– गुणवत्ता के साथ समय से रिपोर्ट उपलब्ध कराने पर रहेगा जोर
नवादा : गुणवत्ता के साथ समय से रिपोर्ट उपलब्ध कराने में डॉ० प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर कारगर साबित होगा। उक्त बातें डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर के उद्घाटन करते हुए कहा गया। एमडी पैथोलॉजी और पीजीआई चंडीगढ़ से शिक्षा प्राप्त करने वाले डॉक्टर प्रभात रंजन के नेतृत्व में यह संस्थान आगे बढ़ेगा। सेंटर की शुरुआत डॉ प्रभात रंजन और प्रकृति चिकित्सा से जुड़े नारी शक्ति सम्मान पाने वाली डॉक्टर सौरव सुमन ने की।
डॉ प्रभात ने बताया कि पुरानी जेल रोड स्थित पैथोलॉजी सेंटर में हर प्रकार के जांच की व्यवस्था बनाई गई है। अब तक जिला में जिस प्रकार के पैथोलॉजी जांच की सुविधा नहीं थी उसका सैंपल लेकर क्वालिटी के साथ अगले सुबह उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मरीजों के इलाज में पैथोलॉजी जांच की अहम भूमिका है, रोग की सही पकड़ जांच के माध्यम से ही उभर कर आती है।
डॉ प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर का फ्रेंचाइजी जिला में गौतम कुमार को मिला है। संचालक गौतम कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में डेंटिस्ट डॉक्टर रमेश कुमार, एमडी बसंत प्रसाद सहित कई अन्य चिकित्सक और समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विशाल कुमार की रिपोर्ट