Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

अब राजनीति में गिल्लियां बिखेरेंगे टर्बनेटर हरभजन, AAP ने बनाया राज्यसभा कैंडिडेट

नयी दिल्ली : मशहूर भरतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की राजनीति में इंट्री हो गई है। टर्बनेटर के नाम से विख्यात इस भारतीय क्रिकेटर को अरविंद केजरीवाल ने पंजाब से आम आदमी पार्टी से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। माना यह भी जा रहा है कि हरभजन को पंजाब में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान भी सौंपने की तैयारी है।

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की भी थामेंगे कमान

चुनाव प्रचार के दौरान भगवंत मान ने भी कहा था कि वे अपनी सरकार के दौरान खेलकूद को बढ़ावा देने पर फोकस करेंगे। इसी के तहत जालंधर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोली जा रही है। हरभजन को आप का राज्यसभा प्रत्याशी बनाया जाना इसी नजरिये के तहत उठाया गया कदम है।

बताया जाता है कि इस महीने के बाद आम आदमी पार्टी को पंजाब से राज्यसभा की पांच सीटें मिलने वाली हैं। हरभजन को सीएम भगवंत मान का काफी करीबी माना जाता है। पार्टी की राज्यसभा की पांचों सीटों के लिए जो लिस्ट बनाई गई है उसमें हरभजन सिंह का नाम सबसे ऊपर है।