Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश वायरल

एयरपोर्ट पर IPS की ‘मटर स्मगलिंग’! ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा वाकया

नयी दिल्ली : भारतीय पुलिस सेवा के एक आईपीएस अधिकारी की एक तस्वीर आज सोशल मीडिया पर जबर्दस्त वायरल हो रही है। इस IPS के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर मजेदार वाकया पेश आया। उसने बाद में ट्विटर पर इसकी तस्वीर शेयर की और उसके साथ एक कैप्शन भी लिखा। शीघ्र ही उनकी यह तस्वीर और ​ट्वीट ट्विटर पर धूम मचाने लगी। आज गुरुवार को भी यह टॉप ट्रेंड में रहा।

कई अफसरों व आम लोगों ने दिये रिएक्शन

अपनी तस्वीर और ट्वीट में आईपीएस अरुण बोथरा लिखा कि—जयपुर एयरपोर्ट के सिक्योरिटी स्टाफ ने मुझ से मेरा हैंडबैग खोलने को कहा। जब उन्होंने बैग खोल तो उसमें मटर ही मटर भरा हुआ था। इसके बाद उनकी यह फोटो और ट्वीट चर्चा का विषय बन गई। यूजर भी तरह—तरह की कमेंट कर रहे हैं। एक आईएफएस अफसर ने तो मजाक में यह लिखा कि ‘मटर स्मग्लिंग कर रहे थे IPS।

ओडिसा कैडर के आईपीएस हैं अरुण बोथरा

इस आईपीएस की तस्वीर को अबतक 50 हजार से ऊपर लाइक्स और ढाई हजार से ज्यादा रीट्वीट्स तथा कमेंट्स मिल चुके हैं। लोग रिट्वीट में आईपीएस से सवाल भी पूछ रहे हैं कि कहीं सफर के दौरान इतनी सारी मटर लेकर कोई चलता है? वहीं एक आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने लिखा कि जब में पिछली बार घर से लौट रहा था तो मुझे एयरपोर्ट पर इंडिगो वालों को ‘लौकी’ और ‘बैगन’ के लिए 2 हजार रुपये देने पड़े थे।अरूण बोथरा ओडिसा कैडर के आईपीएस हैं तथा वे राजस्थान में जयपुर के रहने वाले हैं!