जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित आंगनवाड़ी केंद्र में नल का जल की होगी उपलब्धता
मधुबनी : बच्चे देश के भविष्य होते हैं और उनका स्वस्थ होना देश के स्वस्थ भविष्य के लिए जरूरी है। कोविड महामारी ने हमें यह सिखा दिया है कि हमारे लिए अच्छा भोजन और स्वच्छ पानी कितना जरूरी है। बच्चों के लिए शुद्ध जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आईसीडीएस के निदेशक ने पत्र जारी कर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया है कि वे सभी ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र तक नल के पानी का कनेक्शन पहुंचाएं और इस कार्य को प्राथमिकता दें।
जारी पत्र में बताया गया है कि जिला परियोजना अंतर्गत नल का जल से आच्छादित केंद्रों का सत्यापन करते हुए नल का जल विहीन आंगनवाड़ी केंद्रों में प्राथमिकता के आधार पर इसकी शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए तथा आईसीडीएस के आंगन एप्प अंतर्गत एनआईसी के द्वारा निर्धारित मेन्यू में 3 दिनों के भीतर अपने परियोजना जिला से संबंधित आवश्यक सूचनाओं की प्रविष्टि करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
क्या है आंगन एप्स
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती शोभा सिन्हा ने बताया समाज कल्याण विभाग द्वारा आंगनबाडी केंद्रों के संचालन में पारदर्शिता लाने के लिए कई प्रकार के इंतजाम किए जा रहे हैं। मेन्यू के अनुसार पोषाहार वितरण के साथ ही संसाधनों की उपलब्धता तथा बच्चों की उपस्थिति की सीधी पड़ताल के लिए महत्वाकांक्षी आंगन एप को लांच किया गया है। इस एप के जरिए सीडीपीओं व महिला पर्यवेक्षिका बच्चों की उपस्थिति एवं संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को उपलब्ध कराती हैं।
सीडीपीओं एवं पर्यवेक्षिका केंद्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों के साथ सेल्फी लेकर आंगन एप पर अपलोड करना होता है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्हें केंद्र की बोर्ड के साथ भी सेल्फी लेते हुए फोटो को अपलोड करना है। इस कार्य को घर बैठे करना संभव नहीं है इसलिए समाज कल्याण विभाग द्वारा रियल टाईम मॉनीटरिग सिस्टम को दुरूस्त करने के लिए इस एप को लांच किया गया है।
सीडीपीओं को कम से कम चार फोटों भेजने का प्रावधान किया गया है। जिले मे 4768 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन पारदर्शिता के साथ करने के लिए आंगन एप की जानकारी सभी सीडीपीओं व एलएस को दिया गया है। सभी को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया गया है. इसी के जरीए विभागीय नियमों का अनुपालन किया जाना है। इस एप्लीकेशन के उपयोग से निरीक्षण प्रतिवेदन शीघ्र भेजा जा सकता है।
आंगन एप्लीकेशन ऑफ लाइन मोड में भी काम करने में सक्षम है. उक्त मोबाइल पर आंगन एप्स अपलोड किया गया है। केंद्र पर जाकर मोबाइल में मौजूद आंगन एप्स का निरीक्षण प्रतिवेदन खोलना है। इस निरीक्षण प्रतिवेदन में केंद्र खुला है या नहीं, अगर आंगनबाड़ी केंद्र खुला है तो उक्त केंद्र में कितने बच्चें नामांकित है और कितने बच्चे उपस्थित है। साथ ही साथ मीनू के अनुसार भोजन बना है या नहीं। केंद्र द्वारा दी जा रही सेवाओं का स्तर क्या है।
पोषण अभियान के जिला समन्वयक स्मित प्रतिक सिन्हा ने बताया मेन्यू के अनुसार पोषाहार वितरण के साथ ही संसाधनों की उपलब्धता तथा बच्चों की उपस्थिति की सीधी पड़ताल के लिए महत्वाकांक्षी आंगन एप को लांच किया गया है। इस एप के जरिए सीडीपीओं व महिला पर्यवेक्षिका बच्चों की उपस्थिति एवं संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को उपलब्ध कराएगी।
अवर निबंधन पदाधिकारी के भ्रष्ट रवैये के खिलाफ भाकपा-माले ने उठायी आवाज, आरटीआई डाल एसडीएम से करवाई की मांग
मधुबनी : जिले के जयनगर अवर निबंधन पदाधिकारी जयनगर के द्वारा अपने भ्रष्ट व्यवस्था स्थापित करने के ख्याल से सरकार के द्वारा निर्धारित भूमि निबंधन शुल्क से 10% अधिक शुल्क लेकर भूमि निबंधन करवाने वाले व्यक्तियों को निबंधन रद्द करने की धमकी देकर निबंधन मुद्रांक अधिनियम को दुरुपयोग कर अपराध करने तथा आम लोगों को साथ आर्थिक दोहन को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर से पूर्व में 22 दिसंबर 2021 एवं 10 जनवरी 2022 को आवेदन के माध्यम से शिकायत किया गया था।
लेकिन, अभी तक कारवाई नहीं होने तथा अवैध वसूली निबंधन पदाधिकारी जयनगर के द्वारा जारी रहने की निंदा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को दिए गए शिकायत पत्र पर गठन की गई जांच कमिटी की सदस्यों का नाम पद तथा रिपोर्ट व की गई कार्रवाई के प्रमाणित छाया प्रति सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना उपलब्ध कराने की मांग किया गया है।
11वां राज्य सम्मेलन जाने वाले मधुबनी जिला के प्रतिनिधियों की हुई बैठक
मधुबनी : भाकपा-माले,मधुबनी से गया राज्य सम्मेलन के लिए मधुबनी जिला से चुने गए 16 प्रतिनिधियों की बैठक मालेनगर लहेरियागंज में आयोजित किया गया।
बैठक को भाकपा-माले के बिहार राज्य स्थायी समिति के सदस्य सह दरभंगा जिला माले सचिव बैद्यनाथ यादव, मधुबनी जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण, श्याम पंडित, भूषण सिंह, मदन चंद्र झा, बिशंम्भर कामत, योगनाथ मंडल, योगेन्द्र यादव, राम बिनय पासवान, राम अशीष राम, महेश्वर पासवान वगैरह ने संबोधित किया।सभी ने राज्य सम्मेलन को सफल बनाने की बात कही।
बिहार विधान परिषद निर्वाचन के लिए पर्यवेक्षक ने बैठक को किया संबोधित
मधुबनी : धर्मेंद्र सिंह, भा.प्र.से. पर्यवेक्षक, 22 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र, मधुबनी की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधान परिषद निर्वाचन 2022 के सफल आयोजन हेतु गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत हुई।
बताते चलें कि इस बैठक में पर्यवेक्षक द्वारा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन, 2022 के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में आयोजित किए जाने को लेकर गठित कोषांगों जैसे कार्मिक कोषांग, नाम निर्देशन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, परिवहन कोषांग, सामग्री सह मतपेटिका कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, मतपत्र कोषांग, बज्रगृह सह मतगणना कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, निर्वाचन कोषांग, नियंत्रण कक्ष कोषांग एवं मीडिया कोषांग से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई।
पर्यवेक्षक ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन संबंधी सभी प्रोटोकॉल का नियमानुकूल अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आचार संहिता के संबंध में आवश्यक चर्चाएं की और कहा कि 22 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र, मधुबनी के निर्वाचन कार्य में किसी भी शिकायत की स्थिति में उनसे सीधे उनके मोबाइल नंबर 9939596554 पर सूचित किया जा सकता है। उनके द्वारा सी 3 प्रपत्र के अनुरूप किसी प्रत्याशी के विरुद्ध वाद दायर रहने की जानकारी समाचारपत्रों में प्रकशित किए जाने के संबंध में भी चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त पर्यवेक्षक के द्वारा मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था, मतदान कर्मियों एवं मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण के संबंध में भी कई निर्देश दिए गए हैं।
बैठक के दौरान अमित कुमार, भा.प्र.से. जिला पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी, 22 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र, मधुबनी द्वारा बिहार विधान परिषद निर्वाचन के दौरान चाक चौबंद विधि व्यवस्था कायम रखने और निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के सफल आयोजन हेतु व्यापक तैयारियों की जानकारियां साझा की गई।
उक्त बैठक में विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, किशोर कुमार, स्थापना उप समाहर्ता, मधुबनी, शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क, पदाधिकारी, मधुबनी, विवेक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी के साथ साथ सभी संबंधित कोषांगों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों को बिहार दिवस समारोह में भाग लेने हेतु किया रवाना
मधुबनी : जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा बिहार दिवस 2022 के अवसर पर पटना में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जिले के स्कूली बच्चों के बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
बताते चलें कि जिला स्तरीय इस दल में बालक संवर्ग से कुल 15 एवं बालिका संवर्ग से कुल 15 बच्चों को इस आयोजन में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है। ये बच्चे क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सुगम संगीत प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं स्मार्ट क्लास से संबंधित गतिविधियों में शामिल होंगे।
इस अवसर पर प्रतिभागी स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम में तनाव मुक्त होकर भाग लें। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किसी प्रतियोगिता में शामिल होने से हमारी प्रतिभा और निखरती है। जिले को अपने दल से उम्मीदें हैं। सभी प्रतिभागी पूरी तन्मयता से अपनी अपनी विधा में भाग लें।
दल के साथ मीनाक्षी कुमारी तथा शिव नारायण मिश्र शिक्षक मंडल के रूप में साथ में हैं। मौके पर विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, नसीम अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर महिलाओं को आरक्षण दिया गया : शीला मण्डल
मधुबनी : जिले के जयनगर किसान भवन के सभा कक्ष में एनडीए के समर्थित एमएलसी प्रत्यासी बिनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों के सम्मान में आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष किशुनदेव सहनी एवं मंच संचालन जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष राज कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
इस मौके पर बिनोद कुमार सिंह के द्वारा जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, दोपट्टा एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव के द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनडीए के शासन काल मे कई देश बिहार मिथिलांचल में विकास कार्य हुआ हैं, जो निरन्तर जारी हैं।
वहीं, बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मण्डल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों आम नागरिकों को हक़ सम्मान दिलाने का कार्य किया। महिलाओं को क्रंतिकारी आरक्षण दिया गया, जो आज भी इसका प्रमाण हैं की इस सभा मे महिलाएं जनप्रतिनिधियों के रूप में पद पर शोभायमान हैं। हम सभी का समेत समाज का का मान सम्मान और शोभा बढ़ा रही हैं। वहीं, भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि केंद्र और राज्य एनडीए की सरकार साथ मे कदम से कदम मिलाकर सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों कई विकास कार्य किया है और कर रही हैं।
वहीं, एमएलसी प्रत्यासी बिनोद कुमार सिंह के द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पूर्व में भी विधान पार्षद रहा और जनप्रतिनिधियों के हक दिलाने का कार्य और जनसमस्याओं को दूर कर विकास कार्यों को किया। क्योंकि आप सभी जनप्रतिनिधियों के स्नेह प्रेम और आशीर्वाद स्वरूप मत से जीत कर आता हूँ, तो जनप्रतिनिधियों की सम्मान और हक दिलाने आपकी बातों समस्याओं मानदेय बढ़ाने और जनसमस्याओं को दूर करने हेतू सरकार के समक्ष और सदन में आवाज बुलंद कर रखूंगा यह मेरा कर्म और धर्म भी होगा।
क्षेत्र के लिए विकास कार्यो को करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। समाज की सेवा कर बिना भेदभाव किये सबका सुझाव और साथ लेकर जन समस्याओं का निदान करने का सदैव प्रयासरत रहूंगा। आप सभी के सहयोग और साथ कदम से कदम मिला कर विकास करूंगा। योजनाओं का लाभ सभी जन जन तक पहुँचे बिचौलियों भ्र्ष्टाचार से मुक्त करूंगा, यह मेरा लक्ष्य होगा। आप सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करता हूँ कि अपना मत देकर विजय बना कर सेवक के रूप में सेवा करने का मौका दे, मुझे सदन तक पहुचायें।
इस मौके पर नगर पंचायत ज के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, उप मुख्य पार्षद दुर्गा देवी, जयनगर बस्ती पंचायत मुखिया ममता सिंह, सरोज देवी, राम दास हाजरा, पूर्व प्रमुख सचिन सिंह, पूर्व उपप्रमुख मिथलेश पासवान, राजकुमार सिंह, उद्धव कुंवर, अमरेश झा, विनय सिंह, शिव शंकर ठाकुर, पंकज सिंह राठौड़, अरविंद तिवारी, अरुण कुशवाहा, राम बाबू कामत, सन्तोष साह, रणजीत गुप्ता, विकास चंद्र, सरोज गोहीवार, प्रदीप पासवान, राजेश गुप्ता, शम्भू गुप्ता, रंजीत गुप्ता समेत कई एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गोपाल ज्वेलर्स में हथियार के बल पर लूट, दो बाइक पर चार की संख्या मे अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ में स्थित गोपाल ज्वेलर्स में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। गोपाल ज्वेलर्स के मालिक हरि गोपाल साह ने बताया कि वे चाय पीने चले गए थे। दुकान खुला था, और तिजोरी बंद था। इसी बीच दो बाइक पर चार की संख्या में हथियार से लैश अपराधी पहुंच गए। दो अपराधी अंदर प्रवेश कर गया। वहीं दो बगल के दुकान में तीन चार लोगों को बंदूक का भय दिखाकर बंधक बनाये हुआ था। अंदर प्रवेश किए अपराधी ने बंदूक की नोक पर स्टाफ को रख दुकान में रखे हुए चार झोला, जिसमें चांदी थे, लेकर कमतौल की ओर भाग निकला।
इस बाबत स्वर्ण व्यवसायी ने बताया कि दुकान में चार झोला में करीब पांच किलो चांदी था। इधर, घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई, जहां पु.नि. सह थानाध्यक्ष सीता राम प्रसाद, एडिशनल इंचार्ज मृत्युंजय कुमार कमतौल थानाध्यक्ष को सूचित कर नाकेबंदी करने की बात कही। पु.नि. सह थानाध्यक्ष ने बताया कि बसैठ से घटना की सूचना मिलते ही कमतौल थाना को अर्ल्ट कर दिया गया था।
कमतौल थाना द्वारा बीसबिघिया के पास मुख्य सड़क पर वाहन और खटिया रखकर नाकेबंदी कर दी गई, जहां काले रंग की पल्सर बाइक खटिया में जा टकरायी। जब तक पुलिस अपराधी को पकड़ पाती, तब तक अपराधी बीसबिघिया बगीचे के रास्ते भाग निकलें। वहीं, थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि एक काले रंग की पलसर बाइक और एक चांदी से भरा हुआ झोला बरामद किया गया है, अनुसंधान और कार्रवाई जारी है।
सुमन कुमार महासेठ ने जनप्रतिनिधियों के किया सम्मान, कहा प्रथम वरीयता का वोट हमें दें
मधुबनी : जिला के बासोपट्टी प्रखंड के गिरिजा पैलेस में निवर्तमान विधान पार्षद सह वर्तमान विधान पार्षद उम्मीदवार स्थानीय निकाय चुनाव के सुमन कुमार महासेठ द्वारा बासोपट्टी प्रखंड के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्रवेश ठाकुर के द्वारा किया गया।
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए सुमन कुमार महासेठ ने कहा कि आप लोगों ने अभी तक तीन बार अपना मत देकर विधान पार्षद का चुनाव किया। आप लोग अच्छी तरह जानते हैं कि कौन से जनप्रतिनिधि आपके समस्या के हर समय आपके साथ खड़े रहें। उन्होंने कहा कि 2015 से 2021 के कार्यकाल में जनप्रतिनिधियों के लिए सदन मे आपकी बात अपने माध्यम से मजबूती से रखा। चाहे जनप्रतिनिधियों के मानदेय को बात हो या उनके अधिकारों की, हमेशा सदन में आवाज उठाने का काम किया हूँ।
पूरे मधुबनी जिला में जब भी कोई जनप्रतिनिधियों या आम जनता ने अपनी समस्या को लेकर मेरे पास आये, तो बिना समय गवाए मैंने यथासंभव सबका समाधान किया। साथ ही जब भी आपलोगों ने मुखे मुझे किसी भी मौके पर खोजा है, तब-तब मैं आपलोगों के बीच उपलब्ध रहा हूँ। इस मौके पर सैकड़ों समर्थक के साथ कई दर्जन कर्तकर्ता मौजूद रहे। वहीं, इस मौके पर सैकड़ों जनप्रतिनिधियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला एवं दोपट्टा से सम्मानित भी किया गया।
सुमित कुमार की रिपोर्ट