नवादा : नवादा पुलिस ने एक युवक व युवती को संदिग्ध हालात में एक मकान से रविवार को छापेमारी कर पकड़ा और पकरीबरावां पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र के धेवधा गांव निवासी सीताराम रविदास की 21 वर्षीया पुत्री गुड़िया कुमारी (कल्पनिक नाम) तथा जमुई जिले के चन्द्रदीप थाना के कोदवरिया गांव निवासी दमोदर रविदास का पुत्र प्रताप कुमार नवादा में रहकर पढ़ाई करते थे। इसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया और दोनों एक साथ रहने लगे। युवती ने अपने बयान में बताया कि उक्त युवक शादी का झांसा देकर लगभग दो वर्षों से उसके साथ यौनशोषण करता रहा। जब भी शादी के लिये दबाव बनाती तो वह कोई न कोई बहाना बना देता। इसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दी।
मां चंचला देवी ने नवादा टाउन थाना में इसकी शिकायत कर प्रार्थमिकि दर्ज कराई। तब युवक को किसी तरह पता चला तो वह इधर-उधर रहने लगा। लेकिन रविवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। नवादा पुलिस का कहना है कि दोनों को एक निजी मकान से संदिग्ध हालात में पकड़ा गया। उसे पकरीबरावां पुलिस को सुपुर्द किया गया है ताकि जांच के बाद करवाई की जा सके।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity