बढ़ती गर्मी को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन विभागों को सचेत रहने का आग्रह
पटना : मार्च महीने में ही मई-जून जैसी तपिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने स्कूल, हॉस्पिटल और अग्निशमन को विशेष तौर पर अलर्ट जारी किया है।
आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी विभागों को भेजे गए पत्र में कहा है कि वे अपने-अपने स्तर से संभावित भीषण गर्मी और लू से निपटने की तैयारी कर लें। अग्निशमन निदेशालय को कहा गया है कि गर्मी में अगलगी की घटना में वृद्धि हो सकती है, इसे लेकर भी तैयार रहें। आपदा प्रबंधन विभाग ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचईडी, पशुपालन, ग्रामीण विकास विभाग समेत वैसे अन्य विभाग जो जनहित से सीधे जुड़े होते हैं, उन्हें अलर्ट किया गया है।
वहीं, पेयजल संकट से निपटने के लिए जरूरी कार्रवाई करने की बात कही गई है। अस्पतालों को तैयार रहने के लिए कहा गया है, इसके अलावा स्कूल प्रबंधन से कहा गया है कि मौसम को देखते हुए समय में संशोधन की आवश्यकता पड़ सकती है।
गौरतलब है कि इस बार मार्च महीने में ही हीट वेब चल रही है, वैसे मौसम विभाग को भी यह अपेक्षा नहीं थी कि इतनी जल्दी गर्मी इस कद्र लोगों को प्रभावित करेगा। मार्च में ही न्यूनतम 18 से 20 और अधिकतम 36 से 38 डिग्री तापमान दर्ज किया जा रहा है।