Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

09 अप्रैल : आरा की मुख्य ख़बरें

कंटेनर से लायी गयी शराब को पुलिस ने किया जब्त

आरा : भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कंटेनर जैसे डाकपार्सल गाडी से बड़ी मात्र में शराब बरामद की है हालाँकि तस्कर भागने में सफल हो गए| भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने शराब और शराब तस्करों के खिलाफ एक पुलिस टीम का गठन किया है| इस पुलिस टीम को सूचना मिली कि बडहरा थानान्तर्गत क्षेत्र में गाडी पर बड़ी मात्र में शराब लायी जा रही है|

पुलिस टीम ने तुरंत उस क्षेत्र में छापेमारी कर कांटेनर जैसे बने डाकपार्सल गाड़ी से इम्पीरियल ब्लू कंपनी की भरी मात्र में शराब बरामद किया तथा उस गाडी को भी जब्त कर लिया है| हालाँकि शराब तस्कर पुलिस को देखते ही कंटेनर को छोड़कर भाग गए| पुलिस मामले की छानबीन कर रही है|

ससुराल में दामाद की पिटाई

आरा : भोजपुर जिला के पीरो थानान्तर्गत नगर परिषद् पीरो बाज़ार पत्नी की विदाई कराने ससुराल गए युवक को ससुराल वालो जम कर पीटा| घायल अवस्था में उसे आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है| जख्मी गीधा ओपी अंतर्गत कायमनगर गांव निवासी वीरेंद्र चौधरी का 23 वर्षीय पुत्र छोटू चौधरी है।

छोटू चौधरी ने बताया कि वह गुरुवार की दोपहर पीरो थानान्तर्गत पीरो बाजार अपनी पत्नी की विदाई कराने ससुराल गया था। शुक्रवार की सुबह जब वह ससुराल वालों से अपनी पत्नी विदाई करने को कहा, तो उनके बीच तू-तू-मैं-मैं हुई। जिसके बाद ससुराल वालों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी।

सोन नदी में डूबने से स्कूली छात्र समेत दो की मौत

आरा : भोजपुर में चैती छठ पूजा के दौरान शुक्रवार की सुबह सन्देश थानान्तर्गत सारपुर गाँव में सूर्य मंदिर के नजदीक सोन नद में डूबकर मरने वालों की संख्या बढ़ कर दो हो गयी है| स्कूली छात्र को बचाने में दूसरे युवक की जान चली गयी। मृतकों में संदेश थानान्तर्गत बचरी गांव निवासी संतोष साह का 10 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार और चांदी थानान्तर्गत जलपुरा गांव निवासी जगदीश राम का 23 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार हैं| रोहित दूसरी क्लास का छात्र था, जबकि धीरज प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। रोहित कुमार नद में डूबकर तुरंत मर गया जबकि धीरज कुमार की मृत्यु लाज के दौरान कल देर शाम को हुयी| दोनों के घर में चैती छठ का व्रत हो रहा था और इसीलिए वे सारीपुर सोन नदी घाट गये थे।

रोहित कुमार के चाचा अनिल कुमार ने बताया कि उनके घर छठ का व्रत हुआ था। इसलिए शुक्रवार की सुबह सभी उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने सारीपुर स्थित सूर्य मंदिर के पास सोन नदी घाट पर गए थे। इस दौरान रोहित अन्य बच्चों के साथ सोन में नहाने लगा। लेकिन पानी काफी गहरा होने के कारण वह डूबने लगा। उसे देख धीरज कुमार ने बचाने को लेकर सोन नदी में छलांग लगा। लेकिन दोनों डूब गये।

बताया जा रहा है कि रोहित कुमार को सोन में डूबते, देख मौके पर मौजूद धीरज कुमार ने अपनी जान की परवाह किये बिना सोन में छलांग लगा दी। लेकिन उसे सोन की पानी का अंदाजा नहीं लगा और वह भी डूबने लगा। स्थानीय गोताखोर पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला और दोनों को सदर अस्पताल लाया गया वहां डाक्टर ने रोहित कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं धीरज कुमार को गंभीर हाल में पटना रेफर कर दिया गया था। हालांकि पटना पहुंचने से पहले ही उसने भी दम तोड़ दिया।

धीरज के भाई प्रेमचंद्र दास ने कहा कि बालू माफियाओं के अवैध खनन के कारण धीरज और रोहित की जान गयी है। माफियाओं ने अवैध बालू खनन कर जगह-जगह गहरे गड्ढे खोद दिये गये हैं। इससे सारीपुर सोन नदी घाट की स्थिति काफी खराब हो गई है। हालात ऐसे हैं कि उस घाट पर ना दाह संस्कार हो सकता है और न हीं पूजा पाठ। उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है। कहा कि अगर रोक नहीं लगी, तो लोगों की जान इसी तरह जाती रहेगी।

पत्रकार के घर पर फायरिंग मामले में हथियार और गोलियां के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला के कोईलवर थानान्तर्गत पचरूखिया कला गांव में बुधवार को दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपियों ने झूठा आरोप लगा एक पत्रकार के घर पर फायरिंग की थी| हालाँकि किसी को कोई चोट नही आई थी| पत्रकार के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में इस फायरिंग की घटना में तीन अपराधियों के चेहरे कैद हो गए थे| इस सम्बन्ध में पत्रकार की मां पार्वती कुंवर ने उसी दिन स्थानीय थाना कांड संख्या (213/22) में तीन नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

भोजपुर एसपी के निर्देश पर कोईलवर पुलिस ने पत्रकार के घर पर फायरिंग करने वाले दो अपराधि संजय पांडे व पकौड़ी बिंद को अवैध हथियार,गोली, बाइक के साथ कमालुचक अवैध बालू घाट के दियारा से गिरफ्तार किया है। पत्रकार पर पुलिस की मुखबिरी और दोहरे हत्याकांड में अपराधियों की गिरफ्तारी तथा अवैध बालू खनन की खबर छापने का आरोप लगाया गया था|

भोजपुर जिला के कोईलवर थानान्तर्गत कमालुचक सोन नद घाट पर शुक्रवार को अवैध बालू उत्खनन को लेकर सत्येन्द्र पांडेय गिरोह व पटना जिला के सिपाही गिरोह में जमकर फायरिंग हुयी थी| पुलिस ने घटना स्थल पर से सत्येन्द्र पांडेय गिरोह के दो अपराधी संजय पांडे व पकौड़ी बिंद को अवैध पिस्टल,पचास जिंदा कारतूस, दर्जनों खोखा व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया हालाँकि अन्य अपराधी भागने में सफल हो गए| पुलिस के अनुसार दोनों दोहरे हत्याकांड व पत्रकार के घर फायरिंग में फरार चल रहे थे।

मिली जानकारी अनुसार जेल में बंद कुख्यात सत्येन्द्र पांडेय का गिरोह कमालुचक घाट पर अवैध बालू उत्खनन कर रहे थे। जहां पटना जिला के सिपाही गिरोह के नजर कमालुचक घाट पर पड़ी और दोनों गिरोह घाट के कब्जे के लिए सैकड़ों राउंड फायरिंग हुयी| जिसमें पांडेय गिरोह के दो अपराधी पिस्टल, पचास जिंदा कारतूस, खोखा, बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। वही दूसरी ओर पुलिस ने सेमरा सोन नदी के बालू घाट से पोकलेन मशीन, ट्रैक्टर जब्त किया है। पुलिस ने पांडेय व सिपाही गिरोह के उपर मामला दर्ज कराया है।

एकवना गांव में जलभरी यात्रा के साथ महायज्ञ का आयोजन

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कुइया एकवना गाव स्थित काली मंदिर के प्रांगण में पांच दिवसीय श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक सह श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया। जल यात्रा में हाथी घोड़ा गाजे बाजे के साथ सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालुओ ने एकवना गंगा नदी पहुच स्नान पूजा अर्चना कर कलश में जल भर यज्ञस्थल पर लाया गया है।

यह महायज्ञ सुदर्शनाचार्य महाराज के सानिध्य में हो रहा है। आज शनिवार के दिन पंचाग पूजन ,मंडप प्रवेश व पाठ प्रारंभ आगामी 10 अप्रैल को अग्नि मंथन व हनुमत प्राण प्रतिष्ठा एवं 13 अप्रैल को हवन पूजन के साथ पूर्णाहुति व भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है। इस महायज्ञ में मथुरा वृंदावन व वाराणसी से आये कथावाचकों द्वारा संध्या पहर कथा व रात्रि पहर रामलीला की जा रही है| इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित हो रही है। यज्ञ में कथा व रामलीला देखने के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है।

केन बियर के साथ दो गिरफ्तार

आरा : भोजपुर पुलिस ने सिन्हा ओपी अंतर्गत सिन्हा चौक पर छापेमारी कर एक बोलेरो गाड़ी से सैकड़ो बोतल केन बियर बरामद किया तथा दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने एक बोलेरो भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज आरा नगर थानान्तर्गत आनन्द नगर निवासी सुभाष सिंह के पुत्र अमरजीत सिंह व रोहतास जिले के कछवा थानान्तर्गत स्थानीय गाव निवासी मोहन सिंह के पुत्र छोटू सिंह है।

सिन्हा ओपी प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि ये दोनों धंधेबाज बोलेरो गाड़ी में बीयर लेकर आरा जा रहे थे। इसी बीच सूचना पर पुलिस ने उक्त जगह पर छापेमारी कर बोलेरो गाड़ी से सात कार्टून यानी कुल 168 बोतल केन बीयर बरामद किया। उन्होंने बताया कि बरामद बियर उतरप्रदेश से लायी जा रही थी।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट