जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत आज से, तैयारी पूरी
मधुबनी : भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 25 दिसंबर 2014 को मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की थी। आईएमआई 4.0 के तीन राउंड की योजना बनाई गई है, वहीं मार्च में शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के साथ पहला अभियान सफल रहा है । मिशन इंद्रधनुष एक बूस्टर टीकाकरण कार्यक्रम है जो टीकाकरण का कवरेज अधिक करने के लिए चिह्नित जिलों में चलाया जाता है।
जिले में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत आगामी 04 से 10 अप्रैल तक नियमित टीकाकरण को गति देने एवं वंचित बच्चों को सात प्रकार के वायरस से बचाव के वैक्सीन की बूस्टर डोज देने के उद्देश्य से संचालित इस अभियान की सफलता को लेकर विभागीय स्तर से जरूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी स्वास्थ्य अधिकारी व सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि सत्रवार सर्वे के आधार पर लाभार्थियों का ड्यू लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
प्रखंडवार अभियान की शुरूआत संबंधित बीडीओ, सीडीपीओ व अन्य प्रखंडस्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी की जानी है। अभियान के सफल संचालन को लेकर क्षेत्र में सघन जागरूकता अभियान संचालित करने को कहा गया है। हर स्तर पर अभियान की निगरानी व अनुश्रवण के लिये कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सेशनवार सभी जरूरी लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने व टीकाकरण सत्रों की साज-सज्जा को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं।
मिशन इंद्रधनुष 7 बीमारियों से बचाने में सहायक
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया मिशन इंद्रधनुष से बच्चों में होने वाली 7 प्रमुख बीमारियों तपेदिक, पोलियोमाइलाइटिस, हेपेटाइटिस बी, डिप्थीरिया, पर्टुसिस, टेटनस और खसरा का खतरा कम होगा। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि टीकों की संख्या 12 होती है। इसमें खसरा रूबेला, रोटावायरस, हिमोफिलस इन्फ्लूएंजा टाइप-बी और पोलियो के खिलाफ टीकों को शामिल करने के बाद इन टीकों की संख्या 12 हो गई है।
कुल 1452 स्थानों पर टीकाकरण सत्र होंगे संचालित
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम की सफलता को ले केंद्र सरकार के स्तर से जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये हैं। अभियान के क्रम में कोरोना संक्रमण की वर्तमान चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा संबंधी सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाना है। जिले के सातों प्रखंड में कुल 1452 चिह्नित स्थलों पर मिशन इन्द्रधनुष के तहत कुल 17695 बच्चों एवं 2896 गर्भवती माता के टीकाकरण का लक्ष्य है। सत्र के निर्धारण में कम आच्छादन वाले टीकाकरण सत्र व ऐसे जगहों को चिह्नित किया गया जहां बीते छह माह के दौरान कम से कम दो बार नियमित टीकाकरण सत्र संचालित नहीं हो सके हैं। ईंट भट्ठा, दूर-दराज के ग्रामीण इलाके, मलिन बस्तियां सहित अन्य स्थानों पर सत्र संचालन को प्राथमिकता दी गयी है।
नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देना अभियान का उद्देश्य
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकरी ने बताया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में नियमित टीकाकरण की प्रक्रिया प्रभावित हुई है। इसमें सुधार के लिये विशेष प्रयास की जरूरत है। मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष 4.0 के तहत जिला भर में पहले चक्र का अभियान 07 से 13 मार्च तक शतप्रतिशत लक्ष्य के साथ सम्पन हुआ है। मिशन इन्द्रधनुष का दूसरा चरण 04 अप्रैल व तीसरा चरण 02 मई से शुरू होगा।
कई जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा के लिहाज से टीकाकरण जरूरी
यूनिसेफ एसएमसी प्रमोद कुमार झा ने बताया कि गर्भवती महिलाएं व दो वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिये नियमित टीकाकरण बेहद जरूरी है। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत जिला के सभी 21 प्रखंडों के चयनित स्थलों पर गर्भवती महिलाएं व बच्चों के टीकाकरण का इंतजाम सुनिश्चित कराया जायेगा।
यहां दो वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी मिजल्स, विटामीन-ए, डीपीटी बूस्टर डोज व बूस्टर ओपीवी के टीके लगाये जायेंगे। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को अभियान के क्रम में टेटनेस- डिप्थेरिया के टीके लगाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीकाकरण से वंचित दो वर्ष तक के सभी बच्चों व सभी गर्भवती महिलाओं तक टीकाकरण की पहुंच सुनिश्चित कराना मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
विद्वानों की धरती पर सम्मान पाना गौरव की बात :- डॉ० अजय चौधरी।
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी की धरती विद्वानों एवं मनीषियों की भूमि है। इसी धरती पर विद्यापति, कालिदास भोगेन्द्र झा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी महत्ता स्थापित करनेवाले ऐतिहासिक विभूतियों ने अपनी क्षमता का परिचय दिया है। ऐसी भूमि पर सम्मान पाना उनके सामाजिक जीवन के लिए सदैव यादगार रहेगा।
बेनीपट्टी के दामोदरपुर गाँव में ग्रामीणों के द्वारा पाग एवं अंगवस्त्र से सम्मानित होने के बाद दरभंगा जिला के बेनीपुर जदयू बिधायक डॉ० अजय चौधरी ने अपने उदगार व्यक्त किये। दामोदरपुर पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष विनय कुमार झा साथ विभिन्न प्रतिनिधियों तथा बुद्धिजीवियों ने जदयू के प्रदेश सचिव प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के साथ जदयू बिधायक को मिथिला की संसकृति के हिसाब से पाग एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
मुखिया संघ के अध्यक्ष विनय कुमार झा ने बिधायक को गाँव के बिकास से संबंधित विभिन्न विन्दुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया जिसके आलोक में विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस गांव से संबंधित विश्व कवि कालिदास के संवंधो तथा किंवदंतियों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ चर्चा करेंगे। इस अवसर पर जदयू नेता डॉ० अमरनाथ झा, उप मुखिया जीते कुमार, पंचायत समिति सदस्य सुधीर मिश्रा, आशुतोष झा, गंगुली के मुखिया प्रेमशंकर राय, समाजसेवी प्रो० अनिल कुमार मिश्र, राजू मिश्र, आनंदचंद्र झा, अरूण कुमार झा, गजेन्द्र कुमार झा, अखिलेश झा, ललित कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे।
300 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के हरलाखी में भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैम्प के एसएसबी जवानों ने 300 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव निवासी अंशु कुमार सिंह के रूप में किया गया है।
जानकारी के अनुसार पिपरौन कैम्प के एसएसबी जवानों के द्वारा सीमा स्तंभ संख्या 284/17 के समीप भारतीय सीमा क्षेत्र में गस्ती की जा रही थी। इसी क्रम में नेपाल से शराब लेकर आ रहे उक्त तस्कर को एसएसबी ने धर दबोचा। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि उक्त तस्कर को जेल भेज दिया गया है।
पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज करेंगें विशाल धर्म सभा
मधुबनी : जिले के कलुआही पूरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन आगामी 6 अप्रैल को अपराह्न 4 बजे जिले के कलुआही प्रखंड अंतर्गत शुभंकरपुर निवासी नॉलेज फर्स्ट कॉमर्स एकेडमी गांधी चौक मधुबनी के निदेशक सीएस सुजीत कुमार झा के पैतृक आवास पर हो रहा है। पूरी पीठाधीश्वर यहां रात्रि विश्राम करेंगे इसके बाद दूसरे दिन 7 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे से धर्म गोष्ठी, दीक्षा एवं चरणपादुका पूजन कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। इसके बाद भोजनोपरांत अपराह्न 4 बजे डोकहर भगवती स्थान राज राजेश्वरी के दरबार में विशाल धर्म सभा को संबोधित करेंगे।
आगमन से लेकर प्रस्थान के कार्यक्रम की सफलता को लेकर झा के शुभंकरपुर स्थित आवास पर रविवार को ग्रामीणों की एक बैठक सेवानिवृत्ति एसडीओ (जल संसाधन) विभाग बोधकृष्ण झा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें, सर्वसम्मति से कार्यक्रम की सफलता के लिए स्थल पर बन रहे पंडाल एवं लोहा चौक से झा के घर तक जाने वाली जर्जर सड़क पर चल रहे निर्माण एवं तोड़णद्वारों का मुआयना किया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने 15 व्यक्तियों के साथ जगद्गुरू शंकराचार्य जी को जयदेवपट्टी से अगवानी कर लाने, मधुबनी से 50 बाइक के काफिला से एस्कर्ट करने, शुभंकरपुर पहुंचने पर पांच कुंवारी कन्याओं से शहनाई के बीच मंगलाचरण, मैथिली स्वागत गान से स्वागत करने का निर्णय लिया गया।
अगले दिन धर्म गोष्ठी, चरणपादुका पूजन एवं दीक्षा कार्यक्रम की सफलता के लिए तन मन धन से लगने का निर्णय लिया गया। गांव को दीपावली की तरह रौशनी से जगमग करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में वैद्यनाथ झा, मोहर झा, कृष्ण कांत झा, पंकज झा, दिलीप झा, उदयचंद्र झा, रविंद्र झा, अमर झा, सुधीर झा, सुमित झा, इंदु झा, सुमन झा, छोटू मंडल, झड़ी मंडल, वृषांक कुमार झा सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।
लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को कमजोर कर तानाशाही थोपने की जैसी कार्रवाइयों के ख़िलाफ़ भाकपा माले ने किया विरोध प्रदर्शन
मधुबनी : आज राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत मधुबनी नगर क्षेत्र के उत्तरी छोर पर बसे मालेनगर, लहेरियागंज एवं मधुबनी नगर क्षेत्र के ही दक्षिणी छोर पर बसे नया मालेनगर, कैटोला में प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। मालेनगर, लहेरियागंज में प्रतिवाद मार्च निकाला गया और नीतीश सरकार का पुतला दहन किया गया। वहीं नया मालेनगर कैटोला में प्रतिवाद कार्यक्रम व सभा आयोजित किया गया। इस प्रतिवाद कार्यक्रम का नेतृत्व मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के माले संयोजक बिशंम्भर कामत, सज्जन सदाय, सिंहेश्वर पासवान, राम प्रसाद पासवान ने किया।
प्रतिवाद कार्यक्रम व सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव सह माले बिहार राज्य कमिटी सदस्य ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि बिहार विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन भाजपा कोटे से अध्यक्ष बने विजय सिन्हा नेे माले विधायकों के मार्शल आउट के जरिए एक बार फिर लोकतंत्र को शर्मसार किया। संवैधानिक संस्थाओं के भाजपाकरण के अभियान के तहत विधानसभा अध्यक्ष भी पूरी मुस्तैदी से लोकतंत्र की संस्था का भाजपाकरण करने में लगे हुए हैं। बजट सत्र के दौरान हमारी पार्टी ने हर स्तर पर इसका विरोध किया और हर कदम पर उनके गैर संवैधानिक आचरण का पर्दाफाश किया।
31 मार्च को पार्टी विधायक दल ने राज्य में लगातार गिरती कानून-व्यवस्था, माॅब लिंचिंग, भाजपा-आरएसएस द्वारा सांप्रदायिक उन्माद भड़काने की साजिशों, दलितों, अतिपिछड़ों, पिछड़ों व महिलाओं पर बर्बर सामंती व पितृसत्तात्मक हमले, अल्पसंख्यकों के खिलाफ घृणा प्रचार, राज्य में लूट की बढ़ती घटनाओं आदि विषय पर कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया था। हाल के दिनों में ऐसी घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। खुद मुख्यमंत्री पर हमले हुए और सत्ताधारी जदयू के ही नेता की माॅब लिंचिंग में हत्या तक की घटनाएं हुईं।
विदित है कि नीतीश कुमार क्रिमनलाइजेशन, करप्शन और कम्युनलिज्म पर जीरो टाॅलरेंस का दावा करते नहीं अघाते, लेकिन आज पूरा बिहार पुलिस व सामंती-अपराधियों के आतंक से कराह रहा है। अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। इन गंभीर विषयों पर भाजपाई विधानसभा अध्यक्ष ने माले विधायक दल के कार्यस्थगन प्रस्ताव पर गंभीरता दिखलाने की बजाए उलटे विधायकों को अपमानित किया व उन्हें जबरदस्ती उठाकर बाहर फेंकवा दिया।
राज्य के इन ज्वलंत सवालों पर सरकार बहस से लगातार भाग रही है, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुपी साध रखी है। नीतीश कुमार की इस चुपी और विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को कमजोर कर तानाशाही थोपने की इन कार्रवाइयों के ख़िलाफ़ आज संपूर्ण बिहार में माले कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
विद्यालय प्रधान शंकर कुमार ठाकुर के अवकाश प्राप्त करने पर विदाई समारोह का हुवा आयोजन
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालविद्यालय प्रधान शंकर कुमार ठाकुर के अवकाश प्राप्त करने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। गढ़ौल चहुटा के परिसर में विद्यालय प्रधान शंकर कुमार ठाकुर के अवकाश प्राप्त करने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह की अध्यक्षता रेनू कुमारी ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन जगदीश नारायण प्रसाद ने किया।इस मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षक शंकर कुमार ठाकुर को विद्यालय परिवार के द्वारा पाग दोपटा, माला सहित धोती, कुर्ता, गमछा, छाता, धार्मिक पुस्तक सहित अन्य सामान देखकर उन्हें विदाई दी गई।
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने उनके कृतित्व व्यक्तित्व और क्रियाकलापों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को लेकर विद्यालय में कई कदम उठाए, और ससमय विद्यालय खोलना, बंद करना एवं सभी अभिभावकों शिक्षकों छात्रों के साथ समन्वय स्थापित कर विद्यालय चलाने का कार्य किया। उन्होंने सरकार द्वारा सभी कल्याणकारी योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारने में अपनी कर्तव्यनिष्ठा दिखाते रहे। इस मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षक शंकर कुमार ठाकुर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विकास ठाकुर, मुखिया अविनाश पासवान, पूर्व उप प्रमुख भोला यादव, वशिष्ठ नारायण झा, सतीश चंद्र झा, गुलाब यादव, राजेश कुमार झा, विनो देवी, वीरेंद्र यादव, भोगेंद्र यादव, राजीव कुमार झा, राम कुमार, बीना देवी सहित भारी संख्या में अभिभावक, जनप्रतिनिधि, शिक्षक एवं छात्र छात्रा उपस्थित थे।
मैट्रिक परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को किया गया पुरुस्कृत
मधुबनी : जिला के जयनगर के बेला वार्ड नं-04 स्थित मदरसा के प्रांगण में शनिवार के दिन एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जहां बिहार राज्य परीक्षा समिति के अंतर्गत मैट्रिक परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। जिसमे सत्यनाम कुमार पिता भागेश्वर यादव (437 अंक), हेम भंडारी पिता बेचन भंडारी (419 अंक), मो० जुनकरनैन, पिता-मो० इसराइल मंसूरी (389 अंक), रजनीश कुमार, पिता-रामभजन यादव (369 अंक) समेत 15 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बच्चों को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित करने के लिए बेलही पश्चिमी पंचायत के मुखिया राम दास हजरा, बेलही दक्षिणी पंचायत के मुखिया उमेश यादव, आर.जे.डी. नेता प्रदीप प्रभाकर, सचिन चौधरी, बेलही पश्चिमी पंचायत समिति सदस्य इलियास अंसारी एवं कई गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। बता दें कि सत्यानाम कुमार जो की हिंदू होकर भी मातृभाषा के रूप में उर्दू विषय लेकर पढ़ाई किया एवं उर्दू विषय में 80% अंक लाकर गांव में एक कृतिमान स्थापित किया है।
चट्टानी एकता का परिचय देते हुए 24वे दिन लोकतंत्र बचाओ आंदोलन रहा जारी
मधुबनी : समाहरणालय के सामने लोकतंत्र बचाओ आंदोलन 24वा दिन भी चट्टानी एकता के साथ जारी रहा और मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा, किसी भी परिस्थिति में पीछे हटने को तैयार नहीं है। दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राउत में लोकतंत्र बचाओ आंदोलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़ा ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
बिहार सरकार के माननीय पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान के पुत्र कौशल कल्याण अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन से हम ग्राम रक्षा दल के लोग काफी मर्माहत है। स्वर्गीय कौशल कल्याण के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना भी किए और शोकाकुल परिवार को इस कष्ट से उबरने की शक्ति प्रदान करें।
वहीं, दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राउत ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार सुनती नहीं, हम ग्राम रक्षा दल के जवान मानते नहीं, ड्यूटी क्यों लेते हैं, जब मानदेय देते नहीं। लोकतंत्र में आंदोलन न्याय मांगने का एक माध्यम है। इसीलिए लोकतंत्र में संगठित होकर संघर्ष करने की सलाह दी जाती है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, लेकिन शीर्ष पर बैठे नेता एवं प्रशासनिक पदाधिकारी लोकतंत्र को मजाक बनाकर रख दिया है। क्योंकि लोकतांत्रिक तरीके से चलाए जा रहे आंदोलन को संज्ञान नहीं लेना भद्दा मजाक है, इस मजाक को हम ग्राम रक्षा दल के जवान बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। लोकतंत्र बचाओ आंदोलन स्थल से किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे। परिणाम कुछ भी हो भुगतने को तैयार हैं, और मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
इस कार्यक्रम में दल के महामंत्री विजय कुमार साह, कुमार राजा गुप्ता, गणेश कुमार, राजकुमार पासवान, ह्रदय साफी, मोहम्मद नौशाद, मुकेश कुमार गुप्ता, छोटू कुमार, महावीर ठाकुर, नरेश कुमार, राम उदगार राम, रंजीत पासवान, किशोरी पासवान, चंदन मिश्रा, सरोज कुमार पासवान, पिंटू कुमार,राकेश कुमार, योगेंद्र मंडल, बबलू साफी, सत्यदेव पासवान, प्रदीप पासवान, हरीनाथ पासवान, महेश मंडल, कमलेश कुमार मंडल, बबलू यादव, अमोल कुमार, राजेंद्र प्रसाद, मोहम्मद कमरे आलम, मुकेश कुमार पासवान, ललन चौपाल, शंभू पासवान, शंभू कुमार पासवान, शंभू साफी, मोहम्मद कमरे आलम सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल के जवान शोक सभा में उपस्थित हुए।
रघुबर प्रसाद सिंह के नेतृत्व का टीम मिथिला विश्वविद्यालय में अव्वल
मधुबनी : उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 में देशभर में आयोजित स्वच्छ भारत ग्रीष्म इन्टर्नशीप कार्यक्रम में जयनगर अनुमंडल व लदनिया प्रखंड अंतर्गत योगिया निवासी रघुबर प्रसाद सिंह के नेतृत्व वाले टीम का विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पर चयनित किया गया। उनके द्वारा चार सदस्यीय टीम बनाकर दरभंगा सदर प्रखंड के गढ़िया गांव में 01 जून से 28 जुलाई 2018 तक विभिन्न माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाकर सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया था। जिस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी एवं दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी एवं वर्तमान में केवटी विधायक मुरारी मोहन झा शामिल हुए थे।
श्री सिंह को जानने वाले लोग बताते हैं कि वह हमेशा से ही सभी कार्य पूर्ण लगन एवं निष्ठा से करते हैं, जिसका ही परिणाम हैं कि उनके नेतृत्व वाले टीम को प्रथम स्थान पर चयनित किया गया। यह गर्व की बात हैं कि हमारे गाँव के युवक द्वारा हर दिन एक नई उपलब्धि को हासिल किया जा रहा हैं।
बता दूं कि यह कार्यक्रम वर्ष 2018 में आयोजित किया गया था उस वक्त श्री सिंह विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग में पीजी का छात्र थे। वर्तमान में मिथिला विश्वविद्यालय में ही पीएचडी शोध कर रहे हैं, साथ ही सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदार देखने को मिलता हैं।
निर्विरोध बने कपिलेश्वर प्रखंड माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष
मधुबनी : जिले के खजौली महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय में रविवार को प्रखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान जिला स्तर से नियुक्त प्रेक्षक हरिवंश नारायण चौधरी की मौजूदगी में सर्वसम्मति से संघ के प्रखंड अध्यक्ष के रुप मे कपिलेश्वर महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष के रुप में अबरार अहमद एवं विजय कुमार सिंह, प्रखंड सचिब के रुप में रविन्द्र कुमार, प्रखंड कोषाध्यक्ष के रुप में उमेश साफी का सर्वसम्मति से चयन किया गया।
जबकि प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य के रुप में अनिल कुमार ठाकुर, राम शोभित रॉय, बिन्देश्वर राम, अनुमंडल कार्यकारिणी सदस्य के रुप मे संतोष कुमार, राज्य परिषद सदस्य के रुप मे सुनैना कुमारी एवं प्रदीप कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य के रुप में सुरेश प्रसाद सिंह, हरिशंकर प्रसाद सिंह तथा सुधीर कुमार सिंह का सर्वसम्मति से चयन किया गया।
वहीं अनुमंडल परिषद सदस्य के रुप में मंजू कुमारी, कांति कुमारी, ललन कुमार सिंह, विद्यासागर सिंह तथा विनोद कुमार सिंह का सर्वसम्मति से चयन किया गया। जिला से आए मतदान पदाधिकारी एवं सहायक मतदान पदाधिकारी का कहना था कि सभी पदों पर निर्वाचन सर्वसम्मति से हुआ। आपसी समन्वय के कारण किसी पद पर चुनाव की नौबत नहीं आई।
मैट्रिक व इंटर में अव्वल आए छात्रों को सम्मानित करेगा प्रगति युवा समिति
मधुबनी : जिले के खजौली बिहार बोर्ड की मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा में प्रखंड स्तर पर अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रगति समाज सेवी यूवा समिति, खजौली सम्मानित करेगा। इस बाबत समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव की अध्यक्षता में स्थानीय हरदेव बनारस जनता महाविद्यालय के परिसर में समिति के प्रमुख सदस्यों की एक बैठक हुई।
जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष प्रखंड स्तर पर बिहार बोर्ड की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में सभी संकायों में अव्वल आए छात्र-छात्राओं को 14 अप्रैल 2022 को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर स्थानीय किसान भवन में समारोहपूर्वक सम्मानित किया जाय। इस बैठक में सचिव रामकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राधेश्याम यादव, रौशन कुमार साह, जितेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, पवन कुमार, कौशल कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
नेपाली ट्रेन में यात्रा करने को लेकर काफी उत्साहित दिखे यात्री आम लोगों के लिये यात्रा का हुआ शुभारम्भ
मधुबनी : जयनगर आखिर वो दिन रविवार को आ ही गया जिसका इंतजार सीमांचल और दोंनो देश के लोगों को नेपली ट्रेन से सफर और ट्रेन परिचालन का इंतजार कर रहे थे। शनिवार को ट्रेन परिचालन का संयुक्त रूप से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा दोनों देश के प्रधानमंत्री के द्वारा उद्घाटन किया गया था। शनिवार को ट्रेन परिचालन का शुभारंभ तो हुआ लेकिन आम लोग यात्रा नहीं कर सके थे। लेकिन रविवार को इंडो नेपाल आम लोगों के लिये के लिए नेपाली ट्रेन से सफर का विधिवत परिचालन का शुभारंभ हो गया। ट्रेन में सफर करने को लेकर दोंनो देश के लोग काफी उत्साहित दिखें।
ट्रेन से सफर करने को लेकर सुबह से ही नेपाली स्टेशन पर आम लोगों यात्रियों परिजनों और ट्रेन देखने को लेकर काफी भीड़ देखने को मिली। जयनगर से विभिन्न स्टेशन होते हुए जनकपुर भाया कुर्था तक सफर को लेकर यात्रा करने को लेकर टिकट काउंटर पर यात्रियों पर काफी लंबी कतार देखने को मिली। कतार में लगे यात्रियों को रेलवे प्रशासन के द्वारा निर्देश भीड़ को नियंत्रित करते देते देखे गये। सफर हेतू टिकट लेने को लेकर यात्रियों से टिकट लेने को लेकर यात्रियों से विभाग के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार आवश्यक पहचान पत्र और मोबाईल नम्बर टिकट काउंटर पर यात्रियों से रेल प्रशासन के कर्मी द्वारा लिया गया।
वही यात्रियों को दो तरह का टिकट दिया जा रहा था जो एक डिजिटल और दूसरा मैन्युअल टिकट रेल प्रशासन के द्वारा जारी कर यात्रियों को सफर हेतू दिया जा रहा था। वही तकनीकी कारणों के कारण यात्रियों को टिकट लेने में परेशानियां की भी जानकारी मिली। वही यात्रा हेतू टिकट जारी करने को लेकर कुछ तकनीकी कारणों से परेशानी देखने को मिली रेल प्रशासन के कर्मियों ने बताया कि अभी तकनीकी कारणों से टिकट को लेकर परेशानी हो रही हैं। बहुत जल्द सुधार हो जायेगा पप्रॉसेस जारी हैं।
जानकारी के मुताबिक जो यात्री टिकट काउंटर से टिकट नहीं ले सके उन्हें ट्रेन में भी रेल कर्मी के द्वारा टिकट मुहैया कराने की व्यवस्था दिए जाने की जानकारी मिली। टिकट पर नाम पता आई डी संख्या यात्रियों की संख्या अंकित थी। वही कुर्था भाया जनकपुर विभिन्न स्टेशन और होल्ट होते हुए जयनगर तक और जयनगर से कुर्था तक दो टाईम ट्रेन परिचालन अभी किया जा रहा हैं यात्रा को लेकर समय सारणी का गठन कर लिस्ट स्टेशन परिसर सूचना पट्ट लगा दिया गया हैं।
वही भारतीय समय अनुसार अभी प्रतिदिन जयनगर से सुबह 8:15 मिनट और दोपहर 02:45 मिनट पर भारतीय समय अनुसार ट्रेन खुलेगी जो विभिन्न स्टेशन और होल्ट जनकपुर भाया कुर्था के लिये दो टाइम ट्रेन परिचालन किया जा रहा हैं । वही नेपाल कुर्था से विभिन्न स्टेशनों और होल्ट होते हुए भाया जनकपुर विभिन्न स्टेशनों और होल्ट जयनगर तक के लिए दो टाईम भारतीय समय अनुसार सुबह 10:50 और शाम में 05 :20 मिनट पर ट्रेन का परिचालन होगा। जयनगर से भाया जनकपुर कुर्था और कुर्था से जयनगर तक लगभग दो घण्टे में सफर तय होगा। ट्रेन में सफर को लेकर यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिली।
ट्रेन में सफर आवागमन और टिकट लेने से पूर्व स्टेशन परिसर स्थित कस्टम कार्यालय इंट्री पॉइंट पर तैनात कस्टम के अधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा यात्रियों के सामानों की जाँच और स्क्रीनिंग की जा रही थी। यात्रा करने से पूर्व यात्रियों को अपने साथ लायें गये सामानों की जाँच कराना और यात्रा को लेकर फ़ोटो युक्त पहचान पत्र आवश्यक हैं। ट्रेन में सफर को लेकर रेल कर्मियों के द्वारा निर्देश को लेकर मेकिंग भी की जा रही थी। वही स्टेशन पर यात्रियों और परिजनों के द्वारा ट्रेन स्टेशन परिसर के साथ सेल्फी लेते देखें गये।सुरक्षा और समस्या को लेकर ट्रेन में नेपाली पुलिस प्रशासन की भी तैनाती की गई।
ट्रेन में और विभिन्न स्टेशन होल्ट पर सुरक्षा कर्मी हैं। ट्रेन की सुरक्षा और संचालन नेपाल प्रशासन और सम्बंधित विभाग के जिम्मेदारी हैं। वही जयनगर नेपाली स्टेशन परिसर पर टिकट काउंटर पर आरपीएफ सुरक्षा कर्मियों को भी देखा गया। ट्रेन परिचालन होने से दोनो देश के लोगों में काफी हर्ष और खुशी का माहौल हैं। वही व्यपाड़ को बढ़ावा मिलेगा। समय और दूरी कम यात्रा में लाभ मिलेगा सड़क मार्ग से जनकपुर यात्रा करने में काफी समय लगता हैं।
भाजपा के प्रभारी अशोक सहनी को नियुक्त किया गया राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड का सदस्य
मधुबनी : जिला भाजपा के प्रभारी अशोक सहनी को पशुपालन डेयरी और मत्स्यपालन मंत्रालय के निहित राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड का सदस्य नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष शंकर झा सहित मधुबनी भाजपा परिवार के सभी पदाधिकारियों के तरफ से श्री सहनी के उज्ज्वल भविष्य के कामना के साथ उनको ढेर साड़ी शुभकामनाएं दी गयी।
बधाई देने वालों में जिला महामंत्री संजीव बादल, ज्योति मंडल, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, संजय पांडे, सुनील मिश्र, महेंद्र पासवान, जिला मंत्री राधा देवी, प्रमोद सिंह, कोषाध्यक्ष अरुणकांत झा, सोशल मिडिया एवं आईटी सेल जिला संयोजक राजीव झा, भाजयुमो अध्यक्ष राहुल राज, किसान मोर्चा अध्यक्ष रणधीर खन्ना, सत्यनारायण झा, चन्दन पासवान इत्यादि लोग हैं।
सुमित कुमार की रिपोर्ट