सीबीएसएसी ने 10वीं-12वीं की घोषित एग्जाम डेटशीट, देखें पूरी डेटशीट…

0

पटना : सीबीएससी (CBSE) 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा-2022 का एलान कर दिया गया है। जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि 10वीं और 12वीं की टर्म-2 की परीक्षा 26 अप्रैल से ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी। CBSE ने यह फ़ैसला विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ विचार-विमर्श और देश में COVID-19 के हालात को ध्यान में रखते हुए लिया है। वहीं, परीक्षा की डेटशीट भी जारी कर दी गई है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर प्रैक्टिकल एग्जाम और गाइडलाइंस को नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

10वीं 26 अप्रैल से 24 मई तक वहीं 12वीं की 26 अप्रैल से लेकर 15 जून तक

जारी डेटशीट में बताया गया है कि 10वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई तक होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से लेकर 15 जून तक होगी। मुख्य विषयों की परीक्षा दो घंटे की होगी। 10वीं और 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। जबकि कुछ परीक्षाएं 10:30 से 12 तक भी होंगी। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया जायेगा।

swatva

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here