लखीसराय विस्फोट को लेकर एसपी ने दिया बयान, जानिए क्या कहा?

0

लखीसराय : जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र में बम विस्फोट हुआ है। जिले के वलीपुर गांव में विस्फोट हुआ है। विस्फोट के कारण 6 लोगों को हल्की चोटें आई है। विस्फोट के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के मुताबिक शंकर रजक के घर विस्फोट हुआ है। घटना की जानकारी देते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि घर का निर्माण हो रहा था। इसके लिए घर बनाने का मटेरियल रखा हुआ था, उसी जगह एक पॉलीथिन में बम रखा गया था। खेल-कूद रहे बच्चे ने पॉलीथिन को जैसे ही उठाया वैसे ही यह विस्फोट हुआ। विस्फोट के कारण शंकर रजक के घर की महिला और बच्चे सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं।

swatva

घटना को लेकर और जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक यह सुतली बम था। लेकिन, प्रशासन मामले को गंभीरता से देख रही है। इसके लिए अलग-अलग टीमें बुलाई गई है, जो अपने स्तर से जांच करेगी। क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण न हो इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, घायलों को लेकर एसपी ने कहा कि सभी को मामूली चोटें आई है। किसी को इंटरनल चोट नहीं है। डॉक्टर से बात हुई है, डॉक्टर ने बताया कि सभी लोग खतरे से बाहर हैं।

इसके अलावा स्थानीय लोगों में यह कानाफूसी है कि हो सकता है यह विस्फोट राजनीतिक विद्वेष के कारण हो। क्योंकि, राजनीतिक रूप से यह गाँव काफी प्रभावी है। वलीपुर में मतदाताओं की संख्या काफी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here