Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

08 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

जागरुक मतदाताओं के आगे तिकड़म नहीं आया काम, हवा-हवाई हुए हमनाम

नवादा : स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव में प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी व उसके समर्थक मतदाताओं को उलझाने के लिए कई प्रकार के तिकड़म आजमाए जाते हैं। लेकिन, वोटर कितने जागरूक है, इस विधान परिषद चुनाव के वोटों की गिनती में साफ हो गया।

दरअसल, रनर-वीनर प्रत्याशियों के हमनाम (एक नाम के अन्य प्रत्याशी) भी इस चुनावी समर में थे। लक्ष्य जीतने का था या नहीं पक्की तौर पर नहीं कह सकते, हां किसी का वोट काट किसी को बढ़त दिलाने के उद्​देश्य की चर्चा थी। जीत-हार का सफर तय करने वाले अशोक कुमार व श्रवण कुमार के हमनामों के वोट का खाता भी नहीं खुला।

अशोक कुमार नाम के तीन उम्मीदवार थे, जबकि श्रवण कुमार नाम के दो प्रत्याशी। राजद के बागी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे पथरा इंग्लिश के अशोक कुमार को 1434 वोट मिले। जबकि उनके हमनाम लाइनपार मिर्जापुर के अशोक कुमार को एक भी मत नहीं मिला।

हालांकि एक अन्य हमनाम पिरौटा के अशोक कुमार को चार मत मिल गए। इसी प्रकार दूसरे स्थान पर रहे राजद उम्मीदवार श्रवण कुमार को 789 मत मिले, जबकि उनके हमनाम गोला रोड के श्रवण कुमार शून्य पर रहे। इससे साफ हो गया कि मतदाता अब काफी सतर्क और होशियार हो गए हैं। हमनाम प्रत्याशियों को उतारकर किसी का खेल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के लिए यह तरकीब काम नहीं आई।

हमनामाें सहित अन्य सभी को मिले वोट

अशोक कुमार – निर्दलीय-1434

श्रवण कुमार – राजद—–789

सलमान रागीब – जदयू— 707

निवेदिता सिंह – कांग्रेस—–15

अशोक कुमार – निर्दलीय—–04

अशोक कुमार – निर्दलीय—–00

मनीष कुमार रंजन – निर्दलीय–03

राजनीति कुमार – निर्दलीय—–04

मो. शमीमउद्दीन – निर्दलीय—–04

शोभा कुमारी – निर्दलीय——-10

श्रवण कुमार – निर्दलीय———00

चाचा तय करेंगे भतीजा के राजनैतिक भविष्य, राजद से बगावत कर अशोक ने दर्ज की है जीत

नवादा : विधान परिषद चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद अशोक कुमार के राजनैतिक भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। चाचा राजबल्लभ प्रसाद का इतिहास दुहराते हुए वे वापस राजद को ज्वाईन करेंगे या फिर दिवंगत विधायक पिता स्व. कृष्णा प्रसाद के पुराने घर की राह पकड़ेंगे, इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

राजनैतिक गलियारों में तमाम प्रकार की कयासबाजी हो रही है। हालांकि नवनिर्वाचित एमएलसी अशोक ने यह साफ कर दिया है कि चाचा राजबल्लभ प्रसाद ही उनके भविष्य का फैसला करेंगे। वह जो आदेश करेंगे, उसका पालन किया जाएगा।

राजवल्लभ प्रसाद के आदेश पर ही तय होगी आगे की रणनीति

उन्होंने कहा कि राजबल्लभ प्रसाद उनके नेता हैं, इसलिए उनके आदेश पर ही आगे की रणनीति तय होगी। दिवंगत पिता के पुराने घर भाजपा में जाने के सवाल पर भी उन्होंने दो टूक कहा कि चाचा जो भी फैसला करेंगे, उसे ही मानेंगे। इसमें कोई किंतु-परंतु की बात नहीं है। नवनिर्वाचित एमएलसी के इस बयान के बाद अब उनके समर्थकों के साथ ही आमजनों की निगाहें जेल में बंद राजबल्लभ प्रसाद पर जा टिकी हैं।

लालू को सीएम बनाने को साथ हुए थे विधायक पिता 

गौरतलब है कि अशोक के पिता स्व. कृष्णा प्रसाद 1990 में भाजपा के टिकट पर विधायक बने थे। तकरीबन डेढ़ साल बाद इंदर सिंह नामधारी के नेतृत्व में 13 भाजपा विधायकों ने लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए राजद की तरफ पाला बदल लिया था, जिसमें स्व. कृष्णा प्रसाद भी शामिल थे। जिले के रजौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर जीतने वाले बाबूलाल चौधरी भी उनके साथ राजद में शामिल हुए थे।

राजद के जिला प्रभारी पर साधा निशाना

नवनिर्वाचित एमएलसी ने राजद के जिला प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव पर एकबार फिर हमला बोला है। उन्होंने मीडिया में दिए बयान में कहा है कि प्रभारी ने बिचौलिया बनकर काम किया। नवादा के साथ ही नालंदा को भी डूबा देने का काम किया। गलत लोगों को टिकट दिलाने में मदद की। जिसने कभी राजद में पांच रुपया की रसीद नहीं कटाई, पांच वर्षों में पार्टी बदलने का काम किया, वैसे लोगों को टिकट दिलाने का काम किया, उसका नतीजा हुआ कि राजद प्रत्याशी को मतदाताओं ने नकार दिया।

बिजली प्रवाहित तार गिरने से गेहूं का फसल खाक

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के जानकी बिगहा गांव के किसानों के खेत में बिजली प्रवाहित तार गिरने से खेत मे लगे गेहूं का फसल जलकर खाक हो गया। घटना शुक्रवार की दोपहर जानकी बिगहा,चिरैया खंधा में घटी। घटना में जानकी बिगहा निवासी भुनेश्वर यादव,जगदीश यादव समेत अन्य किसानों के गेहूं का फसल अग्निदेव अपने आगोश में ले लिया।

बताया जाता है कि तकरीबन 7 कट्ठा खेत में गेंहू का फसल लगा हुआ था, फसल पर बिजली प्रवाहित तार गिर गया और देखते देखते फसल जलकर खाक हो गया। घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण दौड़ पड़े और तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने में जुट गये। एक ओर पछुआ हवा चल रही थीं, तो दूसरी ओर भीषण गर्मी।

वावजूद ग्रामीण इसकी परवाह किये बिना ही आग बुझाने में लग गये। कहा गया अगर ग्रामीण सजगता नहीं दिखाते तो कई एकड़ में लगे गेहूं फसल को अग्निदेव अपनी आगोश में ले लेते। यह हाल बिजली प्रवाहित तार टूट कर गिरने से हुई। तत्काल विभाग को सूचना देकर बिजली का संपर्क हटाया गया।उसके बाद ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।

लोक अदालत में सात मामले का हुआ आपसी समझौता

नवादा : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में शुक्रवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। सात मामलों को समझौता के आधार पर निपटारा किया गया। अदालत का संचालन आयोग के अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद, सदस्य डा0 पूनम शर्मा व मिथिलेश कुमार ने किया। जानकारी दते हुए सदस्य डा0 पूनम शर्मा ने बताया कि  राज्य उपभोक्ता आयोग के निर्देश के आलोक में जिला में लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें सहारा इंडिया के 6 तथा विद्युत विभाग के एक मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निपटाया गया।

मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि लोक अदालत में दोनो पक्ष के बीच उत्पन्न विवाद को स्वेच्छा से निपटारा कर लेते है। स्वेच्छा से निपटाये गये मामलों का अपील नही होता है तथा यह फैसला अंतिम फैसला होता है।

अदालत में सहारा इंडिया की ओर से नवादा सेक्टर मैंनेजर संजय कुमार वर्मा, सहायक विद्युत अभियंता अम्बुज कुमार, अभिषेक सिहं, गौतम कुमार, राहुल कुमार, कनीय विद्युत अभियंता काशीचक, हिसुआ, रजौली ,कर्मी राजेश कुमार, बाबर अली, सतीष कुमार दिलखुश, रविन्द्र कुमार एवं कई अधिवक्ता उपस्थित थे।

बालू घोटाला में पूर्व माननीय कौशल, सलमान व विनय के विरुद्ध न्यायालय ने किया आरोप गठित

नवादा : जिला का चर्चित बालू राजस्व घोटाला से जुड़े मामले में पूर्व विधायक कौशल यादव एवं पूर्व विधान पार्षद सलमान रागीव तथा जदू कार्यकर्ता विनय यादव के विरूद्ध तीन अलग-अलग मामले में आरोप गठन किया गया।

घोटाला से जुड़े एक मामले में पूर्व विधायक कौशल यादव व पूर्व विधान पार्षद सलमान रागीव एमपी एमएलए विशेष न्यायालय में उपस्थित हुए। जहॉ अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार अविनाश ने सभी अभियुक्तों पर लगे आरोप को पढ कर सुनाते हुए आरोप का गठन किया। इसके साथ ही इन मामलों में गवाही की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। जिला अभियोजन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालू राजस्व घोटाला मामले में 68 लाख रूपये सरकारी राजस्व की चोरी के मामले में नगर थाना में कांड संख्या- 208/2006 दर्ज किया गया था।

उक्त कांड में आरोप है कि  बालू राजस्व राशि को चालान के द्वारा बैंक में जमा कर उक्त चालान को सम्बंधित कार्यालय में जमा किया गया। जहॉ जॉचोपरान्त जाली पाया गया। इस मामले में नगर थाना में तत्कालिन उपनिदेशक ऑकड़ा बैक जय प्रकाश सिहं के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी तथा अनुसंधान के क्रम में बन्दोबस्तधारी के अलावे तत्कालिन विधायक कौशल यादव व तत्कालिन विधान पार्षद सहित अन्य कई लोगों को अभियुक्त बनाया गया था।

सहायक अभियोजन पदाधिकारी साकेत सौरभ ने अदालत में अभियोजन पक्ष रखा। बालू राजस्व घोटाला से जुड़े एक अन्य मामला में भी पूर्व विधायक कौशल यादव अदालत में विशेष न्यायालय के दंडाधिकारी कुमार अविनाश के समक्ष उपस्थित हुए। जहॉ अदालत ने उनके विरूद्ध लगे आरोप सुनाते हुए आरोप का गठन किया। जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस ने तत्कालिन विधायक कौशल यादव के प्रसाद बिगहा स्थित आवास पर छापामारी किया गया था।

जहॉ जिला खनन कार्यालय नवादा का मूल संचिका एवं अन्य दस्तावेज बरामद किया गया था। तत्कालिन सहायक खनन पदाधिकारी श्याम नारायण सिहं के लिखित बयान पर नगर थाना कांड संख्या- 209/06 दर्ज किया गया था। जबकि फर्जी चालान के द्वारा बालू राजस्व राशि को जमा दिखाने के मामलें में  पूर्व विधायक कौशल यादव व जदयू कार्यकर्ता विनय यादव के विरूद्ध आरोप गठित किया गया।

विशेष न्यायिक दंडाधिकारी कुमार अविनाश के समक्ष दोनो अभियुक्त उपस्थित हुए जहॉ अदालत ने आरोप का सराश सुनाया। दर्ज कांड के अनुसार बालू बन्दोबस्ती राशि दो करोड़ तीन लाख रूप्ये का चालान की जॉच किये जाने पर केवल 96 लाख 50 हजार रूप्ये जमा किये जाने की पुष्टि हुई तथा शेष चालान को फर्जी पाया गया था। तत्कालिन सहायक खनन पदाधिकारी श्याम नारायण सिहं के लिखित ब्यान पर नगर थाना में कांड संख्या- 227/06 दर्ज करया गया था। अदालत में सहायक अभियोजन पदाधिकारी साकेत सौरभ ने अभियोजन पक्ष रखा।

आदर्श आचार संहिता में हुई गवाही

नवादा : आचार संहिता उल्लंघन मामले में शुक्रवार को तत्कालिन थाना रिजर्व गार्ड जनार्दन प्रसाद सिहं ने अपनी गवाही अदालत में दी। विषेष अदालत के न्यायिक दंडाधिकारी कुमार अविनाश ने गवाह का ब्यान दर्ज किया।

मामला पूर्व विधायक राजबल्लभ प्रसाद यादव के द्वारा आचार संहित उल्लंघन किये जाने का है। कांड के अभियुक्त आजीवन सजा काट रहे पूर्व विधायक राजबल्लभ प्रसाद यादव को बेउर जेल से विडीयो कान्फ्रेंस के द्वारा विशेष अदालत के सुनवाई में भाग लिये।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव के दौरान परमा-जदूपुर सड़क का निर्माण कराया जा रहा था जिसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए नारदीगंज थाना में कांड संख्या-133/15 दर्ज कराया गया था। सहायक अभियोजन पदाधिकारी साकेत सौरभ ने अदालत में अभियोजन पक्ष रखा।