Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

07 मार्च : मधुबनी की मुख्य खबरें

राजनगर के पारा मेडिकल संस्थान में एफपीएलएमआईएस का दो दिवसीय प्रशिक्षण सुरु

मधुबनी : जिले के राजनगर के पारा मेडिकल संस्थान में एफपीएलएमआईएस का दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार शुरू किया गया प्रशिक्षण जिले के भंडारपाल व प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक इनफॉरमेशन सिस्टम (एफपीएलएमआईएस) का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर केयर इंडिया व डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी ने दिया। प्रशिक्षण के दौरान सभी लोगों को परिवार नियोजन से संबंधित सामग्री को ऑनलाइन कैसे प्राप्त करना है, इसकी जानकारी दी गई। इंडेंट करने से लेकर रिसीव करने के तरीके प्रशिक्षण के दौरान बताए गए।

कंडोम, कॉपर टी, अंतरा आदि सामग्री को ऑनलाइन प्राप्त करने की जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी गई। सामग्री प्राप्त कर क्षेत्र में इसका प्रचार-प्रसार से लेकर वितरण करने तक के बारे में प्रशिक्षण के दौरान बताया गया। मौके पर जिला सामुदायिक उत्प्रेरक नवीन दास, केयर इंडिया के राजनगर के प्रखंड प्रबंधक प्रवीण कुमार समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे। प्रशिक्षण ले रहे भंडारपाल व प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सभी बारीकी को समझ कर क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम करने के लिए कहा। इन के माध्यम से प्रखंड के एएनएम को प्रशिक्षित किया जाएगा

परिवार नियोजन को लेकर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार भी करेंगी एएनएम

एएनएम के प्रशिक्षण हो जाने के बाद एएनएम अब परिवार नियोजन से संबंधित सामग्री को ऑनलाइन मंगवाकर उसे क्षेत्र में वितरण करने का काम करेंगी। साथ ही परिवार नियोजन से संबंधित सामग्री के इंडेंट से लेकर प्राप्त करने के तरीके और इसका क्षेत्र में किस तरह से प्रचार-प्रसार करना है, इसकी जानकारी वे अपने सहयोगी को भी देंगे। साथ ही सामग्री के वितरण के दौरान इसे लेकर लोगों को जागरूक करने का काम भी एएनएम करेंगी। लोगों को समझाएंगी कि इसके इस्तेमाल से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है।

तीन तरीके से प्राप्त कर सकेंगे परिवार नियोजन की सामग्री

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि परिवार नियोजन सामग्री को ऑनलाइन तीन तरीके से मंगाया जा सकता है। पहला मोबाइल ऐप के जरिये, दूसरा मोबाइल से मैसेज कर और तीसरा कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन मंगवा सकते हैं। एएनएम इसे मोबाइल एप और मैसेज के जरिये मंगा सकती हैं, जबकि स्टोर कीपर मैसेज और कंप्यूटर से ऑनलाइन इंडेंट कर भी मंगवा सकते हैं। पहले क्षेत्र के लोगों की जरूरतों के मुताबिक इंडेंट करेंगे। सामग्री आ जाने के बाद फिर उसका क्षेत्र के लोगों के बीच वितरण करेंगी।

परिवार नियोजन पर किया जा रहा फोकस

केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि जिले में परिवार नियोजन को लेकर लगातार फोकस किया जा रहा है। इसे लेकर परिवार नियोजन से संबंधित सामग्री के वितरण से लेकर समय-समय पर कैंप और मेला भी लगाया जाता है। जहां पर कि लोगों को परिवार नियोजन से होने वाले फायदे के बारे में बताया जाता है। साथ ही किस तरह से बच्चे की प्लानिंग करती है, इसकी जानकारी दी जाती है। दो बच्चे के बीच तीन साल का अंतराल और पहला बच्चा 20 साल से पहले नहीं हो, इस बारे में बताया जाता है।

4.0 मिशन इंद्रधनुष की हुई शुरुआत

मधुबनी : जिले में दो वर्ष से नीचे के सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए सोमवार को (प्रथम चक्र) से सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की शुरुआत डीडीसी विशाल राज ने मगरौनी शेख टोली मे किया. अभियान 1441 सत्र स्थलों पर चलाया जाएगा. जिसमे 17147 बच्चों को प्रतिरक्षित किया जाएगा तथा 2805 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया जाएगा अभियान के तहत जिला के सभी प्रखंडों में चयनित सत्र स्थलों पर गर्भवती महिलाओं एवं 2 वर्ष तक के बच्चों का विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाव को ले टीकाकरण किया जायेगा।

90 प्रतिशत आच्छादन की प्राप्ति को लेकर इस अभियान में शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मिजल्स, विटामिन ए, डीपीटी बूस्टर डोज, मिजल्स बूस्टर डोज और बूस्टर ओपीवी के टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा अभियान में गर्भवती को टेटनेस-डिप्थीरिया (टीडी) का टीका भी लगाया जाएगा।

डीडीसी ने कहा कि कोई भी शिशु छूटे नहीं इसकी योजना बनाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया पंचायत स्तर पर टीकाकरण समिति बनाने तथा पूर्व की रणनीति पर कार्य किया जाएगा। उन स्थलों की प्राथमिकता दी जाएगी जिन गांव तथा टोला में जहां नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं हुआ हो। कम आच्छादन वाले नियमित टीकाकरण सत्र तथा ऐसा टीकाकरण सत्र जहां विगत 6 माह में 2 या 2 बार से अधिक टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं किया गया हो। साथ ही ऐसा टीकाकरण सत्र जहां विगत एक वर्ष के अंदर काली खांसी, गलघोटू, खसरे का केस या आउटब्रेक पाया गया हो। इसके अतिरिक्त ईट भट्ठा, दियारा क्षेत्र ,मलिन बस्ती इत्यादि जहां पर स्वतंत्र रूप से टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं होता हो उन्हें प्राथमिकता सूची में अवश्य कवर करना सुनिश्चित करें।

मिशन इंद्रधनुष सात बीमारियों से बचाने में सहायक

मधुबनी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० एस.के. विश्वकर्मा ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष से बच्चों में होने वाली सात प्रमुख बीमारियों तपेदिक, पोलियोमाइलाइटिस, हेपेटाइटिस बी, डिप्थीरिया, पर्टुसिस, टेटनस और खसरा का खतरा कम होगा. बताया कि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि टीकों की संख्या 12 होती है. इसमें खसरा रूबेला, रोटावायरस, हिमोफिलस इन्फ्लूएंजा टाइप-बी और पोलियो के खिलाफ टीकों को शामिल करने के बाद इन टीकों की संख्या 12 हो गई है।

नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देना अभियान का उद्देश्य

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकरी डॉ. एस के मिश्रा ने बताया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में नियमित टीकाकरण की प्रक्रिया प्रभावित हुई है. इसमें सुधार के लिये विशेष प्रयास की जरूरत है. मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष चार के तहत जिला भर में पहले चक्र का अभियान सात मार्च से शुरू होगा. इसके बाद सात अप्रैल से दूसरा व सात मई से तीसरे व अंतिम चक्र के टीकाकरण अभियान का संचालन किया जायेगा. इस अभियान के तहत दो वर्ष उम्र तक के बच्चे व गर्भवती महिलाओं के शत- प्रतिशत टीकाकरण का प्रयास किया जायेगा।

तीन राउंड में आयोजित होगा साप्ताहिक नियमित टीकाकरण 

डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉक्टर आदर्श वर्गीज ने बताया, इंद्रधनुष अभियान के तहत तीन राउंड में साप्ताहिक नियमित टीकाकरण का जिले भर में आयोजन होगा। पहला राउंड 07 से 13 मार्च तक , दूसरा 04 से 10 अप्रैल तक एवं तीसरा राउंड का 02 से 08 मई तक आयोजन होगा। प्रत्येक राउंड में पूरे सप्ताह नियमित टीकाकरण का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई। ताकि सामुदायिक स्तर पर अधिकाधिक लोग लाभांवित हो सकें और अभियान का सफल संचालन सुनिश्चित हो सके।

पंडौल के अंचलाधिकारी यूक्रेन से लौटे छात्रों से मिले

मधुबनी : रूस और यूक्रेन युद्ध की विभीषिका के बीच भारत सरकार के सतत प्रयासों के कारण यूक्रेन में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की सकुशल घर वापसी हो रही है। इसी क्रम में मधुबनी ज़िले के पंडौल प्रखंड के छात्र-छात्रा भी अपने घर लौटे, तो माहौल बिल्कुल खुशनुमा हो गया।

डभारी के आशिफ इक़बाल, नरपतिनगर के अहमद अली, मोहन बढियाम के राशिद अशरफ इरफानी एवं भवानीपुर की सपना ठाकुर-ये सब छात्र-छात्रा जब अपने घर वापस आ गए हैं, तो परिजनों की चिन्ता दूर हुई है। इस बात की सूचना पंडौल के अंचलाधिकारी नन्दन कुमार को मिली, तो वे इन सभी विद्यार्थियों के घर पहुँचे और उनका हालचाल जाना। अंचलाधिकारी ने उनलोगों का अनुभव भी बड़े ध्यान से सुना और जिला प्रशासन की ओर से उनकी सुरक्षित घर वापसी पर अपनी शुभकामनाएं दी।

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ संगीत में झांकी का शुभारंभ हुआ

मधुबनी : जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महावीर मंदिर के केवान खेल मैदान के प्रांगण में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं संगीत में झांकी का आयोजन हुआ। इस मौके पर आज 201 कुमारी कन्याओं कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा की महा पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण गाजे बाजे के साथ कुमारी कन्याओं ने कलश भरा गया एवं नगर भवन करने के बाद पंडालों में उसे स्थापित किया गया।

आज से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ परम पूज्य श्री ओम प्रकाश शास्त्री जी महाराज के द्वारा विधिवत उद्घाटन के साथ अयोध्या का पाठ कथा एवं संगीत में झांकी का कार्यक्रम प्रतिदिन चलेगा एवं संतो के अमृतवाणी आस्वादन किया जाएगा, जिस में सुख शांति एवं मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होगा।

शास्त्री जी बताते हैं श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ से क्षेत्र में भक्ति का माहौल और सुख शांति समृद्धि के साथ-साथ विश्व कल्याण अर्थ के बाद से यज्ञ का शुभारंभ किया जाता है, जो पूर्वजों के द्वारा पूर्व काल में किया जा रहा था, उसका यह स्वरूप है। इस इस कार्यक्रम को समस्त ग्राम वासियों के द्वारा एवं निवेदक राम नारायण शर्मा के द्वारा आयोजन रखा गया है। इस मौके पर राम नारायण शर्मा, रामचंद्र भारती, दिलीप यादव, मनोज यादव, हितेश यादव, सुजीत पासवान, संजय कुमार, सिंटू शाह, सरवन कुमार, मुखिया पति नुनु दास, गंगाराम शर्मा एवं अन्य सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

कृषि समन्यवयक अभिषेक के मौत पर शोक की लहर कई गांव में पसरा सन्नाटा

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के भगौती गांव निवासी कृषि विभाग में कार्यरत अभिषेक कुमार के असामाजिक निधन पर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद ने किया। शोक सभा में मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई।

जानकारी के मुताबिक अभिषेक पटना से अपने घर आये ही थे, जिसके कुछ देर बाद उनके बेट में अचानक दर्द एवं बुखार चढ़ गया। जहां परिजनों के द्वारा उनको सिटी अस्पताल दरभंगा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही शोक की लहर फैल गई एवं आस पास के कई गांव में मातम छा गया। अभिषेक काफी सज्जन, गम्भीर एवं समाजसेवी परवर्ती के लोग थे एवं अविवाहित थे। इनके मौत की खबर सुन कर लोग अपने आँशु को नही रोक पाएं।

वही बिस्फी के पूर्व प्रमुख शीला देवी के भाई होने की बात बताई गई। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में कृषि पदाधिकारी प्रभारी मो० जुबेर, कृषि समन्वयक अमितेंद्र दास, रंधीर कुमार, माकपा नेता मनोज यादव, गुलाब यादव, बिजय कुमार यादव, राकेश यादव, कौशल किशोर , रामबाबू साह, मो० जुबेर अहमद, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विनोद कुमार यादव, सहायक प्रबंधक राहुल कुमार, किसान सलाहकार संघ बिस्फी के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार राम, मो० जलालुद्दीन, बिंदेश्वर झा, अरुण भारती, रामचंद्र शर्मा, बाबू साहेब राय, ज्ञान पासवान, शफीउल रहमान, कृषि ऑपरेटर अशोक पासवान, किशोर प्रसाद, बिंदेश्वर कुमार सहित कई लोगों ने शोक प्रकट किया है।

जन औषधि दिवस के मौके पर भाजपा ने आयोजित किया कार्यक्रम

मधुबनी : दिल्ली के विज्ञान भवन से डिजिटल माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश भर में 8000 जन औषधि केंद्र के कर्मियों स्वास्थ्य कर्मियों एवं आम जनमानस को संबोधित करते हुए जनमानस के लिए उपयोगी दवाओं की उपलब्धि और उपयोगिता पर लाइव भाषण के माध्यम से जनमानस को संबोधित किए। जन औषधि से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ और धन लाभ पर विस्तार से चर्चा किए। वहीं, इस कार्यक्रम को पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष के अध्यक्षता में जन औषधि केंद्रों अस्पतालों एवं आम जनमानस के बीच इस कार्यक्रम को लाइव प्रसारण करवाने का कार्य किया।

मधुबनी सदर अस्पताल के प्रांगण में भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा के अध्यक्षता में एवं स्वास्थ्य कर्मियों तथा भाजपा कार्यकर्ता के सहभागिता में इस कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से प्रसारित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत जिला अध्यक्ष शंकर झा ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन औषधि केंद्र स्थापित करने के पीछे जन परोपकारी जन सरोकार जैसे उपकारी उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया की एक गरीब का बेटा ही गरीब के लिए सार्थक बात सोच सकता है।

परिवार में जब कोई बीमार पड़ता है और महंगी दवाएं खरीदनी पड़ती है, तो लोगों का सपना चूर-चूर हो जाता है। परिवार के लिए बनाए गए परिवार के सभी कार्यक्रम स्थगित हो जाते हैं, और लोग रोगी को बचाने के लिए अपना सब कुछ बेच देने पर उतारू हो जाते हैं। इस क्रम में प्रधानमंत्री का जन औषधि केंद्र एक सहारा के रूप में उभरा है। जहां पर लोग सस्ती और उपयोगी दवाएं प्राप्त मरीज और परिजन धन और स्वास्थ्य दोनो बचा रहे है।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शंकर झा के अलावे झंझारपुर जिला प्रभारी जनमेजय सिंह, जिला महामंत्री संजीव कुमार बादल, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, जिला पार्षद विनोद प्रसाद, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, जिला कोषाध्यक्ष अरुण कांत झा, जिला मंत्री राधा देवी, भाजपा नेता मनोज चौधरी, जिला मंत्री प्रमोद सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय पांडे, विभूति नाथ झा, नगर मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार चौधरी, अरुण राय, जिला आईटी सेल सह संयोजक आदित्य झा, नागेंद्र राउत सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

एमएलसी चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रणनीती को लेकर कांग्रेस ने कि बैठक

मधुबनी : जिले के जयनगर में प्रखंड कांग्रेस कमेटी जयनगर के तत्वाधान में आगामी एमएलसी चुनाव पर मीटिंग आयोजित किया गया। यह मीटिंग प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र शाह की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में विधान परिषद चुनाव प्रत्याशी सुबोध कुमार मंडल के पक्ष में वोटरों को गोलबंद करने की रणनीति बनाई गई।

इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्री साह ने बताया कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है, और इस बार बिहार विधान परिषद चुनाव में विभिन्न सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा की जा चुकी है। अब समय आ गया है कि हम सभी लोग मिलकर हमारे प्रत्याशी सुबोध मंडल को जिताने का कार्य करेंगें।

इस बैठक में जयनगर प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र शाह, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुरंजन सिंह, मीना देवी, सुजीत यादव, आईटी सेल के सुरेंद्र कुमार महतो, मोहम्मद चांद, अरुण प्रधान, धनुष लाल महतो, मुकेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

वर्ग पांच एवं सात के छात्रों की शुरू हुई वार्षिक जांच

मधुबनी : जिला के खजौली प्रखंड में सोमवार को 106 प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ग पांच एवं आठ के छात्र-छात्राओं की वार्षिक जांच शुरु की गई। विभागीय निदेश के आदेश में जांच का कार्य शुरू किया गया।

बीआरपी हेमन्त कुमार ठाकुर ने बताया कि 10 मार्च 2022 तक वर्ग पांच एवं आठ के छात्र-छात्राओं का वार्षिक जांच होगा। सभी विद्यालयों में दो पालियों में वार्षिक जांच आयोजित की जा रही है। जांच का कार्य संबंधित छात्र-छात्राओं के अध्ययनरत विद्यालयों में ही हो रहा है। उन्होंने बताया कि जांच को लेकर प्रखंड के सभी विद्यालयों को प्रश्नपत्र हस्तगत करवा दिया गया है। निर्विघ्न जांच आयोजन की जवाबदेही संबंधित विद्यालय के विद्यालय प्रधान की है।

3450 बोतल शराब व 9 साईकिल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैम्प के एसएसबी जवानों ने 3450 बोतल शराब के साथ 9 साईकिल समेत एक तस्कर को गिरफ्तार कर हरलाखी पुलिस के हवाले कर दिया है, वहीं आठ अन्य तस्कर भागने में सफल हो गये।

इस बबात पिपरौन एसएसबी कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार ने बताया की रविवार को रात्रि गश्ती के क्रम में यह करवाई की गई है। सीमा स्तंभ संख्या 284/ 17 के समीप ड्यूटी की जा रही थी। इसी क्रम में नेपाल की ओर से 9 तस्कर अपने-अपने साइकिल पर शराब की बोरी बांधकर आ रहे थे, जहां एसएसबी के जवानों ने खदेड़कर एक तस्कर को पकड़ लिया। वही अन्य तस्कर साईकिल समेत शराब को छोड़ वापस नेपाल में भागने में सफल हो गये। गिरफ्तार किये गए एक तस्कर की पहचान नेपाल के धनुषा जिला के जटही गांव निवासी विनय कुमार यादव के रूप में बताया गया है।इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि एसएसबी से सुपुर्द तस्कर को जेल भेज दिया गया है।

शाखा प्रबंधक ने समझौता का लाभ उठाने हेतु 341 को भेजा नोटिस

मधुबनी : जिले के खजौली उत्तर बिहार ग्रामणी बैंक की खजौली शाखा द्वारा शाखा के 341 एनपीए खाताधारकों को नोटिस नोटिस भेजा गया है। शाखा द्वारा नोटिस के माध्यम से खाताधारकों को 12 मार्च, 2022 को मधुबनी में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होने तथा ली गई ऋण की राशि का ब्याज सहित भुगतान कर अपना खाता बन्द करवाने का आग्रह किया गया है।

इस बबात शाखा प्रबंधक रौशन कुमार झा ने खाताधारकों से आग्रह किया है कि ऋणी राष्ट्रीय लोक अदालत से पहले शाखा स्तर पर अपने बकाए राशि का भुगतान एक मुश्त समझौता के तहत करके अनापत्ति प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं। एकमुश्त समझौते में खाताधारकों को काफी छूट भी मिलेगी।

जनप्रतिनिधियों के मान सम्मान हक दिलाने एवं जनसमस्याओं को दूर कर क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता :- मो० मेराज आलम

मधुबनी : जिले में भी आगामी एमएलसी पद हेतू चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई हैं। प्रत्याशियों के द्वारा क्षेत्र में घूम घूम कर जनप्रतिनिधियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। इसी क्रम में आज जिले के जयनगर के एक निजी विवाह भवन के परिसर में निकाय प्राधिकार मधुबनी से विधान परिषद के महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार मोहम्मद मेराज आलम के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचाययती राज जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखण्ड अध्यक्ष राम प्रसाद यादव एवं मंच संचालन पूर्व विधायक सीताराम यादव के द्वारा किया गया। वहीं, मो० मेराज आलम के द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को पाग, दोपट्टा, फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

एमएलसी उम्मीदवार मो० मेराज आलम के द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी जनप्रतिनिधियों के स्नेह प्रेम और आशीर्वाद स्वरूप मत से जीत कर आता हूँ, तो जनप्रतिनिधियों की सम्मान हक दिलाने आपकी बातों समस्याओं मानदेय बढ़ाने और जनसमस्याओं को दूर करने हेतू सदन में आवाज बुलंद कर रखूंगा, यह मेरा कर्म और धर्म भी होगा। साथ ही क्षेत्र के लिए विकास कार्यो को करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

समाज की सेवा कर बिना भेदभाव किये सबका सुझाव और साथ लेकर जन समस्याओं का निदान करने का सदैव प्रायस्त रहूंगा। आप सभी के सहयोग और साथ कदम से कदम मिला कर विकास करूंगा। योजनाओं का लाभ सभी जन-जन तक पहुँचे बीचोलियों एवं भ्र्ष्टाचार से मुक्त करूंगा, यह मेरा लक्ष्य होगा। आप सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करता हूँ कि अपना मत देकर विजय बना कर सेवक के रूप में सेवा करने का मौका दे, मुझे सदन तक पहुचायें।

आयोजित सम्मान समारोह में राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदीप प्रभाकर, राज कुमार यादव, पूर्व प्रमुख सचिन सिंह, पूर्व उप प्रमुख मिथलेश पासवान, अमरेंद्र चौरसिया, भाकपा के अंचल मंत्री रामनारायण बनरैत, भाकपा माले के भूषण सिंह, माकपा के चंदेश्वर प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष विपिन गोहिवार, उप-प्रमुख बिनोद कुमार यादव, मुखिया रामदास हाजरा, सरोज देवी, सुविता देवी, सुरेंद्र सिंह, लाल बिहारी मंडल, मुखिया प्रतिनिधि समाज सेवी वीरेंद्र यादव, मुखिया महेश यादव, पूर्व मुखिया उमेश यादव, शागिर अहमद, जय नारायण यादव समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

वहीं, पूर्व विधायक सीताराम यादव ने अपने संबोधन में महागठबंधन की ओर से नगर निकाय के चुनाव में विधान परिषद सदस्य के राजद उम्मीदवार मेराज आलम की जिताने की अपील की गई। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय प्रखंड के जनप्रतिनिधि एवं महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राशन की सुविधा के लिए एक वर्ष से ब्लॉक का चक्कर लगा रही महिला

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड के चतरा गोबरौरा पंचायत की वार्ड 13, कुसमार गांव की एक महिला सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त राशन की सुविधा प्राप्त करने के लिए पिछले एक वर्ष से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही है, किंतु विभागीय स्तर पर उनके समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। सुविधा के अभाव में आर्थिक तंगहाली से जूझ रही महिला जैसे-तैसे राशन खरीद कर खुद एवं परिवार का जीवन बसर कर रही है।

वे कहती हैं कि जनवितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा पाश मशीन में उनका अंगूठा मैच नहीं करने की बात बताई जाती है। उनकी समस्या का समाधन न तो जनप्रतिनिधि के स्तर से न पदाधिकारी के स्तर से हो पा रही है। एक वर्ष से दौड़ते दौड़ते वे परेशान हो चुकी है और आर्थिक रूप से तंगहाल भी हो चुकी है।

यूक्रेन से मधुबनी लौटा मेडिकल का छात्र विवेक, बंकर में रहकर बचा रहा था अपनी जान

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के खौना पंचायत के योगेंद्र साह के पुत्र विवेक साह युक्रेन एवं रूस के युद्ध के बीच युक्रेन में फँसा हुआ था, लेकिन युक्रेन युद्ध के 10वें दिन अपने घर पहुँच चुका है।

बिहार के मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल क्षेत्र के बासोपट्टी प्रखंड के खौना पंचायत के वार्ड नंबर-3 निवासी योगेंद्र प्रसाद साह के पुत्र विवेक प्रसाद साह सकुशल घर वापस आ गया है। कुछ दिन पहले यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए थे, लेकिन यूक्रेन और रूस के बीच महासंग्राम युद्ध के कारण वहीं फंस गए थे।

बता दें कि छात्र यूक्रेन देश में यह पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन कुछ दिन पहले एक भारतीय छात्र की मौत सुनने के बाद उनके माता-पिता काफी चिंतित में थे। लेकिन आज यूक्रेन से योगेंद्र प्रसाद साह के पुत्र विवेक प्रसाद साह वापस घर लौट आया। जिसमें उनके माता-पिता और परिवार खुशी में है, लेकिन उनका कहना है कि बड़ी दुख की बात यह है कि अभी भी बहुत भारतीय छात्र यूक्रेन में भी फसा है। मैं सरकार से यही विनती करती हूं, कि जो भी भारतीय छात्र वहां है उन्हें लाने की कोशिश करें।

वहीं, मीडिया से बात करते हुए यूक्रेन से लौटे छात्र विवेक प्रसाद साह ने बताया कि मैं कभी बम-बारूद नहीं देखा था। पर मैं अपनी आंखों से वहां मिसाइल एवं बम बारूद बिल्डिंग एवं अन्यत्र गिरते हुए देखा हूं। यूक्रेन और रूस के बीच जो युद्ध चल रहा था, उस समय काफी डरे हू।

सुमित कुमार की रिपोर्ट