सिवान : सिवान जिले में बड़हरिया के जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह द्वारा पार्टी और राज्य सरकार द्वारा उनकी मांग पर ध्यान न दिये जाने के कारण इस्तीफा दे देने का मामला सामने आया है। पचरुखी चीनी मिल की जमीन सीमांकन के दौरान प्रशासन व पुलिसिया कार्रवाई से नाराज बड़हरिया के जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह द्वारा इस्तीफा देने की जानकारी मिली है। उनके इस कदम से पार्टी ही नहीं उनके समर्थक भी हैरान हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पचरुखी में प्रशासन के रवैये से क्षुब्ध होकर बड़हरिया के विधायक ने अपना इस्तीफा रविवार की रात को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को सौंप दिया। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष ने श्याम बहादुर सिंह का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। सूत्रों के अनुसार श्याम बहादुर सिंह को मनाने की कोशिश चल रही है, लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। जदयू के मीडिया संयोजक निकेशचंद तिवारी ने बताया कि जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने विधायक को क्षेत्र में जाकर अपना कार्य करने को कहा है।
प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि प्रशासन गलती करेगा तो कार्रवाई होगी। जेडीयू जिलाध्यक्ष ने बताया कि विधायक का मोबाइल बंद आ रहा है, उनके इस्तीफा देने व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उसे स्वीकार नहीं करने की जानकारी भी मिल रही है।