौ करोड़ की योजनाओं को संचालित किया जाना है. योजना धरातल पर उतरेगी, नवादा का चहुमुंखी विकास होगा।एसपी ने कहा सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की सत्यता की जांच के बाद ही शेयर करें।

पुलिस प्रशासन से सत्यता की पुष्टि अवश्य करें, दिग्भ्रमित करने वाले पोस्ट से बचें,सत्यता जांचे बिना अगर ऐसा करते हैं, तो कार्रवाई तय है। अगर किसी भी व्यक्ति को शंका है, तो पूछकर समाधान कर लें। इस दौरान सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती,सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद समेत अन्य अधिकारियों ने कहा कि रामनवमी जुलूस में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखना यहां के समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों का दायित्व है। सदर एसडीओ ने कहा पिछले 2 वर्ष कोरोना काल रहा,इस काल में लोग पर्व में जुलूस नहीं निकाला जा सके।

निर्धारित मार्ग व समय पर शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालने का दायित्व लाइसेंस धारी को है। शस्त्र अधिनियम के तहत जुलूस में शस्त्र निकालना अबैध है,डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है।नौजवानों समेत अन्य नागरिकों का दायित्व है कि अपने कर्तव्यों का पालन कर प्रखण्ड का नाम अच्छे कार्यो के लिए रोशन करें और नवादा की छवि को बरकरार रखने में सहभागिता निभाये। उन्होंने कहा नारदीगंज बाजार में 11 अप्रैल को जुलूस निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा बजरंग दल के द्वारा 11 अप्रैल को निर्धारित हुआ है।

अधिकारियों ने लाइसेंस धारक निरंजन सिंह से रामनवमी जुलूस समेत बातों पर चर्चा किया। इस दौरान कई व्यक्ति ने अपनी बात को रखा और कहा कि नारदीगंज में रामनवमी पर्व शांति पूर्ण तरीके से होता आ रहा है और सभी लोगो का सहयोग मिला है, इस बार भी शांति पूर्ण तरीक़े से पर्व व जुलूस निकाला जायेगा। इस दौरान उपस्थित त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व आमलोगों ने शांति पूर्ण तरीक़े से पर्व व जुलूस निकालने का भरोसा अधिकारियों व पुलिस प्रशासन को दिया और आयोजित बैठक की सराहना की।

मौके पर बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र, सीओ अमिता सिन्हा, राजस्व पदाधिकारी अर्चना कुमारी,थानाध्यक्ष मोहन कुमार,बीएओ अमरनाथ मिश्र, बीएसओ ज्योति प्रकाश,लेबर इस्पेक्टर गौतम कुमार,बीसीओ गौरव कुमार,पूर्व जिला पार्षद कृष्णदेव सिंह,मुखिया अजय पंडित,मुखिया रणविजय पासवान,सरपंच प्रवेश रविदास, सरपंच नागेन्द्र कुमार सिन्हा, मुखिया झमन मांझी,समाजसेवी दिलीप साव के अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिक शरीक हुए।

अपने ही बन गए जान के दुश्मन, मां-बेटे की कर दी बेरहमी से पिटाई

नवादा : संपत्ति विवाद को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव की है। आरोपी पक्ष के लोगों ने मां-बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि श्रीरामपुर गांव के अशोक प्रसाद का अपने तीन भाई शिवबालक प्रसाद, चंद्रभूषण कुमार एवं रामनंदन कुमार के साथ जमीन का विवाद चल रहा था। तीनों भाई अपने बड़े भाई अशोक को जमीन में हिस्सा नहीं देना चाहते थे। शनिवार की सुबह अशोक की पत्नी उर्मिला देवी गेहूं का फसल काटने खेत में पहुंची थी। इसी दौरान तीनों भाइयों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

मां की पिटाई होता देख जब बेटा उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच पुलिस को देख आरोपी पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए।

फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। इधर, मारपीट के दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी मां-बेटे पर बेरहमी से लाठी बरसा रहे हैं।

सड़कों पर उड़ रही धूल से ग्रामीण परेशान, डीएम से पानी छिड़काव की मांग

नवादा : राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 पर चल रहे फोर लेन निर्माण में केंदुआ गाँव मोड़ से लेकर खराँठ मोड़ तक धूल उड़ने से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है. लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इस संबंध में प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर पानी का छिड़काव कराते रहने की मांग की है।

सुरेन्द्र कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में ग्रामीणों की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि निर्माणाधीन सड़क पर वाहन चलने से धूल का जो गुबार उठता है उससे न केवल लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है बल्कि गंभीर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इनलोगो ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इन सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाय। ग्रामीणों ने बताया कि अगर जिलाधिकारी द्वारा इसपर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया तो हम लोग आंदोलन करने के लिए विवश हो जायेंगे।