विधान परिषद् चुनाव में बैगनी स्केच पेन का होगा प्रयोग
नवादा : विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक सूचना मतदान के लिए सिर्फ बैगनी स्केच पेन जो मतदान के साथ दी जाती है, का उपयोग करें। अन्य कोई कलम या पेंसिल या बॉलपेन का इस्तेमाल नहीं करें। अभ्यर्थी के नाम के सामने स्थित अधिमानता क्रम वाले स्तंभ में अपने पहले पसंद के अभ्यर्थी को अंक 1 लिखकर मतदान करें। चुने जाने हेतु अभ्यर्थियों की संख्या एक से अधिक रहने पर भी अंक 1 सिर्फ एक अभ्यर्थी के सामने अंकित किया जायेगा।
प्रत्येक मतदाता अधिकतम उतनी अधिमानतायें अंकित कर सकता है जितने चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी होंगे। शेष बचे हुए अभ्यर्थियों के लिए अपनी अगली अधिमानतायें बाद के अंकों 2, 3, 4 आदि के रूप में अपनी अधिमानता के आधार पर अंकित करें। किसी भी अभ्यर्थी के नाम के सामने केवल एक ही अंक अंकित करें। समान अंक एक से अधिक अभ्यर्थी के नाम के सामने नहीं अंकित किया जाना चाहिए। अधिमानता केवल अंकों में जैसे 1, 2, 3 आदि में अंकित किया जायेगा। अधिमानता शब्दों में जैसे एक, दो, तीन आदि में नहीं अंकित किया जायेगा।
अंकों को भारतीय अंक के अन्तर्राष्ट्रीय रूप जैसे 1, 2, 3, 5 आदि या रोमन रूप प्ए पपए पपप आदि या संविधान की आठवीं सूची में मान्यता प्राप्त किसी भारतीय भाषा में अंकित किया जा सकता है। मतपत्र पर अपना हस्ताक्षर या आद्याक्षर या नाम या कोई शब्द नहीं लिखें। अपने अंगूठे का निशान भी नहीं दें। अपनी अधिमानता दर्शाने के लिए सही का निाकन (√) या क्रॉस ’’ग’’ अंकित नहीं करें। ऐसे मतपत्र अस्वीकृत कर दिये जायेंगे। अपने मतपत्र को वैध बनाने के लिए आपको किसी एक अभ्यर्थी के सामने अंक 1 अंकित करना चाहिए। अन्य अधिमान्यताएं केवल ऐच्छिक है, अनिवार्य नहीं।
मतदान हेतु आयोग द्वारा अधिसूचित दस्तावेज निम्न है
मतदान फोटो पहचान पत्र (ईपिक), निर्वाचक से संबंधित वैसे दस्तावेज जो फोटोयुक्त हो, स्थानीय प्राधिकार द्वारा अपने सदस्यों के लिए निर्गत पहचान पत्र, इनमें से किसी एक दस्तावेज का उपयोग मतदाता अपनी पहचान स्थापित करने हेतु मतदान के दौरान करेंगे।
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक ऋण योजना के लिये 31तक करें आवेदन
नवादा : जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक ऋण योजना के अन्तर्गत 2020-21 एवं 2021-22 के लिए जिला के अल्पसंख्यक समुदाय जैसे मुस्लिम, इसाई, सिक्ख, बौद्ध, पारसी और जैन समुदाय के व्यक्तियों के लिए व्यवसाय करने हेतु न्यूनतम 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण राशि उपलब्ध करायी जाती है। इसके लिए विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र 31 मार्च 2022 के संध्या 05ः00 बजे तक डाक के माध्यम से या हाथों-हाथ जिला अल्पसंख्यक कार्यालय, नवादा (समाहरणालय परिसर) में जमा किया जा सकता है।
आवेदक के लिए निर्धारित मापदंड, आवेदक की आयु-18 से 50 वर्ष, आवेदक बिहार के उसी जिला का निवासी हो, जहां योजना/व्यवसाय करता है। ऋण की राशि से लाभुक आय प्रदान करने वाली परिसम्पत्तियां सृजित करेंगे। आवेदक सरकारी या अर्द्धसरकारी सेवा में नहीं हो। आवेदक अल्पसंख्यक यथा मुस्लिम, इसाई, सिक्ख, बौद्ध, पारसी और जैन समुदाय का हो।
मुस्लिम को छोड़कर अन्य अल्पसंख्यक के लिए उनके धर्म संबंधी प्रमाण पत्र संबंधित धर्मावली संस्थान द्वारा निर्गत हो। आवेदक के पारिवारिक वार्षिक आय 04 लाख से अधिक न हो। आवेदक के पारिवारिक वार्षिक आय एवं आवास संबंधी प्रमाण पत्र अनुमंडल पदाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी द्वारा निर्गत हो। वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल 115 आवेदनों की अनुशंसा ऋण वितरण हेतु किया गया है। इसके पूर्व में 214 आवेदनों को अनुशंसा की गयी थी।
बैंक ऑफ इंडिया का शटर काट चोरी मामले में दो मास्टरमाइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे
नवादा : नगर में बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक द्वारा ग्राहकों को बरगलाकर लाखों रूपये हड़पने व बैंक ऑफ इंडिया में चोरी करने के मामले में सीएसपी संचालक समेत दो लोगों को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की घटना का उद्भेदन करने में सफलता पाई है। इस संबंध में एसपी धूरत सायली सावलाराम ने बताया कि दोनों शातिर अपराधियों को पटना से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि बैंक में चोरी के दौरान इस्तेमाल किया गया बाइक, मोबाइल भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों में मास्टरमाइंड नगर थाना क्षेत्र के बुधौल निवासी प्रमोद सिंह का पुत्र रंजन कुमार और वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाली गांव निवासी स्व परमानंद प्रसाद का पुत्र मंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
मामले के उद्भेदन में सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद तथा डीआईयू सहित नगर थाना इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह व सर्किल इंस्पेक्टर नेयाज अहमद के साथ टीम गठन कर कार्रवाई किया गया। गौरतलब हो कि गिरफ्तार सीएसपी संचालक रंजन ने 14 फरवरी की रात्रि जिला मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ इंडिया का शटर काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से इलाके में सनसनी, पहचान में जुटी पुलिस
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के सिसवां गांव से सटे बधार के पइन के किनारे से एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। आसपास रहे ग्रामीणों ने बघार के पैन में एक वृद्ध का शव मिलने की सूचना नगर थाना की पुलिस को दिया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से शव को पैन से बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया और वृद्ध की पहचान में जुट गई है। ख़बर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद वृद्ध की पहचान के लिए शव सुरक्षित सदर अस्पताल में रखा गया है।
नवादा झारखंड राज्य का बनने लगा दूसरा जामताड़ा
नवादा : बात अगस्त, 2021 की है. हैदराबाद के तिरुमालागिरी की वेंकैयाम्मा ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट शॉपक्लूज से एक ईयरफोन खरीदा था. उसके बाद 30 अगस्त को उनके पास अशोक नाम से एक व्यक्ति का फोन आया कि शॉपक्लूज की एक इनामी प्रतियोगिता में उन्होंने एक कार जीती है. महंगी कार मिलने की बात सुनते ही वेंकैयाम्मा की खुशी का ठिकाना न रहा. उन्होंने फोन करने वाले से पूछा कि क्या कार के बदले उन्हें पैसे मिल सकते हैं। उन्हें बताया गया कि मिल सकते हैं, लेकिन बदले में उन्हें बतौर रजिस्ट्रेशन फीस 8,500 रुपए देने होंगे। वेंकैयाम्मा ने झट से उतने रुपए फोन करने वाले के बताए बैंक खाते में ट्रांसफर करा दिए। इसके बाद वेंकैयाम्मा के पास से अलग-अलग नंबर से फोन आने लगे।
फोन करने वालों ने प्रोसेसिंग फीस, रजिस्ट्रेशन चार्ज और दूसरे कई चार्ज के तौर पर 7 से 11 सितंबर के बीच 28,86,820 रुपए अलग-अलग खातों में वेंकैयाम्मा से जमा करा लिया. उसके बाद भी जब वेंकैयाम्मा को इनाम के पैसे नहीं मिले तो वे समझ गईं कि उनके साथ ठगी हो गई है. उन्होंने हैदराबाद की राचाकोंडा साइबर क्राइम पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पता चला कि वेंकैयाम्मा से ठगी करने वाला व्यक्ति बिहार के नवादा जिले के वारसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के कोचगांव का रहने वाला राजेश कुमार महतो है।
उसकी तलाश में 17 फरवरी, 2022 को हैदराबाद पुलिस नवादा पहुंची। वह राजेश को गिरफ्तार करके हैदराबाद ले गई। पुलिस ने उससे साढ़े तीन लाख रुपए बरामद किए और उसके बैंक खातों में भी 30 लाख रु से अधिक की रकम मिली. पूछताछ में राजेश ने बताया कि वह ठगी के ऐसे 22 मामलों में शामिल रहा है।
राजेश की गिरफ्तारी के दो दिन पहले ही पकरीबरांवा पुलिस ने थालपोस गांव से एक साथ 33 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया था। उसके एक दिन पहले पुलिस ने वारसलीगंज के चकवाय गांव के नवनिर्वाचित मुखिया मृत्युंजय कुमार मिट्ठू को शपथग्रहण के दौरान ही गिरफ्तार किया। आरोप है कि वह साइबर ठगों के गिरोह का सरगना है। चकवाय में ही दिसंबर, 2021 में एकसाथ 17 साइबर ठग पकड़े गए थे।
दरअसल, हाल के दिनों में नवादा जिला और उसके आसपास का इलाका साइबर ठगी का केंद्र बनकर उभरा है. पिछले दो साल में 30 से अधिक राज्यों की पुलिस ने यहां से ठगी के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पटना हाइकोर्ट ने एक सुनवाई के दौरान अक्तूबर, 2021 में कहा कि अदालत नवादा को दूसरा जामताड़ा बनने नहीं दे सकती।
जामताड़ा झारखंड का एक शहर है, जो साइबर ठगी के लिए कुख्यात है. माना जा रहा है कि बिहार के नवादा, नालंदा और शेखपुरा जिलों के 29 गांवों की परिधि में साइबर ठगों का ऐसा ही तगड़ा नेटवर्क तैयार हो गया है जो ‘हैलो-हैलो गैंग’ के नाम से मशहूर है। इन गिरोहों में अनुमानित दस हजार से अधिक युवा शामिल हैं। जिले के दो गांव थालपोस और चकवाय भी साइबर ठगों के बड़े गढ़ माने जाते हैं।
चकवाय के ठगों ने अगस्त, 2020 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रहने वाले इसरो के एक रिटायर वैज्ञानिक से 14.50 लाख रुपए ठग लिए थे। इसी साल 15 फरवरी को नवादा के पकरीबरावां प्रखंड के थालपोस गांव में छापेमारी करके पुलिस ने एक साथ 33 साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है। ये सभी लोग खेतों में बैठकर मोबाइल और लैपटॉप के जरिये ठगी के कारोबार में जुटे थे। पुलिस ने एफआइआर में लिखा है कि गिरफ्तारी के वक्त मोबाइल और लैपटॉप के अलावा ज्यादातर लोगों के पास कागज की एक शीट थी, जिसमें बहुत सारे लोगों के नंबर थे।
थालपोस गांव से गिरफ्तार लोगों में 11 की उम्र बीस साल से कम है और उनमें दो नाबालिग भी हैं. इनमें से एक 19 वर्षीय गुलशन बारहवीं का छात्र है और उसे 2019 की मैट्रिक की परीक्षा में 72.4 फीसद अंक मिले थे। फर्स्ट डिविजन से पास करने की वजह से उसे बिहार सरकार की तरफ से दस हजार रुपए का इनाम भी मिला था। मगर उन पैसों से उसने एक स्मार्टफोन खरीद लिया था।
गिरफ्तारी के वक्त गुलशन के पास से पुलिस ने वही फोन और एक पांच पन्नों की डेटा शीट बरामद की थी।एफआइआर के मुताबिक, उस पन्ने में मोबाइल टावर लगवाने के इच्छुक लोगों के नाम पते दर्ज थे। हालांकि, उसकी मां सर्वीला देवी उसे बेकसूर बताती हैं। दरअसल, पिछले तीन-चार महीनों से पुलिस ने नवादा जिले में साइबर ठगों की धड़पकड़ तेज कर दी है। यह सब पटना हाइकोर्ट की मुस्तैदी की वजह से हो रहा है।
यह अक्तूबर, 2021 में शुरू हुआ, जब साइबर ठगी के एक आरोपी शिव कुमार की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई के दौरान जज संदीप कुमार काफी नाराज हो गए थे। उन्होंने नवादा पुलिस के कामकाज के तरीकों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उक्त मामला साल 2020 का है, पर आरोपी अभी तक बाहर है। उन्होंने कहा कि वारसलीगंज में साइबर ठगी का धंधा बुरी तरह पांव पसार चुका है, मगर अदालत नवादा को दूसरा जामताड़ा बनने नहीं दे सकती। उसके बाद से हाइकोर्ट लगातार साइबर ठगी के मामले की सुनवाई कर रहा है।
उसने इस मामले में बिहार सरकार और रिजर्व बैंक के अलावा फेसबुक, यू-ट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम और गूगल जैसी सोशल मीडिया कंपनियों को भी नोटिस जारी किया है। अदालत ने मोबाइल सिम कंपनियों और बैंकों के कामकाज पर भी गंभीर टिप्पणी की है। उसके बाद से वारसलीगंज और पकरीबरावां प्रखंड के इलाके में नवादा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
एसपी धुरत सायली सावलाराम कहती है। साइबर अपराध को रोकने के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। परिणाम सामने आया है। छापामारी का क्रम लगातार जारी है। दूसरे राज्यों से आने वाले पुलिस पदाधिकारियों को भरपूर मदद दी जा रही है. किसी भी हाल में नवादा को दूसरा जामताड़ा बनने नहीं दिया जायेगा।
प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में लगी जन समस्यायों की झड़ी, कई समस्याएं हुई दूर
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखण्ड परिसर अवस्थित नवनिर्मित प्रखण्ड भवन में कलेक्ट्रेट सा नजारा देखा गया। राज्य सरकार की पहल व नवादा डीएम यशपाल मीणा के आदेश के आलोक में पहली बार प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के तमाम वरीय एवं कनीय अधिकारियों का जमघट लगा रहा।
जिला प्रशासन के लगभग सभी विभागों के पदाधिकारी ऑन स्पॉट उपस्थित रहकर मामले का ऑन स्पॉट निष्पादन करने में तत्पर दिखे। आला अधिकारियों की जमघट ने प्रखंडवासियों को कार्यक्रम की ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम में फरियादियों की काफी भीड़ उमड़ी. 200 से अधिक आवेदकों ने विभिन्न मामलों को लेकर फर अपना अपना आवेदन दिया। इसके बाद प्राप्त आवेदनों को संबंधित काउंटर पर भेजकर ऑन स्पॉट निबटारा किया गया।
डीएम ने घूम घूमकर प्रत्येक काउंटर का निरीक्षण किया एवं प्राप्त आवेदनों के बारे में पूछताछ कर यथा शीघ्र शत प्रतिशत मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया। इस दरम्यान उन्होंने काउंटर से अनुपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी,पथ निर्माण विभाग,लघु सिंचाई विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण करने की बात कही।
डीएम ने निरीक्षण के क्रम में प्राप्त बिजली विभाग से सम्बंधित शिकायतों के आलोक में सम्बंधित विभाग को बिल सुधारने के लिए विशेष शिविर लगाने का आदेश दिया। गर्मी के मौसम में संभावित चमकी बुखार एवं लू से बचाव को लेकर स्वाथ्य विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। डीएम ने गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत को देखते हुए पीएचईडी एवं पंचायती राज विभाग को हर हाल में पानी की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
मौके पर डीएम यशपाल मीणा के अलावे एडीएम उज्ज्वल कुमार सिंह,सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंशु कुमारी, बीडीओ सुनील कुमार चाँद,सीओ अंजली कुमारी समेत जिला एवं प्रखण्ड के तमाम वरीय अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में चार गांव के ग्रामीणों ने डीएम से लगाई पथ निर्माण की गुहार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड के सुदूरवर्ती महुडर पंचायत की अनुसूचित जाति/जनजाति बाहुल्य दनियाँ,रानीगदर,झरनवां एवं करमाटांड़ गांव आजादी के 75 साल बाद भी एक अदद पक्की सड़क की बाट जोहने को मजबूर है.आज तक इस इलाके में सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पाया है। जिससे इन इलाके के लोग आज भी परेशानियों का सामना करने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसे में गुरुवार को इन चारों गांव के ग्रामीणों ने डीएम के आदेश पर गुरुवार को लगने वाले जनता दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज करा डीएम से सड़क निर्माण करवाने की गुहार लगाई।
ग्रामीणों का कहना है कि सोखोदेवरा आश्रम से झारखंड की सीमा से सटे इन चारों गाँव तक जाने के लिए सड़क निर्माण कार्य का टेंडर 2018 में ही हो गया था। टेंडर के बाद सड़क निर्माण कार्य भी शुरू किया गया। परन्तु कतिपय कारणों से फिर सड़क निर्माण कार्य बाधित हो गया। जिसके कारण समस्या जस की तस बरकरार है। ग्रामीणों ने डीएम से जल्द से जल्द पुनः पथ निर्माण कार्य आरंभ कराने की मांग की।
खेल महोत्सव के तीसरे दिन बच्चों ने दिखाया दम
नवादा : फ्रन्टलाइन पब्लिक स्कूल आनंद नगर, चातर ,नवादा में खेल महोत्सव के तीसरे दिन बच्चों के बीच खेलकूद की काफी उत्साह देखी जा रही है। बैलून रेस के लड़कों की टीम का खेल अति रोमांचक रहा जिसमें प्रथम स्थान अंकुश कुमार को मिला जो यू एफ का छात्र है.द्वितीय स्थान यू एफ के मोनू कुमार एवं तृतीय स्थान नर्सरी का नित्यम कुमार को मिला।
बैलून रेस के लड़कियों की टीम में यू एफ की सोनाक्षी कुमारी को प्रथम स्थान मिला. दूसरे स्थान पर नर्सरी की अदिति कुमारी और तृतीय स्थान पर नर्सरी के पुष्पांजलि कुमारी को विजेता घोषित किया गया। लड़कों के बीच कबड्डी की प्रतियोगिता की गई जिसमें बोस टीम को विजेता घोषित किया गया। जिसके सदस्य गौतम, अमरदीप, अंकित, हुसैन, विशाल कुमार ,अंकुश, ऋषभ और आर्यन थे।
लड़कियों के बीच लम्बी कूद की प्रतियोगिता में कुमारी अंकिता को प्रथम, प्रियंका कुमारी को द्वितीय और चेतना कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लड़कों के किंग्स टीम और लीजेंड टीम के बीच हुई जिसमें किंग्स टीम को विजेता घोषित किया गया। वॉलीबॉल की लड़कियों की प्रतियोगिता कलाम टीम और लीजेंड टीम के बीच हुई जिसमें कलाम टीम को विजेता घोषित किया गया। इस प्रकार क्रिकेट में लड़कों की प्रतियोगिता किंग्स टीम और लीजैंड टीम के बीच हुई जिसमें किंग्स टीम 10 ओवर में 163 रन बनाकर विजयी घोषित किया गया और मैन ऑफ द मैच नन्दु को घोषित किया गया।
खेल महोत्सव का दारोमदार सभी खेल प्रेमी शिक्षकों में आशुतोष कुमार, सत्यांशु पांडे, विमलेश कुमार, राजेश कुमार, चाहत, अदिति, रितु, सोनम, शबनम, विश्वभूषण, टुनटुन कुमार, नवदीप सिन्हा, रविंद्र कुमार, श्री राम सर, विद्यासागर, आकांक्षा, अफीफा, भोला प्रसाद सिंह, आदि शिक्षकों पर है।
खेल महोत्सव की सफलता के तीसरे दिन पर विद्यालय के चेयरमैन प्रो0 बिजय कुमार ने काफी खुशी जताई और कहा कि बच्चों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देने पर बच्चों का विकास बड़ी तेजी से होता है। उनके बीच आत्मीयता बढ़ती है। मेलजोल का भाव बढ़ता है। निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है। बच्चों के बीच समानता एवं समग्रता के साथ राष्ट्रीयता की भावना पनपती है।
1 लाख 17 हजार 99 रूपये की हुई वसूली
नवादा : जिले के नारदीगंज बिजली बिल जमा करने के लिए गुरुवार को शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन नारदीगंज पावरग्रिड में किया गया। आयोजित शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांवों के 32 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल सुधारने के लिए आवेदन जमा किया। जिसमें 31 उपभोक्ताओं का मामला ऑन स्पोर्ट समाधान किया गया, वही उपभोक्ताओं ने 1 लाख 17 हजार 99 रुपये बिजली जमा किया।
मौके पर बिजली विभाग के रजौली एसडीओ राहुल कुमार,जेई प्रमोद कुमार,जेएलएम अनन्त कुमार,बिपिन कुमार मौजूद रहें।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर अपराधियों की गिरफ्तारी मांग
नवादा : जिले के नारदीगंज मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड भाजपा कार्यालय नारदीगंज में किया गया। अध्यक्षता मंडल भाजपा अध्यक्ष विपिन कुमार ने किया। बैठक में भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद कृष्णदेव सिंह उर्फ सुकन सिंह के ऊपर हुए जानलेवा हमले की निंदा की गई। साथ ही उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।
सनद रहे कि पूर्व जिला पार्षद कृष्णदेव सिंह के ऊपर 22 मार्च को थाना क्षेत्र के पंडपा गांव में जानलेवा हमला हुआ था। जिसमें वे बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। जिसका कांड संख्या 79/2022 दर्ज हुआ था। कुछ दिन पूर्व श्री सिंह हाइड्रोसिल का ऑपरेशन करवाए थे।घटना के दिन उसी का जांच करवाने बिहार शरीफ जा रहे थे। जाने के क्रम में पंडपा गांव के पास अपराधियों ने मारपीट कर 30000 हजार रुपए नगद,सोने का चैन और मोटरसाइकिल छीन लिया था।