Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

एमएलसी चुनाव में अभी तक नहीं खुला राजद का खाता, मुंगेर से ललन सिंह के करीबी संजय प्रसाद पीछे

पटना : स्थानीय प्राधिकार कोटे से बिहार विधान परिषद को लेकर आज मतगणना जारी है। इस चुनाव को लेकर सबसे पहला परिणाम मुजफ्फरपुर से आया है, जहां से जदयू के प्रत्याशी दिनेश सिंह ने राजद के उम्मीदवार को भारी अंतर से पराजित किया है। इसके बाद नवादा से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक यादव की 1270 वोटों से जीत हुई है।

वहीं, नालंदा से रीना यादव करीब दो हजार वोटों से जीत दर्ज की है। पूर्णिया से दिलीप जायसवाल जीत चुके हैं। इसके अलावा सहरसा और औरंगाबाद में बीजेपी उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। इस चुनाव में अभी तक राजद का खाता नहीं खुला है राजद को छोड़ जदयू, भाजपा और निर्दलीय का खाता खुल चुका है। इसके अलावा मुंगेर सीट से राजद के अजय सिंह पहले स्थान पर हैं, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी संजय प्रसाद जो कि जदयू के उम्मीदवार हैं, वे दूसरे नंबर पर हैं और निर्दलीय गुड्डू यादव तीसरे नंबर पर है।

जीत के बाद दिनेश सिंह ने कहा कि हम लोग पहले ही दिन से सबसे आगे थे। राजद का उम्मीदवार कहीं नहीं दिख रहा था। राजद के उम्मीदवार को जितने भी मत मिले हैं, वह गलती से मिला है। इसके साथ ही दिनेश सिंह ने कहा कि हम तीन बार भी इसी तरह से जीते थे और आज चौथी बार भी बड़ी जीत हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में हम जनप्रतिनिधियों की सेवा में हमेशा समर्पित रहेंगे।