पटना मेट्रो परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए 262.50 करोड़

0

5520.93 करोड़ जापान इंटरनेशनल एजेंसी से शीघ्र ऋण करार करने का अनुरोध

पटना : राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि पटना मेट्रो रेल परियोजना की वास्तविक और वित्तीय प्रगति क्रमश 1.6% और 2.79% है तथा फरवरी 22 तक 615.72 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं।

मंत्री ने बताया कि परियोजना की स्वीकृत लागत 13365.77 करोड़ रुपये है जिसमें केंद्र की हिस्सेदारी 1840.31 करोड़ है जिसमें अभी तक केंद्र सरकार द्वारा 262.50 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं।

swatva

राज्य सरकार की हिस्सेदारी 5908.17 करोड़ है, जिसमें 1070.59 करोड़ निर्गत किए जा चुके हैं। राज्य सरकार ने 4.32 हेक्टेयर भूमि में से 4.26 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध करा दी है। इस परियोजना के लिए 5520.9 करोड़ ऋण हेतु जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी को ऋण करार हेतु शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया गया है। केंद्र और राज्य सरकार से प्राप्त कुल 1070.59 करोड़ में से अभी तक 615.72 करोड़ खर्च किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here