जल्ला श्री महावीर मंदिर की ओर से खरना के अवसर पर छठ व्रतियों के बीच…
पटना सिटी : 6 अप्रेल, लोक आस्था का प्रतीक चैती छठ खरना के शुभअवसर पर जल्ला श्री महावीर मंदिर की ओर से छठव्रतियों के बीच दूध वितरण किया गया।जल्ला श्री महावीर मंदिर न्यास समिति सचिव अरुण कुमार रणवीर ने बताया कि धर्म सिखाता है, सेवा परोपकार इस भाव को लेकर लगभग 75 छठ व्रतियों के बीच दूध वितरण एवं छठी व्रत कथा का पुस्तक वितरण किया गया। एक ओर चैत्र नवरात्र पर माँ के दरवार में भुदेवो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दुर्गा पाठ स्तुति वही आगामी 10 अप्रैल रविवार को भव्य आयोजन श्री रामनवमी महोत्सव की भी तैयारी धूमधाम से की जा रही है।
इस अवसर पर संयोजक संजीव कुमार यादव, नागेश्वर सिंह, रविंद्र कुमार शुक्ला, शिवप्रसाद मोदी,शिवकुमार तिवारी, ललित अग्रवाल, मनोज तिवारी, बबलू कुमार, पप्पू मोदी, राजदीप कुमार सहित अन्य भक्तजन सक्रिय दिखे।
वहीं दूसरी तरफ श्री रामनवी महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जल्ला महावीर मंदिर समिति के संग अनुमंडल कार्यालय में हुई बैठक में पटना सिटी, 5 अप्रैल, बेगमपुर जल्ला महावीर मंदिर में आगामी 10 अप्रेल रविवार को आयोजित श्री रामनवी महोत्सव की तैयारी, सुरक्षा-व्यवस्था की दृष्टि से पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय में महोत्सव समिति सदस्यों के संग बैठक हुई। जल्ला महावीर मंदिर रामनवी महोत्सव समिति के संयोजक संजीव कुमार यादव ने बताया कि भक्तजनो के लिए 3 बजे प्रातः बेला मंगला आरती से पूजा दर्शन प्रारंभ होता है। जिसके के लिए प्रसाद, प्याऊ, चिकित्सा, खोया पाया केंद्र सहित अन्य व्यवस्था मंदिर द्वारा की जाती है।
संजीव ने अनुमंडल को अवगत की इस वर्ष मंदिर दर्शन हेतु 1.5 से 2 लाख भक्तजनो की आने की संभावना है।श्री यादव ने प्रशासन से बिलीचिंग छिरकाव, सफ़ाई, ट्राफ़िक पुलिस, सुरक्षा महिला-पुरुष बल, पानी टैंकर, चलंत शौचालय, अग्निशामक सहित अन्य व्यवस्था को सुनिस्चित करने की माँग की।
पटना सिटी अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने समस्त श्र्धालु सुबिधा व्यवस्था-कार्यों को सुनिशित करने का आश्वासन दिया। साथ ही कल 6 अप्रेल को वरीय प्रशासन टीम के साथ मंदिर परिसर का मुयाना करने का सहमति दिया। बैठक में संयोजक नागेश्वर सिंह, शशिशेखर रस्तोगी, रबिंद्र शुक्ला, शिवप्रसाद मोदी, दिनेश गुप्ता, बबलू कुमार सहित अन्य सदस्य शरीक हुए।