Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured देश-विदेश बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट स्वास्थ्य

10 अप्रैल से लगेगा बूस्टर डोज, निजी टीकाकरण केंद्रों पर होगा उपल्ब्ध

दिल्ली : कोरोना के खिलाफ चल रहे जंग में केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कहा है कि अब 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड -19 रोधी टीका का एहतियाती खुराक निजी टीकाकरण केंद्रों पर 10 अप्रैल से ले सकते हैं।

बता दें, वर्तमान में चीन समेत कई देशों में कोरोना संक्रमण अभी भी परेशानी का सबब बना हुआ है। विदेश में कोरोना के नए XE वैरिएंट के सामने आने के बाद महामारी की नई लहर की आशंका भी बनी हुई है। इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा फैसला लिया है।

केंद्र सरकार ने कहा है कि अब 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन की एहतियाती खुराक निजी टीकाकरण केंद्रों में 10 अप्रैल से उपलब्ध होगी। 18 वर्ष से अधिक आयु वाले ऐसे लोग जिन्होंने वैक्‍सीन की दूसरी डोज लेने के नौ महीने पूरे कर लिए हैं। वे एहतियाती खुराक के लिए पात्र होंगे।

स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप को 2.4 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज भी दी गई है। इसके अलावा पहले और दूसरे डोज के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से चल रहे मुफ्त वैक्सीनेशन प्रोग्राम के साथ-साथ हेल्थवर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप के लिए बूस्टर डोज जारी रहेगा। साथ ही इसमें और तेजी लाई जाएगी।

गौरतलब है कि, देश में 6 मार्च से 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन जारी है 12-14 साल के बच्चों को Corbevax वैक्सीन लगाई जा रही है। इस टीके को Biological E Limited कंपनी ने बनाया है।