Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending उत्तर प्रदेश देश-विदेश

अखिलेश और आजम खान ने सांसदी छोड़ी, यूपी पर करेंगे फोकस

नयी दिल्ली/लखनऊ : समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा नेता आजम खान ने आज लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अखिलेश और आजम दोनों हालिया चुनाव में विधायक चुने गए हैं। माना जा रहा कि अब दोनों सपा नेता यूपी की राजनीति पर अपना पूरा ध्यान फोकस करना चाहते हैं। विधानसभा चुनाव में अखिलेश करहल से तो आजम खान रामपुर सीट से विधायक बने हैं।

लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा

मंगलवार की दोपहर अखिलेश यादव ने लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला से मिलकर उन्‍हें अपना इस्‍तीफा सौंपा। उनके साथ पार्टी नेता रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे। अखिलेश और आजम क्रमश: आजमगढ़ तथा रामपुर संसदीय सीट से सांसद बने थे। इसके चलते दोनों पर यूपी से दूरी बनाने का आरोप कार्यकर्ता के साथ ही विरोधी भी लगते रहे। शायद अब अखिलेश ने अपनी रणनीति बदलते हुए दिल्ली की राजनीति करने की बजाय यूपी की राजनीति पर ही फोकस करना मुनासिब समझा हो।

दूसरी तरफ रामपुर और आजमगढ़ सपा के लिए चुनावों के लिहाज से सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है। अखिलेश को विधानसभा या लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर जीत का पूरा भरोसा है। साथ ही वे यूपी में रहकर अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटना चाह रहे हैं।