कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने उपाध्यक्ष के खिलाफ किया शो-कॉज, दूसरे प्रत्याशी के लिए मांग रहे वोट
मधुबनी : प्रो० शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि स्थानीय प्राधिकारी कोटा से हो रहे जिला में एमएलसी चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार सुबोध मंडल के खिलाफ जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के उपाध्यक्ष मो कमरुल होदा ” तमन्ना ” ने एक फेसबुक चैनल को साक्षात्कार में विरोधी दल के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के अपील को जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने गम्भीरता से लेते हुए उन्हें तीन दिनों के समय देते हुए स्पस्टीकरण का नोटिस भेजा है, साथ ही उन्हें लिखित में जिला कांग्रेस कार्यालय को अपना स्पष्ट मंतब्य मांगा है।
जिलाध्यक्ष प्रो० झा ने अपने पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा है कि यदि आप तीन दिनों के अंदर अपना जवाब नही दिया, तो समझा जाएगा कि इस दल विरोधी गतिविधियों में पूर्णतया शामिल है और कुछ भी कहना नही है। प्रो० झा ने कहा है कि पार्टी के उम्मीदवार सुबोध मंडल के खिलाफ कोई भी बड़े से बड़े पदाधिकारी यदि दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होंगे, तो उन पर भी कार्रवाई होना सुनिश्चित है।
इंडो-नेपाल रेलवे परियोजना से यातायात आवागमन हेतू उत्पन्न समस्या समाधान हेतू बैठक आयोजित
मधुबनी : जिले के जयनगर में इंडो-नेपाल रेल परियोजना से आम लोगों को यातायात हेतु उत्पन्न समस्या को समाधान के लिए मुख्य पार्षद नगर पंचायत जयनगर कैलाश पासवान के अध्यक्षता एवं आम नागरिक संघर्ष समिति जयनगर के संयोजक मो० जहांगीर के संचालन में नेपाली रेलवे प्लेटफॉर्म पर बैठक आयोजित की गई।
आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नेपाली रेलवे परियोजना के कारण नगर पंचायत जयनगर, यूनियन टोला, देवधा, रजौली, बैरा, बासोपट्टी, हरलाखी सहित सैकड़ों गांव के लोगों को जयनगर शहर में जरूरत के कार्यों हेतु आने व यातायात में में समस्या उत्पन्न हो चुका है। इसलिए यूनियन टोला से पटना गद्दी चौक तक ऑवर ब्रिज का निर्माण करने और नेपाल रेलवे स्टेशन से यूनियन टोल तक ब्रिज को जोड़ने की की मांग की गई।
वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मे जयनगर स्टेशन परिसर स्थित फुट ऑवर ब्रिज और नेपाली स्टेशन से जुड़े फुट ऑवर ब्रिज पर आवागमन आम लगों के द्वारा जारी था, लेकिन कुछ दिन पूर्व ऑवर ब्रिज पर ग्रिल लगा दिया गया और आम लोगों के लिए आवागमन बन्द कर दिया गया हैं, जिससे स्कूली छात्रों महिलाओं और दैनिक कार्य समेत अन्य कार्यों को ले आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। यह निर्णय बिना वैकल्पिक व्यवस्था की गई हैं, जो ठीक नही है। हमारी मांगे और और तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था नही की गई, तो आगामी 02 अप्रैल को नेपाली रेलवे स्टेशन परिसर में मांगों को लेकर बैनर के तले मानव श्रृंखला आयोजित करने की घोषणा की गई हैं।
आयोजित इस सभा बैठक को नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, संयोजक मो० जहांगीर, भाकपा-माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह, पूर्व उपमुख्य पार्षद अशोक पासवान, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र शाह, भाकपा के शहर मंत्री श्रवण साह, मिथिलांचल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव शंकर ठाकुर, महासचिव शंभू गुप्ता, कैट के रंजीत गुप्ता, मो० मुर्तुजा, अता करीम अंसारी, मो० इरफान, वार्ड पार्षद शिवजी पासवान, विनोद शर्मा, सूरज ठाकुर, मो० सगीर, मो० रहमत अली, मो० अनवारूल इमरान, भोला पासवान, मो० एहसान, मो० छोटे, मो. हारून परवेज, मो. अब्दुल खालिक, मो० वहाब कासिम, मो० सफ़रउद्दीन, मो० लड्डन, मो० जियाउद्दीन अंसारी समेत कई लोगों ने सभा को संबोधित किया एवं बड़ी संख्या में लोगों ने बैठक में भाग लिया।
पत्रकार किशोर कुमार बेस्ट एक्सेलेंस अवॉर्ड-2022 से सम्मानित
मधुबनी : जिले के प्रत्येक न्यूज़ लाइव के मधुबनी जिला ब्यूरो पत्रकार किशोर कुमार को बेस्ट एक्सेलेंस अवार्ड-2022 से सम्मानित होने पर पत्रकार जगत सहित जिले में हर्ष व्याप्त है। उन्हें लोगो द्वारा लगातार बधाई दिया जा रहा है।
आपको बता दे की तेजी से बढ़ता न्यूज़ चैनल प्रत्येक न्यूज़ लाइव के 9वें स्थापना दिवस पर पुर्णिया के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विधा बिहार इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के ऑडिटोरियम में एक भव्य समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सिने अभिनेता गोविंदा, अभिनेत्री मिनिषा लांबा, गायक विनोद राठौड़, गायिका देबी, गायक विनय आनंद, हास्य कलाकार सुनील पाल सहित कई दिग्गज कलाकारो ने एक पर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर स्थानीय एवं जिले से आए कई गणमान्य लोगो के द्वारा कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की गई।
समारोह की शुरुआत स्वागत गान से की गई। उसके बाद पहली प्रस्तुति विधा बिहार स्कूल के छात्रों द्वारा श्री गणेश वंदना पर कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। गायिका देबी ने भी श्री गणेश जी के वंदना गीत से कार्यक्रम की शुरुआत करते हूए लगातार अपनी एक पर एक प्रस्तुति से दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनका साथ गायक विनय आनंद अपनी गीतो एवं नृत्य से बखूबी दिया। दोनों का एकसाथ बेहतर प्रस्तुति को देखकर लोग दंग रह गये।
वहीं हास्य कलाकार सुनील पाल ने अपने हास्य से सबको हंसने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद अभिनेत्री मिनिषा लांबा, गायक विनोद राठौड़ ने भी अपने कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शको को अंत तक बांधे रहा। अंत में सिने अभिनेता गोविंदा के स्टेज पर आते ही सिनेप्रेमियों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। हर वर्ग के दर्शको में गोविंदा के साथ सेल्फी लेने, उनका ऑटोग्राफ व उनसे हाथ मिलाने की होड़ लगी रही। आयोजकों को सिनेप्रेमियों को हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उसके बाद गोविंदा ने दर्शको को संबोधित करते हूए अपनी एक पर एक प्रसूति से सबको आत्मविभोर कर दिया।
आयोजकों के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। इस दौरान दर्शको के लिए कई लजीज व्यंजन की भी व्यवस्था की गई थी।भव्य समारोह के दौरान पत्रकारिता क्षेत्र में वेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक न्यूज़ लाइव के मधुबनी ब्यूरो चीफ पत्रकार किशोर कुमार को गायक विनय आनंद, गायिका देबी एवं अभिनेत्री मिनिषा लांबा ने बेस्ट एक्सेलेंस अवार्ड-2022से सम्मानित किया गया।
वहीं सम्मानित होने के बाद पत्रकार किशोर कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हूए प्रत्येक न्यूज़ लाइव की पूरी टीम का आभार प्रकट किया है। उन्होंने यह पुरस्कार जिलेवासियों के नाम करते हूए कहा की यह पुरस्कार उनके प्रति उनकी शुभकामनाएं का नतीजा है। उन्होंने कहा की डिजिटल के दौर में प्रत्येक न्यूज़ लाइव का इतना बड़ा कार्यक्रम करना, एक ही समारोह में इतने कलाकार को इकठा कर सफलतापूवर्क कार्यक्रम कर लेना काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा की प्र्त्येक न्यूज़ लाइव इसी तरह दिनोंदिन सफलता के नये मुकाम हासिल करें, ईश्वर से कामना करता हूँ।
21वे दिन भी जारी रहा लोकतंत्र बचाओ आंदोलन
मधुबनी : आज 21वे दिन भी मधुबनी समाहरणालय के सामने बाबा भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के निकट लोकतंत्र बचाओ आंदोलन अपनी मांगों को लेकर दिन भी लोकतंत्र जिंदाबाद, भारत का संविधान अमर रहे, ग्राम रक्षा दल जिंदाबाद के नारे के साथ पूरे जोश एवं उमंग के साथ जारी रहा और मांग पूरी होने तक जारी रहेगा।
लोकतंत्र बचाओ आंदोलन के नेतृत्वकर्ता राम प्रसाद राऊत ने कहा है कि 33-खजौली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद के द्वारा बिहार विधानसभा में मामला उठाये उसके लिए हम सभी ग्राम रक्षा दल के जवान आभारी है, और जोर देकर कहा की मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस लोकतंत्र बचाओ आंदोलन से पीछे हटने को तैयार नहीं है।
सरकार मांग को पूरा करें या इस संस्था को रद्द करें। इस आंदोलन को कई राजनीतिक, सामाजिक एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा समर्थन मिल चुका हैं। आज 21वा दिन भी वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय साहनी, जन अधिकार पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश चंद्र झा, दलित किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद यादव के द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन किए। लोकतंत्र बचाओ आंदोलन मधुबनी के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।
वहीं, अररिया से आए सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल के जवानों को दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राउत के द्वारा आंदोलन स्थल पर माला पहनाकर स्वागत किए। अररिया से आए हुए ग्राम रक्षा दल के जवानों के उत्साह को देखते हुए दल के प्रदेश अध्यक्ष अपने आप को गदगद महसूस कर रहे थे। बार-बार आक्रामक आंदोलन करने का आदेश मांग रहे थे।
इस मौके पर रामप्रसाद राउत ने कहा कि जरूरत महसूस होने पर सुबे बिहार में इस आंदोलन को तेज और करेंगे। लोकतंत्र बचाओ आंदोलन को बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक संज्ञान नहीं लेना लोकतंत्र के साथ भद्दा मजाक है, जो हम ग्राम रक्षा दल के जवान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। लोकतंत्र की मर्यादाये को किसी भी कीमत पर भंग नहीं होने देंगे।
इस कार्यक्रम में अररिया जिला अध्यक्ष संजय कुमार साह, जिला प्रवक्ता परवेज आलम, जिला उपाध्यक्ष चंदन कुमार रजक, लाल बहादुर महतो, प्रकाश मंडल, लवली देवी, भानु माझी, रोहित कुमार सिंह, रंजन कुमार सिंह, मो० इनायत हुसैन, इशरत बेगम, मो० इमरोज, आराना परवीन, साहिन प्रवीण, अलफि परवीन, तेजी लाल यादव, प्रियंका देवी, रिंकी कुमारी, लाल यादव, अशोक माली, देवेंद्र कुमार, सुमन कुमार महतो, नसरीन बेगम सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल के जवानों ने लोकतंत्र बचाओ आंदोलन में उपस्थित होकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिए।दल के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार साह आगत अतिथियों को धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त किए।
एसडीएम के औचक निरक्षण से मचा हड़कम्प
मधुबनी : जिले के जयनगर एसडीएम बेबी कुमारी के द्वारा पदाधिकारियों के साथ प्रखण्ड क्षेत्र के कोरहिया पंचायत में विभिन्न योजनाओं का औचक निरक्षण कर जायजा लिया गया। एसडीएम के द्वारा पंचायत के गोईत टोल मिडिल स्कूल समेत विभिन्न सरकारी विधालयो का भर्मण कर औचक निरक्षण किया। विद्यालय के पँजियो, छात्रों, शिक्षकों की उपस्थितियों की जाँच कर विधालयो में छात्रों से पढ़ाई लिखाई सुविधाओं को लेकर वार्ता कर सरकार की योजनाओं को मिलने वालों लाभ की जानकारी ली गई।
विद्यालय के प्रचार्य को छात्रों की उपस्थिति सुविधाओं साफ-सफाई, पेय जल की व्यवस्था, सरकार की ओर से छात्रों को दिये जाने वाली योजनाओं की शतप्रतिशत लाभ ससमय देने विद्यालय परिसर कक्षाओं में और शौचालय की साफ सफाई रखवाने शिक्षकों नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थिति समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
एसडीएम के द्वारा पदाधिकारियों एवं मनरेगा पीओ के साथ पंचायत में मनरेगा कार्यों का भी निरक्षण कर जायजा लिया गया और जाँच रिपोर्ट उपलब्ध कराने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पंचायत में चल रहें आंगनबाड़ी केंद्रो का निरक्षण कर जायजा लिया गया। कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनिमितायें पाई गई। उपस्थिति पंजी में गड़बड़ी मिली पंजी में दर्ज उपस्थिति के अनुसार छात्रों की संख्या कम पाई गई। केंद्र संख्या सात पर भी अनिंमियता पाई गई हैं। सम्बंधित विभाग को करवाई करने का निर्देश दिया गया हैं।
पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरक्षण कर जायजा लिया गया। एसडीएम के द्वारा पदाधिकारियों के साथ पंचायत के वार्ड एक, दो, ग्यारह समेत विभिन्न वार्डों में भर्मण कर सात निश्चय योजना, जल नल योजना का भी निरक्षण कर जायजा लिया गया। पीएम आवास योजना इंदिरा आवास योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी ली गई। एसडीएम के द्वारा पंचायत में भर्मण के दौरान ग्रमीणों से भी वार्ता कर सरकार के द्वारा लाभुकों को दी जानी वाली योजनाओं लाभों समस्याओं से अवगत होकर विस्तृत जानकारी लेते हुए किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो शिकायत करने की अपील ग्रामीणों से गई।
एसडीएम के द्वारा ग्रामीणों से कहा कि योजनाओं का लाभ नही मिलने या किसी भी तरह की गड़बड़ी या समस्या होती हैं, तो सूचित करें। शिकायत करने पर जाँच होगी और दोषी पायें जाने पर अवश्यक करवाई का भरोसा एवं हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया। इन मौके पर बीडीओ उमा भारती, पंचायती राज पदाधिकारी सन्तोष चौरसिया, मनरेगा पीओ, पंचायत सचिव समेत कर्मी पंचायत के मुखिया महेश यादव एवं ग्रामीण मौजूद थे।
विभिन्न मांगो को लेकर 2 अप्रैल को शिक्षक संघ करेंगे धरना प्रदर्शन
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के दिन दयाल उच्च माध्यमिक विद्यालय उमगांव के प्रांगण में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक संघ की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह व संचालन कोषाध्यक्ष मौनोवर अली ने की। इस बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष राजू यादव व प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 2 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा वर्षो से लंबित डीपीई एरियर का भुगतान जल्द करने, ईपीएफ कटौती का राशि अधतन करने, हरलाखी प्रखंड के शिक्षकों को पंद्रह प्रतिशत फिक्सेशन का सुधार कर उसे जल्द लागू करने आदि मांगो को लेकर हम लोग अधिक से अधिक संख्या में आगामी दो अप्रैल को मधुबनी में धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस बैठक में शिक्षक जफीर आलम, विनोद कुमार, मोहन कुमार, मो० समीम, सुरेश कुमार, जयकुमार महतो, राजेश कुमार, रामशंकर ठाकुर, रामजीवन पासवान, अनिता देवी, विजय कुमार समेत संघ के दर्जनों शिक्षकों ने भाग लेकर अपनी एकजुटता दिखायी।
तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गठित त्रिस्तरीय छापामार दस्ता का प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का हुआ आयोजन
मधुबनी : मधुबनी समाहरणालय सभा कक्ष में डीडीसी विशाल राज की अध्यक्षता में आयोजित तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गठित त्रिस्तरीय छापामार दस्ता का प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम हेतु राज्य सरकार की तकनीकी सहयोगी संस्था सोशियो इकोनॉमिक एण्ड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाईटी (सीड्स) के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि राज्य सरकार एवं सीड्स के द्वारा संयुक्त रूप से राज्य के सभी 38 जिलो में चलाए जा रहे तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम कोटपा-2003 की विभिन्न धाराओ के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदम की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीडीसी ने समस्त ज़िला वासियों से अपील करते हुए कहा कि हमलोगों को अपने जिले को तम्बाकू मुक्त जिला बनाने की मुहिम शुरू करनी है, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। उप विकास आयुक्त ने तम्बाकू नियंत्रण हेतु जिले में त्रिस्तरीय छापामार दस्ते के गठन का निर्देश देते हुए सभी सदस्यों को शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के अंदर अवस्थित सभी तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को हटवाते हुए नियमित रूप से छापामारी करने का निर्देश दिया।
सार्वजनिक स्थानों और सरकारी दफ्तरों में तम्बाकू सेवन करने वालों को दण्डित किया जायगा। डीडीसी ने सभी सार्वजनिक स्थानों पर कार्यालय में तंबाकू मुक्त क्षेत्र का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 में भारतीय संसद द्वारा पारित कोटपा अधिनियम के सफल क्रियान्वयन के कारण देश में तंबाकू नियंत्रण पर काफी हद तक सफलता प्राप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि धूम्रपान करना एक खतरनाक आदत है जहां छोटे-छोटे बच्चे हैं वहां तो स्थिति और भी अधिक नाजुक बन जाती है।
तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को अभियान के रूप में चलाए जाने के काफी अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं। केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सरकार के सभी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संस्थानों एवं मीडिया जगत का इस अभियान को चलाने में काफी सहयोग मिला है। अब सार्वजनिक स्थलों यथा सिनेमा हॉल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक सड़क, शिक्षण संस्थानों, कार्यालयों सहित अन्य स्थानों पर धूम्रपान करना एक दंडनीय अपराध है।
मधुबनी जिला ध्रुमपान मुक्त घोषित
सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा ने बताया कि पिछले सालों में राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार सरकार के द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटपा 2003) के अनुपालन का एक स्वतंत्रत एजेंसी से सर्वेक्षण करवाया जाता रहा है। उक्त अनुपालन सर्वेक्षण में धूम्रपान मुक्त के तय मानको के आधार पर मधुबनी जिला को धूम्रपान मुक्त जिला घोषित किया जा चुका है।
छापामारी के लिए त्रिस्तरीय छापामार दस्ता का गठन
सीड्स के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने बताया जिला स्तर पर छापामार दस्ते का गठन किया गया है, जो डीएसपी हेडक्वार्टर के अध्यक्षता में है। अनुमंडलीय स्तर पर अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी को बनाया गया है। प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को छापामारी दस्ता का अध्यक्ष बनाया गया है।
समाज के लोगों को आना होगा आगे
डीडीसी ने कहा कि इस अभियान को सफल करने के लिए और अधिक प्रयास करनी होगी। समाज के आम लोगों के बीच जाकर तंबाकू के सेवन के दुष्प्रभावों से अवगत करवाते हुए इसपर पूर्ण नियंत्रण लगाने हेतु कार्य करने होंगे। लोगों को तंबाकू का सेवन नहीं करने हेतु प्रेरित एवं जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि तंबाकू को समाप्त करने समाज के लोगों को आगे आना होगा।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि आप सभी के सामूहिक प्रयास से आज इस कार्यक्रम को पंचायत स्तर तक चलाने की जरूरत है। सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों के स्वागत किया, तथा तंबाकू नियंत्रण के जिला नोडल पदाधिकारी डॉक्टर एस.पी. सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
आज के कार्यक्रम में सिविल सर्जन, एसीएमओ, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला नोडल पदाधिकारी डाॅक्टर एस.पी. सिंह, सीड्स के कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार झा, एनसीडी सेल के लक्ष्मी कांत झा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।
कमला बचाओ अभियान के जल संरक्षकों को किया गया सम्मान
मधुबनी : “कमला बचाओ अभियान” नेपाल के प्रख्यात नदी संरक्षक और जल संरक्षक कमला बचाओ अभियान के संयोजक बिक्रम यादव ने जो नदी संरक्षण के लिए अभियान चलाया है वाकई में यह मिशाल कायम करता है। इसी से प्रेरित होकर भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय, सरकारी टेल. कॉम, जल जीवन मिशन और नमामि गंगे के तत्वाधान में विक्रम यादव को “जल प्रहरी” सम्मान से नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में सम्मानित किया गया।
जिससे नेपाल सहित भारत के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के बीच काफी हर्ष का माहौल है। वहीं नेपाल के कई उच्च पदाधिकारी और मंत्री ने भी भारत में मिले “जल प्रहरी” सम्मान के लिए इनको शुभकामनाएं व्यक्त किया है।
इस कार्यक्रम के तहत भारत सरकार के कई मंत्री और आईएएस पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया। साथ ही भारत के जलपुरुष डॉ० राजेंद्र सिंह वहीं बिहार के सारण के रहने वाले पर्यावरणविद मनोहर मानव, नीम पीपल और तुलसी अभियान के संयोजक डॉ० धर्मेंद्र जी और मिथिलांचल के मधुबनी के रहने वाले पत्रकार हिरेन पासवान भी मौजूद रहें।
वहीं नोएडा की रहने वाली मां माया फाउंडेशन के फाउंडर प्रेसिडेंट रंभा सिंह सिंह को पर्यावरणविद मनोहर मानव अपने द्वारा संपादित पुस्तक “बिहार संवाद यात्रा” प्रतिवेदन को सम्मान स्वरूप भेंट किए।
सुमित कुमार की रिपोर्ट